एमपी पटवारी भर्ती 2022 को लेकर आया नया दिशा निर्देश

मध्यप्रदेश पटवारी Latest News october 2022, एमपी पटवारी भर्ती 2022, New guidelines brought about MP Patwari Recruitment 2022, (All Queries Covered)

पटवारी की वैकेंसी पिछले कई वर्षों से नहीं आई है। 2017 में हुई भर्ती के बाद अभी तक सरकार के द्वारा पटवारी की भर्ती कराने का विचार मन में नहीं आया। सरकार ने पटवारी की वैकेंसी मे बहुत अधिक समय लगा दिया है।

2022 में पटवारी से संबंधित कुछ अपडेट सरकार के द्वारा जारी किया गया है।
सरकार का कहना है कि अक्टूबर 2022 तक पटवारी की वैकेंसी आ सकती है। अभी तक इस पर कोई खास खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन यह तय हो गया है कि पटवारी की वैकेंसी निश्चित ही आएगी।

काफी समय से छात्र कर रहे हैं इंतजार

कब तक पटवारी की वैकेंसी आएगी। छात्र परेशान हो रहे हैं, और बहुत सारे छात्र अधिक आयु के कारण बाहर होने की कगार पर हैं। अगर पेपर जल्द से जल्द नहीं कराया जाता है। तो छात्र बहुत अधिक हताश हो जाएंगे। सभी छात्र अपनी तैयारी को बेहतर किए हुए हैं। और वह इंतजार कर रहे हैं, कि कब पटवारी का पेपर आए और हम उसमें अपनी योग्यता दिखाकर पटवारी का पेपर निकालें।

पटवारी वैकेंसी के लिए छात्रों का आंदोलन

छात्रों ने आंदोलन प्रारंभ कर दिए हैं अब छात्र सड़कों पर उतर आए हैं। और आंदोलन कर रहे हैं, वैकेंसी की मांग को लेकर निरंतर प्रयास जारी है। सरकार का कहना है कि इस वर्ष पटवारी की वैकेंसी बहुत जल्दी जारी की जाएगी। परंतु अगर ऐसा नहीं होता है, तो फिर छात्र महा आंदोलन करने की तैयारी में बैठे हैं। उनका कहना है कि अगर इस वर्ष पेपर नहीं कराया जाता है तो फिर सरकार के साथ बहुत बुरा होगा।

जल्द आ सकती है वैकेंसी

अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह तक पटवारी की वैकेंसी आ सकती है। सरकार का कहना है कि अक्टूबर में नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। और फार्म भरने की तारीख तय कर दी जाएगी। इसके बाद पेपर की तारीख का ऐलान कर दिया जाएगा। बहुत समय तक पटवारी के पेपर होंगे के कारण पेपर होने में काफी समय मिल जाएगा।

कितने पदों पर हो सकती है पटवारी भर्ती

बहुत लंबे समय से इंतजार कर रहे छात्र पटवारी की वैकेंसी की घोषणा सरकार ने कर दी है। बताया जा रहा है कि अक्टूबर में पटवारी की वैकेंसी आ सकती है। अभी कोई निश्चत नहीं है, कि अक्टूबर माह में या फिर नवंबर माह। परंतु यह निश्चित हो गया है कि 2022 में वैकेंसी आ जाएगी। अक्टूबर से लेकर नवंबर तक नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा।
अब बात आती है कि कितने पदों पर वैकेंसी आएगी बहुत से छात्र इस पेपर को देने वाले हैं। सरकार ने इसका निर्णय ले तो लिया होगा कि कितने पदों पर वैकेंसी आएगी। परंतु उन्होंने अभी तक इसकी कोई जानकारी नहीं दी है। अनुमान लगाया जा रहा है, कि लगभग 5000 से लेकर 7000 पदों पर पटवारी की वैकेंसी आने वाली है।

पटवारी की तैयारी को छात्र कैसे करें बेहतर

अब समय आ गया है लगातार तैयारी करने का जिसमें भी यह हौसला है, कि हमें पटवारी का पेपर निकालना है। तो उसे अब ताबड़तोड़ तैयारी करनी होगी। किसी भी दिन पढ़ाई में बाधा उत्पन्न नहीं करनी हैं अब तो सिर्फ पढ़ाई करना है। तभी जाकर के पटवारी की तैयारी को बेहतर किया जा सकता है। और आने वाले समय में आप पटवारी में सिलेक्शन ले सकते हैं।

पटवारी का पेपर कितने नंबर का आता है

बहुत सारे छात्रों को यह पता नहीं होता है, कि पटवारी का पेपर कितने नंबर का आता है। तो मैं उन छात्रों को बता देता हूं, कि पटवारी का पेपर 100 अंक का आता है। 1 अंक का एक प्रश्न होता है, सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव आते हैं। और सभी को हल करना होता है। क्योंकि पटवारी के पेपर में नेगेटिव मार्क नहीं होते हैं।

पटवारी की भर्ती मे क्या जरूरी है

वैसे तो पटवारी के पेपर के लिए ग्रेजुएट होना आवश्यक हो गया है। पहले 12वीं पास छात्रों इस परीक्षा में शामिल होते थे। परंतु अब ऐसा नहीं है, अब आपको ग्रेजुएट होना बहुत जरूरी है। उसके साथ 21 वर्ष की आयु पूर्ण होना भी आवश्यक है। यह पेपर 21 वर्ष से लेकर 35 वर्ष के युवा दे सकते हैं।
तो जो भी छात्र इस योग्यता के अंतर्गत आते हैं, वे आने वाले समय में इस परीक्षा को दे सकते हैं। और सरकारी नौकरी में अपना चयन करवा सकते हैं।

पटवारी के सिलेबस में क्या क्या आता है।

पटवारी सिलेबस में ज्यादा नहीं होता है उसमें रीजनिंग, गणित, हिंदी, पंचायती राज व्यवस्था, और जनरल नॉलेज, आदि प्रश्नों का संग्रह होता है। इन सभी विषयों को पढ़कर आप पटवारी के पेपर को आसानी के साथ निकाल सकते हैं अपनी तैयारी को बेहतर करके यह कार्य किया जा सकता है।

मेरे द्वारा बताई गई जानकारी को अपने दोस्तों में साझा करें। ताकि उन्हें भी पता चल सके और वे भी अपनी तैयारी के बेहतर करने का प्रयास कर सकें। इससे संबंधित कोई भी न्यूज़ आती है, तो मैं उसको आपके सामने विस्तार के साथ रख दूंगा ताकि आपको इसकी जानकारी तुरंत प्राप्त हो सके।
जय हिन्द जय भारत

Join telegram

Leave a Comment