WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

MS Access DCA 1st Sem Open book exams 2022 full solutions

एमएस एक्सेस फुल पेपर सोल्युशन 2021 – ओपन बुक एग्जाम 2021

(अ) ऑथोराइजेशन और इन्टीमिटी मैनेजर (Authorisation and Integrity Manager)- यह इन्टीग्रिटी कन्स्ट्रेंट्स को चैक (correct) करता है, और जो भी यूजर डाटा एक्सेस करे, उसकी अथोरिटी (authority) को भी चैक करता है।

(ब) ट्रांजैक्शन मैनेजर (Transaction Manager)- यह इस बात को सुनिश्चित करता है, कि डाटाबेस बिल्कुल ठीक-ठाक (correct) अवस्था में हैं या नहीं। इसके लिये चाहे सिस्टम ही खराब क्यों न हो जाये। यह भी उसका ही दायित्व है कि सभी ट्रान्जैक्शन सही-सही एक्जीक्यूट (execute) हो जायें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

DCA 1st Semester Open Book Exams 2022 – Fundamental of computers solutions full paper

Makhanlal Chaturvedi Vishwavidhalaya DCA All Papera Download

(स) फाइल मैनेजर (File Manager) – फाइल मैनेजर डिस्क पर स्पेस एलोकेशन (space allocation) और डिस्क में स्टोर जानकारी को दर्शाने के लिये इस्तेमाल किये गये डाटा स्ट्रक्चर को व्यवस्थित करने का कार्य करता है।

(द) बफर मैनेजर (Buffer Manager)- यह स्टोरेज डिवाइस से मेन मैमोरी में डाटा ट्रासंमिट करने तथा मेन मैमोरी में कौन-सा डाटा स्टोर करना है, यह निर्णय लेता है। बफर मैनेजर DBMS का महत्वपूर्ण हिस्सा है, क्योंकि यह डाटाबेस को मेन मैमोरी से बड़े डाटाबेस को संभालने लायक बनाता है। स्टोरेज मैनेजर फिजीकल सिस्टम क्रियान्वयन (implementation) के हिस्से के रूप में कई डाटा स्ट्रक्चर को फॉलो(follow) करता है।

(i) डाटा फाइल्स (Data Files)-यह डाटा को स्टोर करती है।

(ii) डाटा डिक्शनरी (Data Dictionary)- यह डाटाबेस स्ट्रक्चर के बारे में डाटा स्टोर करती है, अर्थात् मेटाडाटा स्टोर रहता है। –

(ii) इनडायसेस (Indices)- यह उन डाटा आइटम को तेजी से एक्सेस करने में मदद करती है, जिसमें कोई महत्वपूर्ण वैल्यूज होती हैं।

(iv) क्वैरी प्रोसेसर. (Query Processor)- क्वैरी प्रोसेसर का उपयोग यूजर द्वारा दी गई क्वैरी को समझने और उन्हें श्रृंखलाबद्ध ऑपरेशन (operation) में बदलने में किया जाता है। Query processor डाटा डिक्शनरी का उपयोग database के निश्चित भाग के structure को ढूँढ़ने में करता है, तथा इस जानकारी का प्रयोग query को बदलने तथा database को access करने की निश्चित योजना बनाने में करता है।

DCA 1st Sem MS Access Full Paper A to Z Questions 2022 Open  Book Exams

क्वैरी (Queries) तथा फिल्टर (Filter) से आप क्या समझते हैं ? इनमें अन्तर 

उत्तर – हम जानते हैं, कि एक database के अंदर एक से ज्यादा table होती है। इनके बीच relationship create करने के बाद हम सूचना को पुनः प्राप्त कर सकते हैं। किसी भी table के अंदर कुछ information ऐसी भी होती है, जिनकी हमें बार-बार जरूरत पड़ती है। इसके लिये हमें उस table को बार-बार प्रयोग में लाना होता है। MS Access में हम किसी table के अंदर से selected fields की सूचना को अलग से एक table के रूप में रख सकते हैं, एवं आवश्यकता पड़ने पर हम उस अलग से रखी गई table के अंदर की information को प्रयोग में ला सकते हैं। इस प्रकार का Implement MS Access में query के द्वारा संभव है। MS Access की query वह facility है, जिसके द्वारा हम एक से अधिक query table बना सकते हैं। यह query table existing table में से ही बनाई जाती है।

Website Home ( वेबसाइट की सभी पोस्ट ) – Click Here
———————————————————-
Telegram Channel Link – Click Here
Join telegram

Leave a Comment