WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

2024 Pariksha Bodh Download परीक्षाबोध कक्षा 9 से 12वीं एमपी बोर्ड

परीक्षा बोध कक्षा 10वीं एमपी बोर्ड 2022-23, परीक्षा बोध कक्षा 9 से 12वीं एमपी बोर्ड 2022-23, Exam Comprehension Class 9th to 12th MP Board 2022-23

नमस्कार दोस्तों !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों कहा जाता है-” हथियार कितना भी घातक क्यों ना हो चलाने वाला घातक होना चाहिए ” इसीलिए पुस्तकें कितनी भी अच्छी क्यों ना हो पढ़ने वाले स्टूडेंट  में मेहनत होना चाहिए | अगर पढ़ने वाला विद्यार्थी मेहनती है तो वह कठिन से कठिन पुस्तक को भी सीख सकता है |

परीक्षा बोध कक्षा 9 से 12वीं

आज हम आपको एमपी बोर्ड/mp board  कक्षा 10वीं की परीक्षा बोध के बारे में बताने वाले हैं | परीक्षा बोध /pariksha bodhसे संबंधित सभी प्रश्नों के उत्तर आज आपके सामने उजागर किए जाएंगे | कई विद्यार्थियों का प्रश्न होता है कि परीक्षा बोध MP board  कक्षा 10वीं के लिए सही होती है या नहीं इसके बारे में भी चर्चा की जाएगी | परीक्षा बोध /pariksha bodh से क्या-क्या लाभ होते हैं ?क्या क्या हानियां होती हैं ?इसके बारे में भी चर्चा की जाएगी | एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं के लिए परीक्षा बोध से कौन-कौन से प्रश्न आ सकते हैं? इसके बारे में भी चर्चा की जाएगी | परीक्षा बोध विद्यार्थियों को पढ़ना चाहिए या नहीं यह कहां तक सही है सभी के बारे में विस्तार से चर्चा की जाएगी | परीक्षा बोध का मूल्य क्या होता है? और अन्य पुस्तकों की तुलना में यह कहां तक कारगर सिद्ध होती है सभी के बारे में विस्तार से चर्चा की जाएगी

🌗 परीक्षा बोध कब पढ़ें?

  • ✔दोस्तों कक्षा 10वीं के विद्यार्थी अक्सर इसी समस्या में बने रहते हैं कि परीक्षा बोध को किस समय पढ़ना चाहिए ? दोस्तों कक्षा 10वीं कोई बड़ी क्लास नहीं है परंतु यह हायर एजुकेशन के संपर्क में आ जाती   है जिस कारण से हमें अपनी पढ़ाई के साथ-साथ समझदारी में भी बहुत आगे होना होता है | कई विद्यार्थियों को पता नहीं होता है कि परीक्षा बोध को किस तरीके से पढ़ना चाहिए और उसके पढ़ने का समय क्या है?
  • ✔कक्षा 10वीं के छात्र अपना सिलेबस खत्म किए बिना ही कभी-कभी परीक्षा बोध को पढ़ने का प्रयास करते हैं और उसे सीखने का प्रयास करते हैं | बाद में पता चलता है कि कक्षा दसवीं के विद्यार्थी परीक्षा बोध को सीख नहीं पा रहे उनको यह किताब समझ में ही नहीं आती | दोस्तों इसका सबसे बड़ा कारण होता है कि आपने सिलेबस को अच्छे तरीके से खत्म नहीं किया है जब तक आप सिलेबस खत्म नहीं कर देते तब तक आपको यह किताब समझ में नहीं आएगी |
  • ✔दोस्तों परीक्षा बोर्ड के पढ़ने का सही समय होता है जब आप अपना पूरा सिलेबस खत्म कर लें इसके बाद ही अगर इसे पढ़ेंगे तो आपको यह अच्छे से समझ में आएगी | परीक्षा बोध से बहुत से प्रश्न एमपी बोर्ड की वार्षिक परीक्षा में आ जाते हैं इस पुस्तक से कम से कम 95% प्रश्नों के आने की संभावना होती है |

🌗 कौन सी गाइड लेना चाहिए?

कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों के मन में अक्सर यह प्रश्न होता है कि वार्षिक परीक्षा की तैयारी के लिए हमें कौन सी गाइड लेना चाहिए | विद्यार्थियों को कभी-कभी पुस्तकों के बारे में पता नहीं होता है जिस कारण से भी ऐसी पुस्तकों को खरीद लेते हैं जो परीक्षा की दृष्टि से ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं होती हैं | कभी-कभी बहुत कम रेट में गाइड उपलब्ध हो जाती है परंतु उनकी भाषा ऐसी होती है कि विद्यार्थियों को समझ में ही नहीं आती |

दोस्तों आपको परीक्षा की दृष्टि से कौन सी गाइड उपयुक्त रहेगी इसका निराकरण आप प्रीवियस ईयर की गाइड से कर सकते हैं प्रीवियस ईयर की गाइड से पढ़कर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आपको वह भाषा समझ में आ रही है या नहीं | यदि आपको परीक्षा बोध की पिछले वर्ष की गाइड समझ में आती है उसकी भाषा अच्छी लगती है तो आप उसे 2022 -23 के लिए भी खरीद सकते हैं|

दोस्तों कक्षा 10वीं हो या कक्षा 12वीं दोनों के लिए परीक्षा बोध ज्यादातर उपयुक्त होती है क्योंकि इसका मूल्य भले ही थोड़ा अन्य पुस्तकों की तुलना में ज्यादा हो परंतु यह ज्यादा कारगर सिद्ध होती है | इसमें दी गई भाषा बहुत अच्छी होती है सीखने में सरल और सहज होती है विद्यार्थी इसे आसानी से सीख लेते हैं | परीक्षा बोध में दिए जाने वाले प्रश्न बहुत अधिक मात्रा में रूबरू पूछे जाते हैं |

🌗 कैसे करें तैयारी कक्षा 10 वीं-

परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए आपको सबसे पहले अपने सिलेबस पर ध्यान देना है जब तक सिलेबस खत्म नहीं हो जाता तब तक आपको किसी भी प्रकार की गाइड या अन्य पुस्तक नहीं पढ़ना है | सबसे पहले आपको अपनी एनसीईआरटी आधारित पुस्तक ही पढ़ना है इस पुस्तक को पढ़ने के बाद आप अपने अंदर आत्म विश्वास पैदा कर पाएंगे |

सबसे पहले आपको अपने हाथ के द्वारा नोट्स बनाना है और उनको ही बार -बार पढ़ना है | अपने द्वारा बनाए गए नोट्स परीक्षा की दृष्टि से किसी भी गाइड से बेहतर होते हैं क्योंकि आप जो लिखते हैं वह आपको ज्यादा समझ में आता है और जल्दी याद हो जाता है | परीक्षा में किस तरीके से प्रश्न पूछे जा सकते हैं कि इसके लिए आप प्रीवियस ईयर की पेपर पढ़ सकते हैं |

हमेशा ब्लूप्रिंट के आधार पर ही करें तैयारी —

कक्षा 10वीं अथवा 12वीं परीक्षा के लिए विद्यार्थी के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है उसका ब्लूप्रिंट | ब्लूप्रिंट के आधार पर यदि कोई विद्यार्थी तैयारी करता है तो वह आसानी से परीक्षा में ऐसा परफॉर्मेंस करेगा जो अन्य विद्यार्थियों की तुलना में बहुत अच्छा होगा | ब्लूप्रिंट के आधार पर आप यह तय कर पाते हैं कि कौन से अध्याय से कितना पढ़ना है और कितना छोड़ देना है क्योंकि पुस्तकों में अध्याय बहुत लंबे होते हैं और पूरी अध्याय से मात्र 1-2 क्वेश्चन पूछे जाते हैं |

🌗 कौन सी पुस्तक बेस्ट है?

कई विद्यार्थियों का सवाल होता है कि परीक्षा की दृष्टि से सबसे सर्वोत्तम पुस्तक कौन होती है | दोस्तों अगर किसी विद्यार्थी को परीक्षा में 95% से भी अधिक अंक हासिल करना है तो उसे NCERT आधारित पुस्तक ही सबसे बेस्ट रहती है क्योंकि इस पुस्तक से बाहर परीक्षा में कभी पूछा नहीं जाता |

🌗 परीक्षा बोध से कक्षा 10वीं में कितना आता है?

दोस्तों कक्षा दसवीं की एमपी बोर्ड परीक्षा में परीक्षा बोध से लगभग 90% तक पहुंचा जा सकता है परंतु इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि 90% पूछा ही जाएगा लेकिन 80% तक परीक्षा बोध के प्रश्न ही देखने को मिलते हैं | मार्केट में सबसे ज्यादा मात्रा में पसंद करने वाली पुस्तक अगर कोई है तो परीक्षा बोध है क्योंकि इस पुस्तक की भाषा सरल और सहज होती है जो विद्यार्थियों को आसानी से समझ में आ जाती है |

  • ✔परीक्षा बोध में दिए जाने वाले बहुविकल्पीय प्रश्न अधिक मात्रा में पूछे जाते हैं क्योंकि इसमें कई सालों के पुराने पूछे जाने वाले प्रश्न भी शामिल होते हैं जो परीक्षा की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण होते हैं | परीक्षा बोध को कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के विद्यार्थी बहुत अधिक मात्रा में पसंद करते हैं |
  • ✔इसको पढ़ने का सही तरीका अपना सिलेबस खत्म करने के बाद होता है क्योंकि जब तक सिलेबस खत्म नहीं होगा कि इसके प्रश्न समझ में नहीं आएंगी | एक बार सिलेबस खत्म होने के बाद आपको हमेशा याद रहता है कि यह प्रश्न कौन से अध्याय की आया है और आप को समझने में आसानी हो जाती है |
Class 11th MP Board त्रैमासिक परीक्षा पेपर 2022-23🔥Related Links🔥
Class 11th Chemistryक्लिक करें
Class 11 Mathक्लिक करें
Class 11th Accounting लेखाशास्त्रक्लिक करें
Class 11th Economics अर्थशास्त्रक्लिक करें
कक्षा 11 फसल उत्पादनक्लिक करें
कक्षा 11 कृषि विज्ञान एवं गणित के मूल तत्वक्लिक करें
कक्षा 11 पशुपालनक्लिक करें
Class 11 Political Scienceक्लिक करें

🌗 ब्लूप्रिंट 2022 को देखकर ही तैयारी करें?

दोस्तों कई विद्यार्थी ब्लूप्रिंट को बिना समझे ही तैयारी करना शुरू कर देते हैं और बाद में वे परेशान हो जाते हैं कि आखिर अब कितना और कहां-कहां से पढ़ना है | दोस्तों यदि आपको एक बार ब्लूप्रिंट समझ में आ जाता है तो आप अपनी तैयारी को बहुत ही कम समय में बेहद मजबूत कर पाएंगे |

दोस्तों ब्लूप्रिंट में कोई  ज्यादा बदलाव तो नहीं किया जाता परंतु प्रश्नों का फेरबदल हो जाता है |कभी-कभी जिस अध्याय से 6 नंबर का प्रश्न आया करता था वहां से 3 – 3 नंबर के 2 प्रश्न आ सकते हैं | आप सबसे पहले अपने द्वारा तैयार किए गए नोट्स का अध्ययन करें और आपको जो कक्षा में पढ़ाया जाता है उस पर ज्यादा फोकस करें क्योंकि कक्षा में अध्यापक परीक्षा को ध्यान में रखकर ही विद्यार्थियों को पढ़ाता है |

🌗 ऑब्जेक्टिव ज्यादा कहां से आते हैं ?

दोस्तों ज्यादातर ऑब्जेक्टिव परीक्षा बोध से ही पूछ लिए जाते हैं परंतु कुछ प्रश्न ऐसे होते हैं जो आपके अध्याय के कहीं ना कहीं बीच से पूछ लिए जाते हैं | ऐसे में जब कोई विद्यार्थी अध्याय पढ़कर नहीं जाता है तो उसे लगता है कि इस पुस्तक से पूछा नहीं गया है | दोस्तों परीक्षा बोध से पूरा नहीं पूछा जाता कुछ प्रश्न कहीं ना कहीं से रह जाते हैं परंतु एनसीईआरटी आधारित पुस्तक से पूरा पेपर आता है |

परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्नों को पूरा हल करने के लिए आपको अध्याय को ध्यान से पढ़ना होगा सर्वप्रथम आपकी प्राथमिकता एनसीईआरटी आधारित पुस्तक की रहेगी | यदि आप एनसीईआरटी आधारित पुस्तक को अच्छी तरीके से पढ़ लेते हैं अध्याय को समझ लेते हैं तो आप बहुविकल्पीय प्रश्न को बड़ी आसानी के साथ हल कर पाएंगे | ज्यादातर बहुविकल्पीय प्रश्न परीक्षा बोध से आ जाते हैं परंतु जो प्रश्न रह जाते हैं वे आपकी एनसीईआरटी आधारित पुस्तक के किसी न किसी अध्याय के बीच से ही दिए रहते हैं | संपूर्ण प्रश्नों को हल करने के लिए आपको अपने अध्याय को बहुत बारीकी से पढ़ना होगा |

🌗 कैसे लिखा जाता है अच्छा उत्तर?

  • 🛑1.)अच्छा उत्तर लिखने के लिए आपको सबसे पहले किसी टॉपर की कॉपी देखनी होगी जैसे कोई टॉपर परीक्षा में लिखता है आपको ठीक उसी तरीके से अपनी उत्तर पुस्तिका को भी लिखना है |
  • 🛑2.) अच्छा उत्तर लिखने के लिए आपको सबसे पहले अपने शब्दों की शुद्धता पर ध्यान देना होगा जब तक आप शुद्ध नहीं लिखेंगे तब तक आपके अच्छे अंक आने की कोई संभावना नहीं है |
  • 🛑3.)यदि आप परीक्षा में अच्छा उत्तर लिखना चाहते हैं तो आप परीक्षा बोध में दिए जाने वाले मॉडल पेपर को हल करें ठीक वैसे ही जैसे परीक्षा में पेपर दिया जाता है |
  • 🛑4.) अच्छा उत्तर तब होता है जब आपके लिखने का तरीका सही होता है आप भले ही पूरे शुद्ध शब्द लिखते हैं और यदि आपका लिखने का तरीका गलत है तो आपके अच्छे अंक नहीं आ सकते |
  • 🛑5.)शुद्ध लिखने के साथ-साथ आपके लिखने का तरीका सही होना चाहिए इसके बाद ही आप परीक्षा में अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं |

🌗 कौन सी पुस्तक सस्ती है?

दोस्तों यह स्वाभाविक बात है कि यदि कोई पुस्तक सस्ती होगी तो पक्का उसमें हल्की होगी और उसमें पेज कम होंगे | यदि किसी पुस्तक में पेज कम है तो यह बिल्कुल रूप से बहुत से प्रश्नों को कम कर देगी | अगर कोई गाइड हल्की है तो प्रमुख रूप से कहीं ना कहीं उसमें प्रश्नों की कटौती की गई है बहुत से प्रश्न ऐसे होंगे जो परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण होंगे लेकिन फिर भी उस पुस्तक में नहीं मिलेंगे |

दोस्तों जो पुस्तक थोड़ी महंगी होगी जिसमें पेज ज्यादा होंगी उस पुस्तक में प्रमुख रूप से कहीं ना कहीं अधिक से अधिक प्रश्नों को रखा गया है जो परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण होते हैं | दोस्तों ऐसा कोई भी पब्लिकेशन नहीं है जो यह कह सके कि 100 % प्रतिशत इस पुस्तक से पेपर आ जाएगा | यह बिल्कुल कंफर्म है कि 100% पेपर हमेशा एनसीईआरटी आधारित पुस्तक जो आपके लिए सबसे सर्वोत्तम मानी जाती है उसी से आता है |

Class 12th MP Board त्रैमासिक परीक्षा पेपर 2022-23🔥Related Links🔥
✔Class 12th History Trimashik Pariksha 2022क्लिक करें
✔Class 12th Geography त्रैमासिक परीक्षा पेपर 2022क्लिक करें
✔Class 12th Biology Trimashik Pariksha 2022क्लिक करें
✔Class 12th English त्रैमासिक परीक्षा पेपर 2022क्लिक करें
✔Class 12th Hindi Trimashik Pariksha 2022क्लिक करें
✔Class 12 Business व्यवसाय Viral Paper त्रैमासिक परीक्षा 2022-23क्लिक करें

परीक्षा बोध अन्य गाइड की तुलना में थोड़ी महंगी होती है जिसका मूल्य लगभग 180 के पास होता है जो अन्य गाइडों की तुलना में अधिक होती है | वहीं दूसरी तरफ आपको परीक्षा अध्ययन ऐसे थोड़ी सस्ती पड़ जाती है कई विद्यार्थी सस्ते के चक्कर में परीक्षा अध्ययन को खरीद लेते हैं बाद में पता चलता है कि इस पुस्तक से नाम मात्र के प्रश्न परीक्षा में पूछे गए हैं | इस तरीके से कई विद्यार्थियों का समय बर्बाद हो जाता है और अपनी तैयारी के अनुरूप अंक प्राप्त नहीं कर पाते | परीक्षा अध्ययन का मूल्य लगभग ₹90 के पास होता है यदि इतने कम मूल्य में किसी विषय की पुस्तक उपलब्ध है तो कहीं ना कहीं इसमें बहुत कम पेज होंगे |

दोस्तों अगर आपको बहुत अच्छे अंक प्राप्त करना है तो बहुत अच्छे से पढ़ाई भी करनी होगी और बहुत अधिक से अधिक सब्जेक्ट को कवर करना होगा | यदि आप अधिक से अधिक सीखेंगे तो परीक्षा में अच्छा परफॉर्मेंस कर पाएंगे | अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए कठिन से कठिन मेहनत करना अति आवश्यक होता है |

🌗 एनसीईआरटी आधारित गाइड कौन सी होती है?

दोस्तों इसमें कोई भी दौराई नहीं है की परीक्षा बोध अच्छी नहीं होती आपको जानकारी के लिए बता दें कि परीक्षा बोध अन्य गाइडों की तुलना में बहुत ही परफेक्ट होती है जो कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए सर्वोत्तम मानी जाती है |

  • 🛑➤परीक्षा बोध थोड़ी मोटी होती है और ऐसे में अधिक से अधिक प्रश्नों को रखा जाता है जो परीक्षा के लिए बेहद आवश्यक होते हैं |                     
  • 🛑➤  परीक्षा बोध ने एनसीईआरटी आधारित पुस्तक को ध्यान में रखकर प्रश्नों को अंकित किया जाता है | 
  • 🛑➤जिस तरीके से एनसीईआरटी आधारित पुस्तक में प्रश्न दिए जाते हैं उसी तरीके से परीक्षा बोध में प्रश्नों को मॉडल पेपर में हल करने के लिए दिया जाता |
  • 🛑➤ यदि आप परीक्षा बोर्ड के मॉडल पेपर हल कर लेते हैं और आप इन मॉडल पेपर में अच्छे अंक प्राप्त करते हैं तो आप निश्चित रूप से परीक्षा में भी देश में ही अंक प्राप्त करने के योग्य हो जाते हैं

परीक्षा बोध कक्षा 9 से 12वीं एमपी बोर्ड FAQ’s

➤ परीक्षा बोध का मूल्य कितना है?

₹180

➤ ब्लूप्रिंट कहां से देखें?

दोस्तों ब्लूप्रिंट परीक्षा बोध के प्रथम पेज के ऊपर ही अंकित रहता है परंतु इसे बहुत ही ध्यान से समझना होता है | अगर आप ब्लूप्रिंट को समझ जाते हैं तो आप अपनी तैयारी को बहुत अच्छे तरीके से कर पाएंगे |

➤ कौन सी गाइड में विस्तार से प्रश्न दिए जाते हैं?

परीक्षा बोध एकमात्र ऐसी गाइड है जिसमें प्रश्नों का एनालिसिस विस्तार से लिया जाता है |

➤ परीक्षा बोध से कितने प्रतिशत पेपर आता है?

परीक्षा बोध से लगभग 90% तक पेपर परीक्षा में पूछ लिया जाता है|

Join telegram

Leave a Comment