WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

निवाड़ी जिले का इतिहास, दर्शनीय स्थल और प्रतियोगी परीक्षा GK

निवाड़ी जिले के प्रमुख पर्यटक स्थल

मध्यप्रदेश का 52 वा जिला निवाड़ी टीकमगढ़ जिले से अलग होकर के अस्तित्व में आया था। टीकमगढ़ जिले की 3 तहसीलें निवाड़ी पृथ्वीपुर और ओरछा निवाड़ी जिले में आ गई है। इसी के साथ 2 विधानसभाएं निवाड़ी जिले में टीकमगढ़ से अलग होकर के आ गई हैं। विधानसभा में निवाड़ी और पृथ्वीपुर हैं । जो कि वर्तमान में निवाड़ी जिले के अंतर्गत आती हैं निवाड़ी जिले का क्षेत्रफल केवल 1318 वर्ग किलोमीटर है। इस तरह क्षेत्रफल और जनसंख्या दोनों ही दृष्टि से मध्य प्रदेश का सबसे छोटा जिला बन गया है। इस जिले में केवल 127 ग्राम पंचायत हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
निवाड़ी जिला के प्रमुख पर्यटक स्थलMajor Tourist Places of Niwari District
निवाड़ी जिले का जन घनत्व350 वर्ग किलोमीटर
निवाड़ी जिले की जनसंख्या 2011 की जनगणना के अनुसार404807
लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रटीकमगढ़
निवाड़ी जिले की प्रमुख नदियांबेतवा नदी जामनी नदी
अछरू माता का मंदिरपृथ्वीपुर टीकमगढ़
निवाड़ी जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गराष्ट्रीय राजमार्ग 39 राष्ट्रीय राजमार्ग 44 राष्ट्रीय राजमार्ग 539
निवाड़ी जिले में कुल ग्राम पंचायतें127 पंचायत
निवाड़ी जिले के प्रथम कलेक्टरअक्षय कुमार सिंह
निवाड़ी जिले के प्रथम एसपीमुकेश कुमार श्रीवास्तव
रामराजा सरकार मंदिरओरछा
ओरछा का किलाओरछा
चतुर्भुज मंदिरओरछा
लाला हरदौल मनौती मंदिरओरछा
निवाड़ी जिला में विधानसभाएं2

निवाड़ी जिले की भौगोलिक स्थिति

निवाड़ी सागर संभाग के अंतर्गत आने वाला जिला है। निवाड़ी जिला के बनने के बाद सागर सागर संभाग में अब जिलों की संख्या 5 से बढ़कर 6 हो गई है । इसी तरह उत्तर प्रदेश सीमा से लगने वाले जिलों की संख्या 12 से बढ़कर के 13 हो गई है।  टीकमगढ़ जिले के प्रसिद्ध ओरछा निवाड़ी के अंतर्गत आता है। निवाड़ी जिले की कुल जनसंख्या 2011 की जनगणना के अनुसार 404,807 है । निवाड़ी जिले का जनसंख्या घनत्व 350 वर्ग किलोमीटर है। निवाड़ी जिले का लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र टीकमगढ़ लगता है। निवाड़ी जिले की प्रमुख नदियां हैं बेतवा और जामनी। निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर तहसील में प्रसिद्ध अछरू माता का मंदिर स्थित है।

निवाड़ी जिले से निकले राजमार्ग

निवाड़ी जिले से राष्ट्रीय राजमार्ग 39, राष्ट्रीय राजमार्ग 44  और राष्ट्रीय राजमार्ग 539 गुजरता है। निवाड़ी जिले के अंतर्गत पृथ्वीपुर तहसील में 56 ग्राम पंचायतें, निवाड़ी तहसील में 54 ग्राम पंचायतें और ओरछा तहसील में ग्राम 27 पंचायतें आती हैं । इस प्रकार से निवाड़ी जिले में कुल मिलाकर 127 ग्राम पंचायतें हैं। निवाड़ी मध्य प्रदेश का सबसे छोटा जिला है और ओरछा तहसील मध्य प्रदेश में सबसे छोटी तहसील हो गई है। पहले मध्य प्रदेश में सबसे  छोटी तहसील अजय गढ़ हुआ करती थी लेकिन अब सबसे छोटी तहसील ओरछा है।

निवाड़ी जिले के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल

निवाड़ी जिले के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल निम्न है

  • ⚫ रामराजा सरकार का मंदिर
  • 🌑 हरदौल मनौती मंदिर
  • 🌑 लक्ष्मी नारायण मंदिर
  • 🌑 चतुर्भुज मंदिर
  • 🌑 जहांगीर महल
  • 🌑 पालकी महल
  • 🌑 राय प्रवीण महल
  • 🌑 गढ़कुंडार का किला
  • 🌑 ओरछा का किला

1. रामराजा सरकार का मंदिर

रामराजा सरकार का मंदिर ओरछा में स्थित है। यह ओरछा तहसील टीकमगढ़ जिले के अंतर्गत आती है। ओरछा का मंदिर रामराजा सरकार का मंदिर भारत के कुछ मंदिरों में से एक है। रामराजा सरकार के मंदिर में प्रतिदिन गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाता है। यह भारत का विश्व प्रसिद्ध मंदिर है। रामराजा सरकार के मंदिर में श्रद्धालु बहुत दूर-दूर से दर्शन करने के लिए आते हैं। रामराजा सरकार के मंदिर को बहुत ही सुंदरता के साथ बनाया गया है। रामराजा सरकार के मंदिर में भगवान श्री राम की मूर्ति  की स्थापना की गई है। ओरछा में हर वर्ष केशवदास महोत्सव का आयोजन किया जाता है।

रामराजा सरकार का मंदिर

2. गढ़कुंडार का किला

निवाड़ी जिले के अंतर्गत आने वाला गढ़कुंडार का किला खंगार राजवंश का रहा है यहां पर इस वंश की स्थापना पृथ्वीराज चौहान के सामर्थ में खेत सिंह खंगार के द्वारा की गई थी। खेत सिंह खंगार खंगार राजवंश के प्रसिद्ध शासक थे। निवाड़ी जिले के पहले कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह थे और निवाड़ी जिले के प्रथम एसपी मुकेश कुमार श्रीवास्तव थे।

गढ़कुंडार का किला

3. ओरछा का किला

ओरछा के किले का निर्माण राजा वीर सिंह बुंदेला के द्वारा करवाया गया था। राजा वीर सिंह बुंदेला एक महान योद्धा थे । ओरछा एक लंबे समय तक बुंदेला राजवंश की राजधानी रहा ।   प्रसिद्ध क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद ने अपने जीवन का लंबा समय ओरछा में भूमिगत होकर के निभाया है।

ओरछा का किला

4. लाला हरदौल मनौती मंदिर

लाला हरदौल मनौती मंदिर ओरछा में स्थित है। लाला हरदौल मनौती मंदिर ओरछा में अत्यधिक प्रसिद्ध मंदिर है। तथा ओरछा में ही  मुगल बादशाह जहांगीर का महल भी स्थित है। ओरछा स्थित रामराजा सरकार को दिन के तीनों पहर बंदूकों की सलामी दी जाती है। हरदौल मंदिर में ऐसा माना जाता है कि हरदौल लाला से जो मनौती मांगी जाती है हरदोल वह पूरा जरूर करते हैं ऐसी मान्यता है कि लड़की की शादी का निमंत्रण कार्ड हरदौल मनौती मंदिर ओरछा में पहुंचाया जाता है और लाला हरदौल लड़की की शादी के दिन मामा बन कर के चीकट लेने के लिए जरूर आते हैं।

लाला हरदौल मनौती मंदिर

5. लक्ष्मी नारायण मंदिर

ओरछा में प्रसिद्ध लक्ष्मी नारायण मंदिर बनाया गया है निवाड़ी जिले के अंतर्गत 3 तहसीलें ओरछा निवाड़ी पृथ्वीपुर आती हैं। ओरछा में लक्ष्मी नारायण मंदिर अत्यधिक प्रसिद्ध मंदिर है। लक्ष्मी नारायण मंदिर में लक्ष्मी जी और भगवान विष्णु की मूर्ति रखी हुई है। लक्ष्मी नारायण मंदिर बहुत ही प्रसिद्ध मंदिर है।

6. चतुर्भुज मंदिर

चतुर्भुज मंदिर निवाड़ी जिले की ओरछा तहसील में स्थित है निवाड़ी स्थित ओरछा को मध्य प्रदेश की अयोध्या नगरी कहते हैं क्योंकि यहां पर प्रसिद्ध रामराजा सरकार मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर व चतुर्भुज का मंदिर अत्यधिक प्रसिद्ध है।

7. जहांगीर महल

ओरछा में प्रसिद्ध जहांगीर महल स्थित है । यह जहांगीर महल निवाड़ी जिले के ओरछा तहसील के अंतर्गत आता है। जहांगीर महल को ही सलीम महल भी कहा जाता है, जहांगीर महल झांसी से लगभग 16 किलोमीटर दूर स्थित है प्राचीन नगर ओरछा बेतवा नदी के किनारे स्थित है ओरछा मंदिरों और महलों के लिए प्रसिद्ध है। जहांगीर महल का निर्माण राजा वीर सिंह ने अपने मित्र जहांगीर के लिए सन 1518 में करवाया था । इस महल में पत्थरों की नक्काशी देखते ही बनती है।

jahageer mahal orchha

8. पालकी महल

ओरछा में प्रसिद्ध  पालकी महल स्थित है। इस महल की आकृति पालकी जैसी होने के कारण इस महल को पालकी महल कहते हैं हरदौल की बैठक के बगल में ही इस  महल का निर्माण किया गया है पालकी महल आयत   के आकार का महल है पालकी महल दो मंजिला बना हुआ है पालकी महल का निर्माण राजा वीर सिंह के कार्यकाल के दौरान करवाया गया था । पालकी महल मध्यप्रदेश में प्रसिद्ध महल है।

9.राय प्रवीण महल

ओरछा में ही राय प्रवीण महल स्थित है , एक समय ऐसा भी हुआ करता था कि जब राजा अपनी रानी के लिए महल बनवाया करते  थे। आपने राजा रानियों के किस्से बहुत ही सुने होंगे । पुराने समय में राजा अपनी रानी के लिए बहुत ही सुंदर महल बनवाते थे । राय प्रवीण बहुत ही सुंदर रानी थी। राय प्रवीण पर कोई भी राजा मोहित हो जाता था। एक समय जब राय प्रवीण रानी को बादशाह  अकबर के दरबार में बुलवाया गया। राय प्रवीण रानी से अकबर ने अपने यहां दरबार में रहने के लिए कहा तो राय प्रवीण रानी ने बहुत ही सटीकता से उत्तर दिया की मुझे अपना राजा ही सर्वोपरि है।

भोपाल सम्भागचम्बल सम्भागग्वालियर सम्भागइंदौर सम्भागजबलपुर सम्भाग
1. भोपाल6. श्योपुर9. अशोकनगर15. अलीराजपुर23. कटनी
2. राजगढ़7. मुरैना10. गुना 16. इन्दौर24. छिंदवाड़ा
3. रायसेन8. भिंड11. ग्वालियर17. खंडवा25. जबलपुर
4. विदिशा12. दतिया18. खरगोन26. डिंडौरी
5. सीहोर13. शिवपुरी19. झाबुआ27. नरसिंहपुर
14. चाचौड़ा20. धार 28. मंडला
21. बुरहानपुर29. बालाघाट
22. बड़वानी30. सिवनी

10. शीश महल

शीश महल ओरछा का प्रसिद्ध ऐतिहासिक महल है शीश महल स्थापत्य कला और वस्तु कला से पारंगत है शीश महल जहांगीर महल के बगल में ही बना हुआ है शीश महल को देखने के लिए पर्यटक बहुत ज्यादा की संख्या में जाते हैं शीश महल को देखने के लिए विदेशी पर्यटक भी ओरछा आते हैं, शीश महल मध्य प्रदेश पर्यटन के अधीन हैं।

निवाड़ी जिले का इतिहास, दर्शनीय स्थल और प्रतियोगी परीक्षा GK FAQ’S

⚫प्रसिद्ध रामराजा सरकार का मंदिर कहां पर स्थित है?

उत्तर – ओरछा।

🌑हरदौल मनौती मंदिर कहां पर है?

उत्तर – ओरछा।

🌑चतुर्भुज मंदिर कहां स्थित है?

उत्तर – ओरछा।

🌑लक्ष्मी नारायण मंदिर कहां स्थित है?

उत्तर – ओरछा।

🌑ओरछा का किला कहां स्थित है?

उत्तर – ओरछा।

🌑गढ़कुंडार का किला कहां स्थित है?

उत्तर- निवाड़ी।

गढ़कुंडार का किला

🌑निवाड़ी जिले में कितनी तहसील है?

उत्तर- 3 तहसीलें।

🌑निवाड़ी जिले में कितनी विधानसभा हैं?

उत्तर- 2 विधानसभाएं ।

🌑निवाड़ी जिले के प्रथम कलेक्टर और एस पी कौन थे?

उत्तर- अक्षय कुमार  कलेक्टर और मुकेश श्रीवास्तव एसपी।

🌑ओरछा के किले का निर्माण किस राजा के द्वारा करवाया गया था?

उत्तर- राजा वीर सिंह बुंदेला के द्वारा।

⚫ निवाड़ी  जिले के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल कौन-कौन से हैं?

उत्तर – ओरछा का किला, रामराजा सरकार का मंदिर, हरदौल मनौती का मंदिर , लक्ष्मी नारायण मंदिर, चतुर्भुज मंदिर,  राय प्रवीण महल, पालकी महल, शीश महल , जहांगीर महल, गढ़कुंडार का किला।

⚫निवाड़ी जिले से होकर के कौन – कौन से राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरते हैं?

उत्तर- राष्ट्रीय राजमार्ग 39 राष्ट्रीय राजमार्ग 44 राष्ट्रीय राजमार्ग 539।

🌑अछरू माता का मंदिर कहां स्थित है?

उत्तर – पृथ्वीपुर निवाड़ी।

🌑निवाड़ी जिले में कौन सा लोकसभा क्षेत्र लगता है?

उत्तर- टीकमगढ़।

⚫निवाड़ी जिले का जनसंख्या घनत्व कितना है?

उत्तर – 350 वर्ग किलोमीटर।

नर्मदापुरम सम्भागरीवा सम्भागसागर सम्भागशहडोल सम्भागउज्जैन सम्भाग
31. हरदा34. रीवा39. छतरपुर45. अनूपपुर48. आगर मालवा
32. होशंगाबाद35. सतना40. टीकमगढ़ 46. उमरिया49. उज्जैन
33. बैतूल36. सीधी41. दमोह47. शहडोल 50. देवास
37. सिंगरौली42. पन्ना51. नीमच
38. मैहर43. सागर 52. मंदसौर
44. निवाड़ी53. रतलाम
54. शाजापुर
55. नागदा
Website Home ( वेबसाइट की सभी पोस्ट ) – Click Here
———————————————————-
Telegram Channel Link – Click Here
Join telegram

Leave a Comment