WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मुर्गियों के पालन करने का व्यापार कैसे प्रारंभ करे इस विषय मै जानकारी l

हैलो मेरे प्रिय दोस्तो

आज मै आपको कृषि के साथ –साथ एक ऐसे व्यापार के बारे मै जानकारी देना चाहता हू जो हम उसके साथ कर सकते है इस व्यापार का नाम है मुर्गी पालन जो कि खेती के साथ कर सकते है और मैं आपको बता दू कि इस व्यापार को प्रारंभ करने के लिए हमे एक ऐसे स्थान या जगह की जरूरत होती है जहा पानी की उचित सुविधा या व्यवस्था होनी चाहिए एवं इनके बच्चो को रहने के लिए एक फार्म हाउस का निर्माण करना पड़ता है l इस फार्म को बनाने के लिए लगभग 25 से 30 फुट लंबा या चौड़ा होना चाहिए साथ ही एक अच्छे मैदान की आवश्यकता होती है l और इस व्यापार को हमे चालू करने के लिए जो लागत होती है वो स्वयं के ऊपर निर्भर करती है हम बता दे कि इस बिजनेस को हम लगभग 50,000 से 2,00,000 तक मै कर सकते है और फिर लाभ भी उसी स्तर का होगा जिस स्तर से हम व्यापार करेगे l और मैं आपको इस व्यापार को करने के लिए नीचे दिए गए बिंदुओं मै स्पष्ट करुंगा जिससे की आपको समझने मै आसानी हो और आप इस व्यापार को सही तरीके से कर सके l

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(1)मुर्गी पालन क्या है ?और इसे कैसे करते है –

हम आपको बता दे कि मुर्गी पालन जिसमे हम मुर्गी के बच्चो का पालन करते है और इसके लिए हमे एक साफ सुथरी जगह की आवश्यकता होती है और इसे हम अपने घर मैं भी कर सकते है l इसे करने के लिए हमे एक फार्म हाउस की आवश्यकता होती है और साथ ही पानी भी पास मै होना अति आवश्यक है जिससे हमे मुर्गी पालन मै सुविधा जायेगी l और फार्म को साफ सुथरा होना चाहिए जिससे बच्चे को रोग से बचाया जा सके l

(2)लागत एवं लोन से संबंधित जानकारी –

हा तो दोस्तो मैं आपको बता दूं कि इस व्यापार को करने के लिए हमे लगभग 50,000 से 2,00,000 तक रूपये की लागत से कर सकते है l लेकिन यह निर्भर करता है स्वयं पर की हमे कितनी लागत से व्यापार को शुरू करना है और साथ ही हम कृषि भी कर सकते है l अब मैं बात करुगा लोन से संबंधित जानकारी के विषय मै जो इस प्रकार से है –
हम आपको बता दे कि इस व्यापार को करने के लिए भारत सरकार 0% ब्याज पर लोन को पास करती है जिससे लोन से रूपये लेकर हम मुर्गी पालन कर सकते है और कुछ लागत भी लगा सकते है l और सबसे अच्छी बात यह की भारत सरकार सामान्य वर्ग की जाति पर 20 % छूट देती है और sc/ st को लगभग 35 % की छूट देती है l इस प्रकार हम लोन को सरकारी बैंक मै आवेदन देकर पास करवा सकते है और इस आवेदन मै हमे कितने बच्चो एवं फार्म हाउस बनाने और अन्य सुविधा पाने आदि का विवरण देना पड़ता है तभी हम लोन को पास करवा सकते है और बैंक इसी के आधार पर लोन पास करेगा l और हमे इसी आवेदन के साथ बैंक पासबुक की फोटो कॉपी भी देनी पड़ती है l जिससे की बैंक उस खाते मै रूपये भेज सके l इस रूपयो से हम व्यापार को आसानी से कर सकते है l हम इससे मुर्गी पालन का एक अच्छा व्यापार खोल सकते है l

(3)बाजार में मांग एवं खपत–

हा तो में आपको बता दू कि आज के समय मै मुर्गियों के मांस एवं अंडे की बड़ी मात्रा में मांग या खपत हो रही है जो कि हमे इस व्यापार से ज्यादातर फायदा ही होता है l और हमे बाजारों मै अच्छे दाम भी मिल जाते है l

(4)मुर्गियों के लिए पोषण आहार –

अब हम बात करते है इनके बच्चो को आहार हमें जो कि दाना बाजारों से ही उपलब्ध हो जाता हैl और हम आसानी से इनका व्यापार कर सकते है हमे उन्नत पोषण आहार को खरीदना चाहिए जिससे कि इनके बच्चो को जल्दी बड़ा किया जा सके l और हम इन्हें बाजार मै बेचने योग्य बना सके l

(5)मुर्गी पालन की देखभाल एवं टीकाकरण से संबंधित जानकारी –

हम आपको बता दें कि इनके बच्चो की देखभाल हमे प्रत्येक दिन करनी चाहिए और उनके फार्म को साफ सुथरा रखना चाहिए और पानी पर विशेष ध्यान देना चाहिए और दो से तीन बार दाना भी डालना चाहिए l अब बात आती है l दवाई से संबंधित जानकारी जो कि हमे टीकाकरण भी करवाना चाहिए जिससे बच्चो को रोग से छुटकारा मिल सके l

(6)मुर्गी पालन से लाभ –

अब बात आती है लाभ कि जो आप सभी को पता है कि जब हम इस व्यापार को चालू करते है तो हमारा अधिक खर्चा फार्म को बनाने में लग जाता है l तो पहली बार में अधिक लाभ की उम्मीद नही कर सकते लेकिन इसके बाद तो हमे अच्छे लाभ होने का मौका है और हम आपको बता दे कि 1,000 मुर्गा पालन करने में हमे लगभग30,000 से 40,000 रूपये खर्च हो जाते है और बता दे की उनके बड़े होने तक लगभग इतना ही पोषण आहार,देखभाल, दवाइयों में खर्च हो जाता है l और यह एक मुर्गे का वजन लगभग 1·50से 2किलो हो सकता है अब आप ही अंदाजा लगा सकते है कि हमे कितना लाभ शेष बचेगा l और अगर इनके बच्चो की अचानक मरने से हमारे लाभ में कमी हो सकती है अगर बच्चे नही मरते है तो लाभ होने की संभावना अधिक है l हम आपको बता दे कि 1,000 मुर्गी पालन पर हमे लगभग 50,000 से 80,000 रूपये कमा सकते है l और साथ में कृषि भी कर सकते है l

मेरे प्रिय दोस्तो आज मैने आपको लगभग मुर्गा पालन के विषय में पूरी जानकारी दे दी है अगर आपको मेरी यह सलाह पसंद आई हो तो कमेंट्स बॉक्स में जरूर बताए और अपनी राय दे l

एमपी पटवारी भर्ती 2022Click Here
एमपी आंगनवाड़ी भर्ती 2022Click Here
एमपी वन विभाग भर्ती 2022 LatestClick Here
एमपी पोस्ट ऑफिस भर्ती 2022 Latest 4000 VacancyClick Here
एमपी बोर्ड Daily Update क्लिक करें
Mp Board की सभी खबरेंClick Here
मंडी भाव 2022 एमपी छत्तीसगढ़क्लिक करें
Join telegram

Leave a Comment