कक्षा 9 से 12वीं एमपी बोर्ड परीक्षा अध्ययन 2024 PDF Download

परीक्षा अध्ययन 2022 कक्षा 10th, परीक्षा अध्ययन 2022-23 कक्षा 9 से 12वीं एमपी बोर्ड, Exam Study 2022-23 Class 9th to 12th MP Board

नमस्कार दोस्तों !

हेलो दोस्तों ! आज हम एक बार फिर एमपी बोर्ड परीक्षा अध्ययन 2022 कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए सबसे महत्वपूर्ण खबर लेकर आए हैं | कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा/Board exam की तैयारी करना तो बहुत आसान होता है परंतु सही तरीके से तैयारी करने का एक अलग ही परिणाम निकल कर सामने आता है | दोस्तों तैयारी तो प्रत्येक विद्यार्थी करता है परंतु सही तरीके से सही मायने में की गई तैयारी आपको टॉप लिस्ट में ला सकती है |

दोस्तों टॉपर कहीं अलग से बनकर नहीं आते आपके साथ में पढ़ने वाले विद्यार्थी ही परीक्षा में टॉप कर जाते हैं | उन विद्यार्थियों के टॉप करने का सबसे बड़ा कारण होता है उन्होंने सही तरीके से सही मायने में परीक्षा की सही समय से तैयारी की है | दोस्तों यहां पर आज हम आपको परीक्षा अध्ययन से संबंधित आपके मन में उठने वाली सभी सवालों के जवाब देने वाले हैं |

☯ परीक्षा अध्ययन कक्षा 10वीं 2022 -23

दोस्तों कई विद्यार्थियों का सवाल होता है की परीक्षा अध्ययन कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों के लिए सही होती है या नहीं? कई विद्यार्थी परीक्षा बोध को परीक्षा अध्ययन की तुलना में बहुत अच्छा मानते हैं हालांकि यह बात काफी हद तक सही है क्योंकि परीक्षा बोध की जो भाषा है परीक्षा अध्ययन की तुलना में सरल और सटीक है | परीक्षा अध्ययन में दी जाने वाली भाषा कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों को समझने में थोड़ी कठिन महसूस होती है | परीक्षा अध्ययन को सीखने में विद्यार्थियों को थोड़ा समय लग जाता है |

☯ परीक्षा अध्ययन से होने वाले लाभ-

🔥 परीक्षा अध्ययन के विद्यार्थी अपनी तैयारी को कम समय में बहुत अच्छे तरीके से कर सकता है |

🔥 परीक्षा अध्ययन के दिए जाने वाले मॉडल पेपर हल करने से विद्यार्थी में आत्मविश्वास पैदा होता है |

🔥 परीक्षा अध्ययन में प्रीवियस ईयर के पेपर सॉल्व किए दिए जाते हैं जो विद्यार्थी के लिए बहुत ही कारगर सिद्ध होते हैं |

🔥 परीक्षा अध्ययन काफी मायने में विद्यार्थियों के लिए अच्छी होती है परंतु कई लोग परीक्षा बोध की तुलना में इसे थोड़ा कम कारगर सिद्ध मानते हैं |

🔥 परीक्षा अध्ययन की भाषा परीक्षा बोध की तुलना में थोड़ी सी कठिन होती है परंतु इसमें दिए जाने वाले प्रश्न परीक्षा की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण होते हैं |

परीक्षा अध्ययन 2022-23 कक्षा 9 से 12वीं एमपी बोर्ड

  • ☛ परीक्षा अध्ययन काफी अच्छी पब्लिकेशन मानी जाती है विद्यार्थी से काफी हद तक पसंद भी करते हैं |
  • ☛ परीक्षा अध्ययन का मूल्य लगभग ₹90 तक का होता है विद्यार्थी कम रेट होने के कारण भी इसे अधिक मात्रा में पसंद करते हैं |
  • ☛ परीक्षा अध्ययन में 2022 -23 का ब्लूप्रिंट भी अंकित किया हुआ मिलता है जो विद्यार्थियों की तैयारी के लिए अति महत्वपूर्ण होता है |
  • ☛ परीक्षा अध्ययन में बहुविकल्पीय प्रश्न भी दिए जाते हैं जो परीक्षा की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण होते हैं |
  • ☛ परीक्षा अध्ययन में आदर्श पेपर प्रश्न पत्र भी दिए जाते हैं जो नए ब्लूप्रिंट के आधार पर सेट किए जाते हैं यही पेपर सेट विद्यार्थियों की मूल परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण होते हैं |
  • ☛ परीक्षा अध्ययन में पिछले कई वर्षों की परीक्षाओं पर आधारित प्रश्नों का एनालिसिस करके ही मॉडल पेपर तैयार किए जाते हैं जो विद्यार्थियों की परीक्षा के लिए बहुत ही उपयुक्त होते हैं |
  • ☛ परीक्षा अध्ययन में बहुत ही सटीक उत्तर दिए जाते हैं जो एग्जाम की दृष्टि से महत्वपूर्ण होते हैं | परीक्षा अध्ययन में दिए जाने वाले उत्तर के अनुसार ही यदि कोई विद्यार्थी अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखता है तो उसे बहुत अच्छे अंक प्राप्त होने की संभावना होती है|

☯ नवीनतम ब्लूप्रिंट पर आधारित परीक्षा अध्ययन 2022 उपलब्ध-

परीक्षा अध्ययन 2022 एमपी बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए नए ब्लू प्रिंट के आधार पर ही तैयार किया गया है | 2023 में होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए यह किताब बहुत ही शानदार होने वाली है |

✔️ नई ब्लू प्रिंट के आधार पर इसमें बहुविकल्पीय प्रश्नों को भी शामिल किया गया है | इसमें 1 अंक वाले सभी प्रश्नों को प्रत्येक अध्याय से शामिल किया गया है |

✔️ ब्लूप्रिंट के आधार पर ही इसमें पेपर सेट उपलब्ध कराए गए हैं जो वार्षिक परीक्षा की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण होते हैं |

✔️ परीक्षा अध्ययन पढ़ने वाला विद्यार्थी परीक्षा में कभी भी फेल नहीं होता बल्कि हासिल करने का अधिकारी हो जाता है  | यदि कोई विद्यार्थी अच्छी मेहनत करता है और परीक्षा अध्ययन को अच्छी तरीके से पढ़ लेता है तो वह परीक्षा में अच्छे अंक हासिल कर सकता है |

✔️ परीक्षा अध्ययन में हर साल के पूछे गए प्रश्नों का संग्रह होता है जो अगली परीक्षा के लिए भी महत्वपूर्ण होता है क्योंकि सिलेबस हमेशा एक ही होता है परंतु पूछे जाने का तरीका अलग हो सकता है|

✔️ परीक्षा अध्ययन में दिए जाने वाले प्रश्न बहुत से ऐसे होते हैं जो प्रत्येक वर्ष परीक्षा में हर बार पूछ लिए जाते हैं ऐसे प्रश्न परीक्षा की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण होते हैं | यह भी प्रश्न होते हैं जो पर्यावरण से जुड़े होते हैं या फिर किसी ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित होते हैं|

☯ परीक्षा अध्ययन 2022 कक्षा 10वीं कब आएगी?

कई विद्यार्थियों का सवाल होता है कि कक्षा दसवीं की परीक्षा अध्ययन कब आएगी दोस्तों इस बात की सबसे अच्छी खबर यह है कि परीक्षा अध्ययन 2022 शिवलाल अग्रवाल एंड कंपनी के द्वारा प्रकाशित कर दी गई है | विद्यार्थियों के लिए पुस्तक बहुत ही उपयोगी सिद्ध होने वाली है क्योंकि इस बार बड़ी ही सूझबूझ तरीके से पुस्तक को तैयार किया गया है | नई ब्लू प्रिंट के अनुसार नई-नई प्रश्नों को इस में रखा गया है जो परीक्षा की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है|

☯ परीक्षा अध्ययन पढ़ने से विद्यार्थियों को होने वाले  नुकसान?

दोस्तों कई विद्यार्थी अन्य विद्यार्थियों को गुमराह कर देते हैं की परीक्षा अध्ययन पढ़ने से बहुत नुकसान होता है दोस्तों जहां तक मेरा अनुभव है कोई भी पुस्तक पढ़ने से कभी भी किसी भी विद्यार्थी का कोई नुकसान नहीं हो सकता | जहां तक मेरा अनुमान है कि परीक्षा अध्ययन में आपको थोड़ी सी भाषा अलग मिल सकती है परंतु इसमें दिए जाने वाले प्रश्न कभी गलत नहीं होते | परीक्षा अध्ययन से थोड़ी बहुत दुष्प्रभाव जरूर होते हैं जो विद्यार्थी की तैयारी पर प्रमुख रूप से प्रभाव डालते हैं |

  • ✔️ परीक्षा अध्ययन में दी जाने वाली भाषा थोड़ी सी कठिन होती है परीक्षा बोध की तुलना में जिस कारण से इसके उत्तर याद करने में थोड़ी सी कठिनाई जा सकती है परंतु इसके उत्तर बिल्कुल सटीक और शब्द होते हैं |
  • ✔️ परीक्षा बोध की तुलना में यह किताब थोड़ी कम कारगर सिद्ध होती है ऐसा बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि कोई भी पुस्तक जब तक अच्छे से नहीं पढ़ी जाती तब तक वह हमें समझ में ही नहीं आती | यदि हम परीक्षा अध्ययन को अच्छे तरीके से और बड़ी बारीकी से पढ़ेंगे तो इस पुस्तक से भी हम 90% अंक हासिल कर सकते हैं |
  • ✔️ विद्यार्थियों को यह पुस्तक जल्दी याद नहीं होती परंतु इसके उत्तर याद हो जाने के बाद लंबे समय तक याद रहते हैं |

☯ Pariksha Adhyayan MP Board Papers Annual Exams 2022-23

▶️ कभी-कभी परीक्षा अध्ययन के उत्तर बहुत छोटे दे दिए जाते हैं जो कि कठिन शब्दों के साथ होते हैं परंतु यह उत्तर एकदम सटीक होते हैं जो परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण होते हैं |

▶️ परीक्षा अध्ययन पढ़ना के विद्यार्थियों को नुकसान तब होता है जब वह पुस्तक को आधा अधूरा पढ़ता है | आधा अधूरा पढ़ने से विद्यार्थी ना तो उत्तर ठीक से सीख पाता है ना वह परीक्षा की अच्छी तैयारी कर पाता |

▶️ परीक्षा अध्ययन के प्रश्नों को भलीभांति अच्छे तरीके से सीखना चाहिए बार-बार उसका अभ्यास करना चाहिए इसके बाद ही परीक्षा अध्ययन को सीखा जा सकता है |

कोई विद्यार्थी अगर सोचे कि उसका एक बार पढ़ने से परीक्षा में उद्धार हो जाएगा तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है उसे बार-बार पढ़ना बहुत जरूरी है | बार-बार अभ्यास करते रहने से हमारा रिवीजन होता रहता है जो बहुत जरूरी होता है | यदि हम कोई चीज रिवाइज नहीं करते हैं तो हमें वह चीज भूलने लगती है |

☯ नवीनतम ब्लूप्रिंट परीक्षा अध्ययन 2022-23

नई ब्लू प्रिंट के अनुसार परीक्षा की तैयारी करना विद्यार्थी के लिए बहुत ही उपयुक्त होता है | परीक्षा अध्ययन के प्रथम पेज पर ही जारी किया गया ब्लूप्रिंट अंकित होता है जिसमें यह बताया जाता है कि कौन से अध्याय में कितने अंको का आएगा और किस तरीके से प्रश्न पूछा जा सकता है | कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों के लिए बहुत ही अच्छा होता है कि ब्लूप्रिंट के अनुसार सिलेबस में अनावश्यक चीजें छोड़ दी जाती हैं |

Class 12th MP Board त्रैमासिक परीक्षा पेपर 2022-23🔥Related Links🔥
✔Class 12th History Trimashik Pariksha 2022क्लिक करें
✔Class 12th Geography त्रैमासिक परीक्षा पेपर 2022क्लिक करें
✔Class 12th Biology Trimashik Pariksha 2022क्लिक करें
✔Class 12th English त्रैमासिक परीक्षा पेपर 2022क्लिक करें
✔Class 12th Hindi Trimashik Pariksha 2022क्लिक करें
✔Class 12 Business व्यवसाय Viral Paper त्रैमासिक परीक्षा 2022-23क्लिक करें

☯ क्या टॉपर परीक्षा अध्ययन पढ़ते हैं?

दोस्तों जब कोई विद्यार्थी टॉप करता है तो आप उसके बारे में बहुत कम जानते हैं आप केवल यह जानते हैं कि वह विद्यार्थी टॉप कर गया है जो हमारी ही कक्षा से है और हमारे ही बीच पढ़ाई करता था | दरअसल उस विद्यार्थी के टॉप करने के पीछे बहुत सारी मेहनत और लगन होती है जो केवल उसे पता होती है | दोस्तों टॉप करने के पीछे सबसे बड़ा कारण होता है सही समय का सदुपयोग समय के अनुसार पुस्तकों को किस तरीके से पढ़ना है और अपनी पढ़ाई को कैसे इंप्रूव करना है इसका अच्छा खासा ज्ञान होता है |

टॉप करने वाला विद्यार्थी अक्सर परीक्षा अध्ययन के साथ-साथ अन्य पब्लिकेशन की गाइड भी पढ़ता  है और यह जानने की कोशिश करता है कि उसकी तैयारी में कौन सी कमी रह गई है | टॉप करने वाला विद्यार्थी अपने में जो भी कमी महसूस करता है उसे कहीं ना कहीं से पूरा करने की कोशिश करता है ताकि वह परीक्षा में टॉप कर सके | सब करने वाले विद्यार्थी के मन में हमेशा यही चलता रहता है कि टॉप करने के लिए उसे क्या क्या पढ़ना होगा और कितना पढ़ना होगा |

☯ ब्लू प्रिंट का प्रयोग-

  • ✔️ कक्षा दसवीं के छात्रों के लिए ब्लूप्रिंट समझना बहुत मुश्किल हो जाता है क्योंकि वह पहली बार हायर एजुकेशन में एमपी बोर्ड की परीक्षा देने जा रहे होते हैं |
  • ✔️ ब्लूप्रिंट को समझना बहुत ही आसान होता है हालांकि इसे पहली बार मैं खुद से नहीं समझा जा सकता आपको इसके लिए अपने अध्यापक की सलाह लेना बहुत जरूरी है |
  • ✔️ यदि आप ब्लूप्रिंट का प्रयोग करना जानते हैं तो बहुत ही कम समय में अपनी तैयारी को बहुत ही अच्छा बना सकते हैं |
  • ✔️ जो विद्यार्थी परीक्षा में टॉप करता है अक्सर वह विद्यार्थी ब्लूप्रिंट का सही ज्ञान रखता है इसके बाद ही वह परीक्षा में सबसे अधिक अंक हासिल करने में आगे हो जाता है |

    ✔️ ब्लू प्रिंट का सही प्रयोग होने से विद्यार्थी अनावश्यक चीजों को साइड में रख देता है और केवल परीक्षा की दृष्टि से इंपॉर्टेंट प्रश्नों को तैयार करता है |
  • ✔️ ब्लू प्रिंट में दिए जाने वाले अध्याय परीक्षा की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण होते हैं कई अध्याय ऐसे होते हैं जहां से केवल 1 अंक का प्रश्न पूछा जाता है | ऐसे अध्याय अक्सर वे होते हैं जो केवल बहुविकल्पीय प्रश्न पूछ सकते हैं |
Class 12th MP Board त्रैमासिक परीक्षा पेपर 2022-23🔥Related Links🔥
✔कक्षा 12 फसल उत्पादन त्रैमासिक परीक्षा पेपर 2022क्लिक करें
✔कक्षा 12 कृषि विज्ञान एवं गणित के मूल तत्व Trimashik Pariksha 2022क्लिक करें
✔कक्षा 12 पशुपालन त्रैमासिक परीक्षा पेपर 2022क्लिक करें
✔Class 12 Political Science Trimashik Pariksha 2022क्लिक करें
✔कक्षा 12 सौंदर्य और प्रसाधन Beauty & Wellnessक्लिक करें
✔Class 12th Physics त्रैमासिक परीक्षा पेपर 2022क्लिक करें

☯ बेसिक पढ़ने के फायदे–

  • ✔️ बेसिक पढ़ने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि विद्यार्थी भली भांति अपने विषय से परिचित हो जाता है |
  • ✔️ बेसिक पढ़ने के बाद विद्यार्थी खुद में आत्मविश्वास महसूस कर पाता है कि उसे इस विषय का अच्छा नॉलेज है |
  • ✔️ बेसिक पढ़ने से विद्यार्थी अपने मूल विषय में अच्छी पकड़ बना लेता है |
  • ✔️ बेसिक पढ़ने का अर्थ होता है कि आप ज्ञान के लिए पढ़ रहे हैं ना की परीक्षा के लिए और जब कोई विद्यार्थी बेसिक पड़ता है तो वह प्रमुख रूप से शिक्षित होने के साथ-साथ अनुभवी भी हो जाता है | अनुभव होना परीक्षा के लिए बहुत ही अच्छा रहता है |
  • ✔️ कुछ भी सीखने के बाद आप उसे बिना देखे लिखने की कोशिश करें यदि आप ऐसा करते हैं तो आप खुद को इंप्रूव कर पाएंगे और परीक्षा की बेहतर तैयारी कर पाएंगे |
  • ✔️ यदि कोई चीज याद नहीं होती है तो आप उसे बार-बार सीखने की कोशिश करिएगा बेसिक पढ़ने की कोशिश करिएगा, ताकि आप उसकी मूल जड़ तक पहुंच सके |

☯ Youtube से गुमराह-

दोस्तों कई विद्यार्थी यूट्यूब पर कई प्रकार की वीडियो देखते हैं जिनमें अलग-अलग प्रकार से एनालिसिस होता है और विद्यार्थी कुछ इस तरीके से अपना दिमागी संतुलन खो देते हैं | कई प्रकार के थॉट्स उनके दिमाग में आते हैं इस प्रकार वे परीक्षा की तैयारी अच्छे तरीके से नहीं कर पाते | दोस्तों जहां तक मेरा मानना है आपको यूट्यूब से थोड़ा दूर ही रहना साथ ही सोशल मीडिया से भी दूर रहना है ताकि आप अपना समय बचा पाएं |

  • 🛑✔️ दोस्तों यूट्यूब पर कई विद्यार्थी पढ़ने का सही तरीका खोजते रहते हैं दोस्तों पढ़ने का सही तरीका वही होता है जिस तरीके से आप सीख पाते हैं |
  • 🛑✔️ पढ़ने का समय जरूर निश्चित कर लेना चाहिए कि आप किस समय कौन सा विषय पढ़ना चाहते हैं आपके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है सभी विषयों पर फोकस करना |
  • 🛑✔️ कई विद्यार्थी ज्यादातर उस विषय में रुचि लेते हैं जो उनको अच्छा लगता है ऐसे में उनका रिजल्ट केवल उन्हीं विषय में अच्छा आप आता है जो उनको अच्छे लगते हैं |
  • 🛑✔️ जिस विषय में बच्चों की रुचि नहीं होती उस विषय को थोड़ा साइड में रख देते हैं और यही परिणाम परीक्षा में बहुत ही बुरा साबित होता है |
  • 🛑✔️ कक्षा दसवीं के विद्यार्थी हो अथवा कक्षा 12वीं के विद्यार्थी सभी के लिए प्रत्येक विषय इंपोर्टेंट होता है क्योंकि हर विषय से आपका परीक्षा परिणाम साबित होता है |
  • 🛑✔️ जितनी रुचि आप एक विषय में रखते हैं यदि ऐसी रुचि आप हर विषय में रखते हैं तो आप परीक्षा में निश्चित रूप से बेहतर से बेहतर अंक प्राप्त कर पाएंगे |

दोस्तों कहा जाता है कि -“जिस चीज के लिए आप सबसे ज्यादा समय देंगे वह चीज आपकी हो जाएगी” ठीक वैसे ही पढ़ाई के साथ होता है आप जितना ज्यादा जिस विषय के लिए समय देंगे वह विषय आपको अच्छी तरीके से याद रहेगा |

Class 11th MP Board त्रैमासिक परीक्षा पेपर 2022-23🔥Related Links🔥
कक्षा 11 सौंदर्य और प्रसाधन Beauty & Wellnessक्लिक करें
Class 11th Physicsक्लिक करें
Class 11th Historyक्लिक करें
Class 11th Geographyक्लिक करें
Class 11th Biologyक्लिक करें
Class 11th Englishक्लिक करें
Class 11th Hindiक्लिक करें

▶️ परीक्षा अध्ययन क्या है?

दोस्तों परीक्षा अध्ययन एक कम पैसों में उपलब्ध बोर्ड परीक्षा के लिए तैयार की गई गाइड होती है जो अलग-अलग पब्लिकेशन से हो सकती है परंतु उनमें मटेरियल एनसीईआरटी आधारित ही होता है | यह गाइड 9वीं से 12वीं तक की सभी कक्षाओं के लिए उपलब्ध होती है |

Join telegram

Leave a Comment