परीक्षा अध्ययन महत्त्व कक्षा 11वीं, परीक्षा अध्ययन कक्षा 11 एमपी बोर्ड 2022-23 With Solutions, Pariksha Adhyayan Class 11 MP Board 2022-23 With Solutions (All Queries Covered)
हेलो दोस्तों!
एक बार फिर आज आपके सामने महत्वपूर्ण खबर लेकर आए हैं जिसमें हम परीक्षा अध्ययन के महत्व को आपके सामने स्पष्ट करेंगे| परीक्षा अध्ययन का हमारे दैनिक जीवन में क्या प्रभाव है कैसे हम अपने परीक्षा को परीक्षा अध्ययन के सहयोग से नस्तेनाबूद करेंगे | परीक्षा अध्ययन को किस तरीके से पढ़ सकते हैं ताकि हम परीक्षा में अपनी अपेक्षा अनुसार अंक हासिल कर सकें | जो विद्यार्थी परीक्षा अध्ययन पढ़कर नहीं जाते उन पर परीक्षा का क्या प्रभाव रहता है इन सभी के बारे में विस्तार से चर्चा होगी |
- ➡➡परीक्षा अध्ययन में दिए गए मॉडल पेपर को किस तरीके से हल कर सकते हैं ? परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए क्या रणनीति अच्छी रहेगी इसके बारे में भी महत्वपूर्ण चर्चा की जाएगी |
- ➡➡परीक्षा की तैयारी करते समय हमें किन किन सावधानियों को रखना चाहिए इसके बारे में भी बताया जाएगा |
❂ सर्वप्रथम विषय का चयन करें-
दोस्तों कक्षा 10वीं की परीक्षा पास करने के बाद विद्यार्थियों को 11वीं कक्षा में प्रवेश लेना होता है इसके लिए उन्हें एक पार्टी कुलर विषय का चयन करना होता है | 11वीं में विषय सिलेक्ट करने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातों पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि आपका विषय चुनना आपके कैरियर पर डिसाइड करता है |
- ☛ आप जिस फील्ड में जाना चाहते हैं उसी से संबंधित विषय सेलेक्ट करना चाहिए बाकी पढ़ने के लिए कोई भी विषय खराब नहीं होता विद्यार्थियों को सब कुछ पढ़ना चाहिए |
- ☛ विषय सेलेक्ट करने के पीछे विद्यार्थी का एक क्राइटेरिया होता है कि वह है क्या पढ़ना चाहता है और किस क्षेत्र में आगे जाना चाहता है ?
- ☛ विषय सेलेक्ट करने से पहले अपनी रुचि के बारे में जरूर जान लेना चाहिए कि आपका रुझान किस तरफ अथवा किस विषय की ओर ज्यादा जा रहा है |
- ☛ कक्षा 10वीं के बाद जैसे ही हम बड़ी कक्षा में प्रवेश करते हैं हमारी मेहनत में भी उसी तरीके से बढ़ोतरी हो जाती है |
- ☛ आपका जो भी मित्र सबसे अच्छा हो जिस पर सहना भी आप सबसे अच्छा परफॉर्मेंस कर सकते हो उसी विषय के साथ पढ़ाई करिएगा यही आपके लिए सबसे सर्वोत्तम रहेगा |
- ☛ बड़ी क्लास में पहुंचने के बाद आपको किसी भी प्रकार से डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि शुरुआत में हमें कठिन अध्याय ही पढ़ने को मिलते हैं पढ़ाई करके उनको सरल बनाना पड़ता है |
❂ परीक्षा अध्ययन का अहम रोल कक्षा 11वीं –
परीक्षा अध्ययन का कक्षा ग्यारहवीं में बहुत बड़ा योगदान होता है क्योंकि परीक्षा अध्ययन से विद्यार्थी ऐसे प्रश्नों को तैयार कर लेता है जो परीक्षा की दृष्टि से 100% संभावित होते हैं | परीक्षा अध्ययन में प्रीवियस ईयर के कुछ प्रश्न ऐसे दिए जाते हैं जो प्रतिवर्ष पूछे ही जाते हैं | सिलेबस एकदम सिमट कर रह जाता है हमें ऐसी चीजें पढ़ने को मिलती हैं जो केवल परीक्षा के लिए ही महत्वपूर्ण होती हैं |
❂ परीक्षा अध्ययन का क्या लाभ होता है?
- ➜➜ विद्यार्थी को आने वाले संभावित प्रश्नों के बारे में पता चल जाता है जिससे विद्यार्थी अपनी तैयारी को बहुत अच्छा कर लेता है |
- ➜➜ परीक्षा अध्ययन में दिए गए प्रश्न ब्लूप्रिंट के आधार पर तैयार किए जाते हैं जो वार्षिक परीक्षा के लिए भी महत्वपूर्ण होते हैं |
- ➜➜ आदर्श पेपर सेट भी दिए जाते हैं जो संभावित प्रश्नों को ध्यान में रखकर बनाए जाते हैं |
❂ परीक्षा अध्ययन कक्षा 11 एमपी बोर्ड 2022-23
- ➜➜ परीक्षा अध्ययन की भाषा एकदम सरल ,सुबोध और स्पष्ट होती है जिसे हर विद्यार्थी समझ सकता है |
- ➜➜ जिन विद्यार्थियों के पास तैयारी करने के लिए कम समय होता है उनके लिए यह पुस्तक बहुत ही उपयोगी होती है |
- ➜➜ कम समय में रिवीजन के लिए सर्वोत्तम पुस्तक होती है इस पुस्तक के माध्यम से रिवीजन जल्दी हो जाता है |
- ➜➜ यह किताब कई सालों से प्रकाशित होती जा रही है जिसका लाभ प्रत्येक साल कई विद्यार्थी उठाते हैं यह एक विश्वसनीय पुस्तक है |
- ➜➜ इस पुस्तक को रखने की कोशिश बिल्कुल ना करें इसका लाभ तभी होगा जब इसे समझ कर पढ़ा जाएगा |
❂ हिंदी की परीक्षा अध्ययन का महत्वपूर्ण योगदान
🔥 वर्तमान में शिक्षा में हुए बदलाव के कारण कई विद्यार्थी समझ नहीं पाते कि पेपर के तरीके से पूछा जाएगा इसके लिए परीक्षा अध्ययन का महत्वपूर्ण योगदान होता है |
🔥 हिंदी की परीक्षा अध्ययन वार्षिक परीक्षा से 4 महीने पहले मार्केट में हल सहित उपलब्ध हो जाती है जहां से आप खरीदकर परीक्षा की अच्छी तैयारी कर सकते हैं
🔥 हिंदी विषय की दी जाने वाली व्याकरण वर्तमान समय में कुछ अलग ही तरीके से पूछी जाती है इसके लिए आप परीक्षा अध्ययन का सहयोग ले सकते हैं |
🔥 हिंदी की भाषा आपको ठीक वैसे ही मिलती है जैसे एनसीईआरटी आधारित पुस्तक में दी जाती है जिस कारण से विद्यार्थी इसे आसानी से समझ लेता है |
❂ Pariksha Adhyayan 2022-23
🔥 यदि आपको परीक्षा अध्ययन समझने में थोड़ी कठिनाई जाती है तो आप अपने अध्यापक का सहयोग ले सकते हैं |
🔥 परीक्षा से पहले किसी भी प्रकार का संकोच न करें जहां से आप सीख सकते हैं वहां से सीखने का प्रयास करें |
🔥 हिंदी की शब्द व्याख्या और शब्द रचना बहुत ही डिफिकल्ट होती है इसके लिए परीक्षा अध्ययन का उपयोग करना बहुत ही लाभदायक होता है |
🔥 हिंदी के कई शब्द ऐसे होते हैं जिनकी शुद्धता कभी-कभी समझ में नहीं आती इसके लिए आप लिख -लिखकर अभ्यास कर सकते हैं |
❂ अंग्रेजी की परीक्षा अध्ययन किस तरह उपयोगी है?
- 🛑 जब से नई शिक्षा नीति लागू हुई है तब से अंग्रेजी के विषय में भी बहुत बदलाव किया गया बहुत से अध्याय काट दिए गए हैं |
- 🛑 परीक्षा अध्ययन में दिए जाने वाले सेट पेपर सब अलग-अलग होते हैं जिनमें प्रश्नों की संख्या भी निर्धारित की जाती है |
- 🛑 लंबे प्रश्नों के उत्तर 75 शब्दों में लिखना होता है जिसकी संख्या भी परीक्षा अध्ययन में बताई जाती है |
- 🛑 लंबे प्रश्न जो परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं उनको भी परीक्षा अध्ययन में अध्याय से छांट कर रखा गया है |
- 🛑 जितने भी पैसेज परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं उन सभी को आप परीक्षा अध्ययन में पढ़ कर तैयार कर सकते हैं |
- 🛑 पत्र लेखन के जितने भी प्रश्न हैं उनसे संबंधित सभी सवाल आपको परीक्षा अध्ययन में देखने को मिलेंगे जिनका अभ्यास करके आप वर्षिक परीक्षा तक के लिए तैयार कर सकते हैं |
- 🛑 त्रैमासिक परीक्षा हो अथवा अर्धवार्षिक परीक्षा या फिर वार्षिक परीक्षा तीनों परीक्षाओं के लिए पत्र लेखन प्रक्रिया एक जैसी होती है |
❂ Physics के विद्यार्थी परीक्षा अध्ययन कैसे सीखें?
physics यह दिए गए बहुत से न्यूमेरिकल क्वेश्चन परीक्षा अध्ययन पर ही पूछे जाते हैं | इसके लिए आपको न्यूमेरिकल प्रश्नों का बार-बार अभ्यास करना जरूरी होता है |
फिजिक्स का बेसिक पढ़ना बहुत जरूरी होता है यदि बेसिक तरीके से फिजिक्स नहीं पढ़ी तो आगे जाकर बिल्कुल भी समझ में नहीं आती | फिजिक्स को समझने के लिए एकदम जड़ से पढ़ना बहुत जरूरी होता है |
physics के अंतर्गत आने वाला प्रकाश , चुंबक और मापन की पद्धतियां वाला अध्याय परीक्षा की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण होता है| इसके कांसेप्ट बिल्कुल क्लियर होना चाहिए |
❂ केमिस्ट्री की तैयारी करना हुआ आसान-
- ☛ ऑर्गेनिक केमिस्ट्री विद्यार्थियों को ज्यादा कठिन लगती है जिसके कई कांसेप्ट परीक्षा अध्ययन में अच्छे तरीके से लिए गए हैं
परीक्षा अध्ययन से पढ़कर विद्यार्थी ऑर्गेनिक केमिस्ट्री वाले अध्याय को मजबूत कर सकते हैं | - ☛ धातु और अधातु वाली कई क्रियाएं ऐसी होती हैं जो विद्यार्थियों को समझ में ही नहीं आती उनमें से महत्वपूर्ण प्रश्नों को परीक्षा अध्ययन में शामिल किया गया है |
- ☛ केमिस्ट्री में तत्वों से संबंधित जितने भी नियम व श्रद्धांजलि दिए गए हैं परीक्षा अध्ययन में भी सरल भाषा में और स्पष्ट दिए गए हैं इनको विद्यार्थी आसानी से सीख सकता है |
- ☛ दोस्तो बिना मेहनत के केमिस्ट्री और बिना समझे कभी भी ये सीखी नहीं जा सकती परंतु परीक्षा अध्ययन की सहायता से काफी हद तक इसे सीखा जा सकता है |
- ☛ Chemistry कई विद्यार्थियों को बहुत कठिन लगती है जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है यह एक छोटा सा सब्जेक्ट होता है जो थोड़ा सा समय मांगता है |
- ☛ यदि आप अन्य विषयों की अपेक्षा केमिस्ट्री को भी बराबर महत्व देते हैं तो आप इसे भी बड़ी आसानी के साथ सीख सकते हैं |
- ☛ तत्वों के प्रयोग और उनसे संबंधित प्रश्न परीक्षा अध्ययन में बारीकी से दिए गए हैं इसके लिए विद्यार्थी आसानी से सीख सकते हैं |
- ☛ परीक्षा अध्ययन वार्षिक परीक्षा को ध्यान में रखकर ही तैयार की जाती है इसमें दिया जाने वाला मटेरियल बहुत अधिक मात्रा में होता है परंतु इसे पढ़ने की सख्त जरूरत होती है | केवल खरीद कर रख लेने से कभी भी सीखी नहीं जा सकती |
❂ क्या होती है परीक्षा अध्ययन?
परीक्षा अध्ययन एक प्रकार से परीक्षा से पहले प्रश्नों के अध्ययन की पुस्तक होती है अर्थात इसमें ऐसे प्रश्न होंगे जो परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण होंगे | इन प्रश्नों को पढ़कर कोई भी विद्यार्थी परीक्षा को अच्छे तरीके से कर सकता है |
परीक्षा अध्ययन में blueprint के साथ-साथ नया पैटर्न में भी दिया जाता है जैसा परीक्षा में पूछा जाएगा उसी के आधार पर प्रश्नों का भी संग्रह होता है |
पुराने प्रश्न भी शामिल कर दिए जाते हैं जिनकी अगली बार पूछे जाने की संभावना होती है |

❂ परीक्षा अध्ययन से विकल्प सीखना हुआ आसान-
➜➜ कभी-कभी वैकल्पिक प्रश्न ऐसे आ जाते हैं जिनका पता ही नहीं चलता कि अध्याय से किस बीच से पूछे गए हैं | इसके लिए परीक्षा अध्ययन एकमात्र तरीका है |
➜➜ परीक्षा अध्ययन में दिए गए विकल्प बहुत ही गहराई के होते हैं लगभग परीक्षा अध्ययन में ऐसा कोई भी विकल्प नहीं रहता जो किसी परीक्षा में किसी अध्याय से बन सकता है | परीक्षा अध्ययन में लगभग अधिक से अधिक विकल्प मौजूद होते हैं |
➜➜ वैकल्पिक प्रश्नों के साथ एक अंक से संबंधित प्रश्न जितने भी होते हैं उनकी संख्या परीक्षा अध्ययन में अधिक से अधिक दी जाती है ताकि परीक्षा में एक भी प्रश्न ना छूटे |
➜➜ वैकल्पिक प्रश्न लगभग लगभग 80% तक परीक्षा अध्ययन से ही परीक्षा में पूछ लिए जाते हैं जिसका यह विश्वास विद्यार्थियों में बना रहता है |
➜➜ वैकल्पिक प्रश्नों का एक अलग ही कांसेप्ट होता है जिसका अर्थ होता है कि यदि किसी अध्याय को गहराई से पढ़ा गया तो उस अध्याय के विकल्प सीखने की ज्यादा आवश्यकता नहीं होती है |
➜➜ यदि एक बार किसी अध्याय को गहराई से पढ़ लिया और उसके कांसेप्ट समझ लीजिए तो विकल्प अपने आप याद हो जाते हैं
➜➜ परीक्षा अध्ययन में कई साल पुराने विकल्प भी दिए जाते हैं जो परीक्षा में बार-बार पूछ लिए जाते हैं इन प्रश्नों का अध्ययन करके पेपर को अच्छे तरीके से हल किया जा सकता है |
➜➜ परीक्षा में जल्दबाजी की जरूरत नहीं है बल्कि समय के साथ अच्छी रणनीति और बेहतर तैयारी की जरूरत है | यदि समय से अच्छी तैयारी हो जाती है तो पेपर भी बहुत अच्छा हो जाता है |
❂ कम लागत पर उपलब्ध
दोस्तों विद्यार्थियों को अक्सर कम पैसों में अधिक मटेरियल प्राप्त करने की जिज्ञासा होती है | इसके लिए विद्यार्थियों के पास सुनहरा मौका है कि वह परीक्षा अध्ययन को प्राथमिकता दें क्योंकि परीक्षा अध्ययन अन्य पुस्तकों की तुलना में सस्ती है |
- ✔️कम पैसों में यह मार्केट में उपलब्ध हो जाती है और इसमें मटेरियल अन्य पुस्तकों की तुलना में अधिक होता है |
- ✔️कम लागत पर यह उपलब्ध तो हो जाती है परंतु इसे सीखने के लिए एक मेहनत की जरूरत आ सकता हूं कि यदि मेहनत नहीं की गई तो यह कभी भी सीखी नहीं जा सकती |
❂ कैसे बचाएं परीक्षा में अपना समय?
दोस्तों पेपर में कभी-कभी विद्यार्थी को समय कम पड़ जाता है इसका सबसे बड़ा कारण होता है कि विद्यार्थी ने सेट पेपर नहीं लगाए हैं |
यदि आप तैयारी के दौरान समय से सेट पर पर लगाने की कोशिश करते हैं तो आपको पता चल जाता है कि आप कितने समय में पेपर को कर पाएंगे | पेपर की टाइमिंग बनाने के लिए आप को सेट पेपर लगाने की सख्त आवश्यकता होती है |
❂ फिजिक्स क्या होती है?
दोस्तों अपने दैनिक जीवन में भौतिक वस्तुओं में होने वाले परिवर्तनों से संबंधित अध्ययन को बहुत की के अंतर्गत माना जाता है जिसे अंग्रेजी में फिजिक्स कहा जाता है |
❂ परीक्षा अध्ययन में क्या-क्या मिलता है?
परीक्षा अध्ययन में कक्षा 11वीं की फिजिक्स से आने वाले प्रत्येक प्रश्नों का एनालिसिस मिलता है साथ ही ऑब्जेक्टिव प्रश्न भविष्य को ध्यान में रखकर तैयार किए जाते हैं | इस पुस्तक में पुराने कई प्रश्न ऐसे होते हैं जो अगली परीक्षा के लिए भी महत्वपूर्ण होते हैं |
❂ फिजिक्स सीखने का आसान तरीका क्या है?
फिजिक्स सीखने का आसान तरीका केवल एक ही है कि आप इसको बेसिक तरीके से समझने की कोशिश करें | फिजिक्स को अगर आप रटने की कोशिश करेंगे तो कभी भी इसे सीख नहीं पाएंगे | फिजिक्स के कांसेप्ट बहुत ही अलग होते हैं इनको बार-बार दोहराना पड़ता है इसके बाद ही यह याद रहते हैं |