मप्र पुलिस में कार्यरत पदाधिकारियों के लिए कांग्रेस पार्टी ने किया एलान, अगर सत्ता में आए तो देंगें बहुत बड़ी सौगात
मध्यप्रदेश में चुनाव अंतिम समय पर हैं। जल्दी ही वोटिंग होने वाली है। बीजेपी ने अपना घोषणापत्र जारी करते हुए जनता को कई सौगातें देने का वादा किया है। लेकिन बीजेपी जो वर्तमान में सत्ता में काबिज है उसने वर्तमान में पुलिस विभाग में तैनात अधिकारियों और जवानों को कोई भी राहत या सौगात देने का काम नहीं किया है।
कांग्रेस ने किया पुलिस अधिकारियों के लिए एलान
कांग्रेस पार्टी के दिग्गज एवं मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पुलिस अधिकारियों को ऐलान करते हुए कहा है कि जब हमारी प्रदेश में सरकार थी तब पुलिस अधिकारियों को हफ्ते में एक छुट्टी दी जाती थी लेकिन जब बीजेपी सरकार सत्ता में आई तो उन्होंने पुलिस को एक दिवसीय मिलने वाले अवकाश पर रोक लगा दी ।
कांग्रेस सत्ता में आई तो देंगें अवकाश का लाभ
अगर कांग्रेस पार्टी पुनः सत्ता में आती है तो दिग्विजय सिंह ने एलान किया है कि हम पुलिस अधिकारियों और पुलिस जवानों को सप्ताह में एक अवकाश देने का काम सबसे पहले करेंगे।
- कक्षा 12 PCMB कृषि विज्ञान पेपर 11 दिसंबर 2023 अर्धवार्षिक एमपी🌟🌟🌟🌟
- कक्षा 12 Business Study पेपर 11 दिसंबर 2023 अर्धवार्षिक एमपी🌟🌟🌟🌟
- कक्षा 12 History पेपर 11 दिसंबर 2023 अर्धवार्षिक एमपी🌟🌟🌟🌟
- कक्षा 12 Chemistry पेपर 11 दिसंबर 2023 अर्धवार्षिक एमपी🌟🌟🌟🌟
- कक्षा 11 Chemistry पेपर 11 दिसंबर 2023 अर्धवार्षिक एमपी🌟🌟🌟
हालांकि कांग्रेस पार्टी और बीजेपी पार्टी दोनों ने ही अपने अपने संकल्प पत्र जारी किए हैं उनमें इस तरह के वादों का कहीं पर भी जिक्र नहीं किया है।