WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

PC Package DCA 1St Sem Full Paper 2024 Open Book Exams Download


DCA और पीजीडीसीए के पेपर इस बार ऑफलाइन और ओपन Book पद्धति से हो रहे हैं, तो विद्यार्थियों को पेपर्स को हल सहित प्राप्त करने के लिए और पेपर को डाउनलोड करने के लिए विभिन्न वेबसाइटों पर जाना पड़ रहा है। इस पोस्ट में मैं बताऊंगा कि आपको कहां से पेपर को डाउनलोड करना है तो सारे  पेपर को आपको डाउनलोड करना है तो आप इसी वेबसाइट पर लिंक पर क्लिक करके आप हल सहित पेपर को डाउनलोड कर सकते हैं।

(i) एप्लीकेशन विंडो (Application Window): यह बाहरी विंडो होती है, जिसमें वर्ड के बार (Menu bar स्टैण्डर्ड टूलबार (Standard toolbar) तथा फॉर्मेटिंग टूलबार (Formatting toolbar) प्रदर्शित होते हैं। लेकिन एक्सेल में एक अन्य टूलबार फॉर्मूला बार (Formula bar) भी प्रदर्शित होता है। एप्लीकेशन विंडो के विभिन्न अवयवों का विवरण इस प्रकार है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

DCA 1st Semester pc package full paper solutions 2024

(अ) मेन्यूबार (Menu Bar) : यह चुनने के लिए विभिन्न विकल्प जैसे फाइल (File), एडिट (Edit), व्यू (View), इन्सर्ट (Insert), फॉर्मेट (Format) आदि होते हैं।

(ब) स्टैण्डर्ड टूलबार (Standard Toolbar) : यह स्क्रीन पर स्वतः ही प्रदर्शित होता है, तथा सामान्यतः प्रयुक्त होने वाली कमाण्डों के लिए शार्टकट (Shortcut) प्रदान करता है।

(स) स्टेट्स बार (Status Bar) : यह एप्लीकेशन विंडो की निचली पट्टिका होती है, जिसमें वर्तमान सूचनाओं से संबंधित सूचनाओं के संदेश प्रदर्शित होते हैं।

(द) फॉर्मूला बार (Formula Bar) : कोई भी टैक्स्ट, डाटा या फॉर्मूला जो हम लिखते हैं, इसमें दिखाई देता है।

PC Package full paper solutions 2024 open book exams

(ii) डॉक्यूमेंट विंडो (Document Window) : यह वर्तमान में खुली हुई वर्कशीट को प्रदर्शित करती है। इसके निम्नलिखित अवयव होते हैं

(अ)टाइटल बार (Title Bar) : यह विंडो की सबसे ऊपरी पट्टिका होती है, जो वर्कबुक का नाम प्रदर्शित करती है। एक्सेल में फाइल को वर्कबुक कहते हैं, और इसका विस्तारक XLS होता है।

Download DCA All Papers With Solutions 2024

(ब) शीट टैब (Sheet Tab) : डॉक्यूमेंट विंडो के निचले भाग में उपस्थित शीट 1 (Sheet 1), शीट 2 (Sheet 2…… आदि शीट टैब कहलाते हैं। शीट टेब पर क्लिक करके यूजर एक शीट से दूसरी शीट पर जा सकता है।

(स) स्क्रॉल बटन (Scroll Button) : वर्कशीट टेबों (Tabs) के बायीं ओर चार बॉक्स होते हैं, इन्हें स्क्रॉल बटन कहते हैं। इनके उपयोग से वर्कशीट को आगे-पीछे किया जा सकता है।

(द) रॉ एवं कॉलम हैडिंग्स (Row and Column Heading) : वर्कशीट की प्रत्येक पंक्ति का शीर्षक जो बायीं तरफ होता है, रॉ हैडिंग (Row heading) कहलाता है। ये 1, 2, 3……. आदि के रूप में प्रदर्शित होते हैं। हैडिंग होते हैं, जो ABCD…. आदि के द्वारा कॉलम के शीर्ष पर होते हैं।

  • Download All DCA & PGDCA Papers – Open Book Exams In 2024
Website Home ( वेबसाइट की सभी पोस्ट ) – Click Here
———————————————————-
Telegram Channel Link – Click Here
Join telegram

Leave a Comment