Prithviraj Movie 1080P Full HD , Story in hindi Budget etc.

पृथ्वीराज चौहान मूवी ,पृथ्वीराज चौहान की महानता
पृथ्वीराज चौहान एक महान प्रतापी शासक इतिहास में लिखा एक एसर नाम जिस की शक्तियां की कोई सीमा नहीं है ।इतिहास का महान प्रतापी शासक पृथ्वीराज चौहान।
जिसका नाम सुनकर ही लोगों का सर आसमान की तरह ऊंचा उठ जाता है। पृथ्वीराज चौहान की मूवी उनको आज फिर से एक बार जिन्दा किया जा रहा है। वैसे तो वह मरकर   भी अमर है।  फिर मूवी बनने से दोबारा से सबकी आंखों पर छा जाने वाले।

Table of Contents

अभी तक आपने पड़ा सिर्फ किताबों में अब देखे रियल

आप सभी ने अभी तक पृथ्वीराज चौहान को सिर्फ किताबों में ही पड़ा था।परंतु अब वे आपके सामने नजर आएंगे।
आज तक आपने लोगों के मुंह से उनके कहानी के किस्से सुने हैं। अब आप देखेंगे और समझेंगे कि पृथ्वीराज चौहान कितने महान शासक थे।
अब आपको उनकी कहानी में शामिल होने का मौका मिलने वाला है आप कभी ना भुलाने वाला अनुभव प्राप्त करने वाले हैं।

एक्टर की भूमिका – Prithviraj Movie

पृथ्वीराज चौहान फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में नजर आने वाले है। उसके साथ अन्य एक्टर अपना अपना रोल प्ले कर रहे हैं। अक्षय कुमार इस मूवी में एक महान योद्धा का किरदार निभा रहे हैं। हर एक किरदार को वह बड़ी ही मजबूती के साथ निभा रहे हैं। अब उसमें चाहे तलवार बाजी हो या फिर हर हर महादेव के नारे ।
इन सभी में वे बहुत हीं शानदार तरीके से अपना परिचय दे रहे।

पृथ्वीराज  अद्भुद मूवी – Prithviraj Movie

यह सभी सीन देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है, मानो हम राजस्थान की धरती मे हीं जन्मे हो। पृथ्वीराज चौहान मूवी में जो बैकग्राउंड के पीछे म्यूजिक डाला गया है, वो इतना खतरनाक है कि लोग सुनकर  दंग रह जाते हैं। यही म्यूजिक बॉलीवुड की अन्य मूवीओ को पृथ्वीराज चौहान मूवी से अलग कर रहा है। इस फिल्म में जिस तरह की कास्टिंग की गई है। उस हिसाब से इस फिल्म का क्रेज 100 गुना बढ़ गया है।

पृथ्वी राज MovieAll Information
मूवी नामपृथ्वी राज चौहान
मूवी केटागिरीबॉलीवुड मूवी
मूवी स्टारअक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर, सोनू सूद, संजय दत्त
मूवी रिलीज3 जून 2022
ट्रेलर आउट
बनने का खर्च300करोड़+
डायरेक्टरचंद्रप्रकाश द्विवेदी
मूवी का टाइटलपृथ्वी राज चौहान पर कहानी
पुस्तक का नामपृथ्वी राज रासो
लेखकचंदबरदाई

जिंदगी के रियल हीरो सोनू सूद का किरदार – Prithviraj Movie

सोनू सूद फिल्म जगत के हीरो उनका रोल भी इस मूवी में बहुत ही जबरदस्त होने वाला है। वे इस मूवी में पृथ्वीराज चौहान पुस्तक के रचयिता चंदबरदाई का किरदार निभा रहे हैं।
इस फिल्म में मिस वर्ल्ड विजेता मानुषी छिल्लर का भी बहुत बड़ा योगदान होने वाला है। वह इस फिल्म में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। मानुषी छिल्लर एक बार अपने देश को तो नंबर  बना ही चुकी है।अब फिल्म को भी  नंबर वन बनाने का प्रयास कर रही हैं।
संजय दत्त इस मूवी में काका चौहान का किरदार निभाते हुए दिख रहे हैं केजीएफ चैप्टर 2 अधीरा का किरदार देखने के बाद लोग दंग रह गए हैं अब फिर से उनका अगला लॉक देखने के लिए लोग बेहद उत्सुक हैं।
बॉलीवुड में इस तरह की मूवी बनना हमारे लिए बहुत ही  प्रशंसनीय है। इस तरह की मूवी बनना हमारे लिए गर्व की बात है। सभी मूवीओं मे बहुत सारी मनगणित कहानी बनाई जाती है। परंतु पृथ्वीराज चौहान मूवी का हर एक शब्द सही और सटीक है।

  • Prithviraj Movie 9xmovies Telegram Channel Link
  • Prithviraj Movie DownloadHub Telegram Channel Link

पृथ्वी राज का जीवन परिचय – Prithviraj Movie

पृथ्वीराज चौहान एक ऐसे शौर्यप्रतापी  और पराक्रमी राजा थे। जो भारतीय इतिहास में स्वर्णिम पन्नों पर लिखे गए हैं। वे एक आकर्षक कद काठी के योद्धा थे। सभी सैन्य विद्याओ में निपुण थे। उन्होंने अपने अद्भुत साहस से दुश्मनों को धूल चटाई थी।

पृथ्वीराज चौहान की वीरता की कहानी – Prithviraj Movie

उनकी वीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है ।जब मोहम्मद गौरी द्वारा उन्हें बंधक बना लिया गया और उनसे उनकी आंखों की रोशनी भी छीन ली गई तब उन्होंने मोहम्मद गौरी के दरबार मे उसे मार गिराया पृथ्वीराज चौहान के करीबी दोस्त एवं कवि चंदबरदाई ने अपनी काव्य रचना पृथ्वीरारासो में यह भी उल्लेख किया है।कि हाथियों को नियंत्रित करने की विद्या में भी निपुण थे।

List of Movies Download Website

पृथ्वीराज चौहान का इतिहास में योगदान

तो आइए जानते हैं इतिहास के इस महान योद्धा के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातें भारतीय इतिहास के सबसे महान और साहसी योद्धा पृथ्वीराज चौहान चौहान वंश के क्षेत्रीय सांसद थे।

पृथ्वीराज चौहान का जन्म – Prithviraj Movie

पृथ्वीराज चौहान सोमेश्वर और करपूरा देवी के घर साल 1149 में जन्मे थे। ऐसा कहा जाता है कि वे उनके माता-पिता की शादी के कई सालों बाद काफी पूजा-पाठ और मन्नतें मांगने के बाद जन्मे थे। वही उनकी जन्म के समय से ही उनकी मृत्यु को लेकर राज्य सोमेश्वर के राज में  दुश्मन जाने लगे थे।
लेकिन उन्होंने अपने दुश्मनों की हर साजिश को नाकाम कर दिया। और वे अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ते चले गए राज घराने में पैदा होने की वजह से ही शुरु से ही पृथ्वीराज चौहान का पालन पोषण काफी सुख सुविधाओं से परिपूर्ण हुआ था ।

पृथ्वीराज चौहान की शिक्षा

राज्य में रहकर उन्होंने शिक्षा प्राप्त की थी जबकि युद्ध और शस्त्र विद्या की शिक्षा उन्होंने अपने गुरु श्री राम जी से प्राप्त की थी पृथ्वीराज चौहान बचपन से ही बेहद साहसी पराक्रमी और युद्ध कला में निपुण थे।

शब्दभेदी बाण चलाने की कला

शुरुआत से ही पृथ्वीराज चौहान ने शब्दभेदी बाण चलाने की अद्भुत कला सीख ली थी। जिसमें वह बिना देखे आवाज के आधार पर बाण चला सकते थे। और सटीक निशाना लगा सकते थे। यह कला इतिहास में बहुत ही कम लोगों को आती थी।

पृथ्वीराज चौहान के मित्र – Prithviraj Movie

बचपन में चंद बरदाई पृथ्वीराज चौहान के सबसे अच्छे मित्र थे। जो उनके भाई की तरह उनका ख्याल रखते थे। आपको बता दें कि चंदबरदाई तोमर वंश के शासक आनंदपाल की बेटी के पुत्र थे। जिन्होंने बाद में पृथ्वीराज चौहान के सहयोग से पिथौरागढ़ का निर्माण कराया था। पृथ्वीराज चौहान 11 साल के थे तभी उनके पिता सोमेश्वर की युद्ध में मृत्यु हो गई।

उत्तराधिकारी के पद

जिसके बाद अजमेर के उत्तराधिकारी बने ।और एक आदर्श सुलतान की तरह अपनी प्रजा की सभी उम्मीदों पर खरे उतरे। इसके अलावा पृथ्वीराज चौहान ने दिल्ली पर भी अपना सिक्का चलाया ।दरअसल उनकी मां गढ़पुरा देवी अपने पिता आनंदपाल की इकलौती बेटी थी ।इसीलिए उनके पिता ने अपने दामाद और अजमेर के शासक सोमेश्वर चौहान से पृथ्वीराज चौहान की प्रतिभा को भापते हुए अपने साम्राज्य का उत्तराधिकारी बनाने की इच्छा प्रकट की थी। जिसके तहत 1166 में उनकी मृत्यु के बाद दिल्ली के राज सिंहासन पर बैठे और  कुशलतापूर्वक उन्होंने दिल्ली की सत्ता संभाली ।एक आदर्श सुलतान के तौर पर उन्होंने अपने साम्राज्य को मजबूती देने के लिए कई कार्य किए। और इसके विस्तार करने के लिए कई अभियान भी चलाए। और इस प्रकार एक वीर योद्धा एवं लोकप्रिय शासक के तौर पर पहचाने जाने लगे।

पृथ्वीराज चौहान की प्रेम कहानी – Prithviraj Movie

पृथ्वीराज चौहान और संयोगिता की प्रेम कहानी कि आज भी मिसाल दी जाती है ।और उनकी प्रेम कहानी पर कई टीवी सीरियल और फिल्म भी बन चुकी है। पृथ्वीराज चौहान के अद्भुत साहस और वीरता के किस्से हर तरफ सुने। वही जब राजा जयचंद की बेटी संयोगिता ने उनकी बहादुरी और आकर्षण के किस्से सुने। तो उनके मन में पृथ्वीराज चौहान के लिए एक प्रेम भावना उत्पन्न हो गई।
चोरी छिपे गुप्त रूप से पृथ्वीराज चौहान को पत्र भेजने लगी। पृथ्वीराज चौहान राजकुमारी संयोगिता की खूबसूरती से प्रभावित हुए। और राजकुमारी की तस्वीर देखते ही उनसे प्यार कर बैठे थे।

वहीं दूसरी तरफ जब रानी संयोगिता के बारे में उनके पिता राजा जयचंद को पता चला तो। उन्होंने अपनी बेटी संयोगिता की विवाह के लिए स्वयंबर करने का फैसला किया। वहीं इस दौरान समस्त भारत पर अपना शासन चलाने के चलते अश्वमेघ यज्ञ का आयोजन भी किया था। यज्ञ के बाद ही संयोगिता का विवाह होना था। पृथ्वीराज चौहान नहीं चाहते थे कि क्रूर और घमंडी राजा जयचंद का भारत में साम्राज्य प्रभावित हो।
  इसीलिए उन्होंने राजा जयचंद का विरोध किया था जिससे राजा जयचंद के मन में पृथ्वीराज के प्रति घृणा और भी ज्यादा बढ़ गई ।जिसके बाद उन्होंने अपनी बेटी की स्वयंवर के लिए देश के कई छोटे-बड़े महान योद्धाओं को बता दिया।

पृथ्वीराज को किया था अपमानित – Prithviraj Movie

लेकिन पृथ्वीराज चौहान को अपमानित करने के लिए न्यौता नहीं भेजा ।और द्वारपालों के स्थान पर पृथ्वीराज चौहान की मूर्तियां लगा दी ।वही पृथ्वीराज चौहान जयचंद की चालाकी को समझ गए। और उन्होंने अपनी प्रेमिका को पाने के लिए गुप्त योजना बनाई। बता दें कि उस समय हिंदू धर्म में लड़कियों को अपना मनपसंद वर चुनने का अधिकार नहीं था।

Prithviraj Movie Download Kaise Karen 200% 1080P Full HD

वही अपने स्वयंवर में जिस भी व्यक्ति को वह गले में माला डालती  उसकी रानी बन सकती थी। वही स्वयंवर के दिन जब कई बड़े बड़े राजा अपने सौंदर्य के लिए पहचानी जाने वाली राजकुमारी संयोगिता से विवाह करने के लिए शामिल हुए। उस समय स्वयंवर में जब संयोगिता अपने हाथों में वरमाला लेकर एक-एक कर सभी राजाओं के पास से गुजरी और उनके घर द्वार पर स्थित पृथ्वीराज चौहान की मूर्ति पर पड़ी तब उन्होंने द्वार पर खड़ी पृथ्वीराज चौहान की मूर्ति पर हार डाल दिया। जिसे देखकर स्वयंवर में आए सभी राजा खुद को अपमानित महसूस करने लगे। योजना के मुताबिक चौहान मूर्ति  के पीछे खड़े थे। फिर उन्होंने सयोगिता का वही से हरण कर लिया था।

पृथ्वीराज चौहान के बारे में जानें –

1. पृथ्वीराज चौहान का जन्म  1166 ईसवी के अंदर हुआ था हिंदी कैलेंडर के अनुसार अष्ट कृष्ण द्वादशी विक्रम संवत 1223 को पृथ्वीराज चौहान का जन्म हुआ था।
2. पृथ्वीराज चौहान का जन्म  अनिल पाटन केंद्र गुजरात के अंदर हुआ था।
3.  पृथ्वीराज चौहान के पिता का नाम सोमेश्वर चौहान यह अजमेर के राजा थे ।
4. पृथ्वीराज चौहान की माता का नाम कर्पूरी देवी था।
5.   पृथ्वीराज चौहान पृथ्वीराज चौहान तृतीय के नाम से गद्दी पर बैठे क्योंकि पृथ्वीराज चौहान फर्स्ट और सेकंड पहले राज कर चुके थे।
6.   पृथ्वीराज चौहान ने कलपंगुल विश्व विजेता की उपाधि धारण की थी।
7.   पृथ्वीराज चौहान के घोड़े का नाम नाट्य रंभा।

Prithviraj Movie Download Ultra HD Full Movie Download Link 2022


8.  पृथ्वीराज चौहान ने महोबा के शासक को पराजित किया 1182 ईस्वी के अंदर महोबा का युद्ध हुआ जिसमें चंदेल शासक को पराजित किया था।
9.   पृथ्वीराज चौहान के समय का मौजूदा शासक जयचंद गढ़वाल वंश का शासक था।
10.   अजमेर के शासक के बाद पृथ्वीराज को दिल्ली का राज भी मिल गया था।
11.  तराइन का प्रथम युद्ध  1191 के अंदर हुआ था जिसके अंदर तराइन के प्रथम युद्ध में  पृथ्वीराज चौहान ने मोहम्मद गौरी की सेना को बुरी तरीके से हराया।
12.  तराइन का द्वितीय युद्ध 1192 के अंदर हुआ था जिसमें पृथ्वीराज चौहान और मोहम्मद गौरी की लड़ाई हुई थी और इस युद्ध के अंदर युद्ध  पृथ्वीराज चौहान की हार हुई थी।

दोस्तों अभी हाल ही में इसी प्रकार की फिल्में बनाई जा रही हैं । पृथ्वीराज चौहान की सेना में बड़ी संख्या में घुड़सवार भी थे। आगे आपको पृथ्वीराज की जंग के बारे में बताएंगे ।

पृथ्वीराज की प्रेम कहानी – Prithviraj Movie

पृथ्वीराज चौहान की प्रेम कहानी में एक ही रानी का जिक्र है लेकिन पृथ्वीराज रासो के अनुसार जब पृथ्वीराज 11 साल के थे तो उनकी पहली बार शादी हुई थी उसके बाद हर साल 22 साल होने तक उनकी शादियां होती रही। इसके बाद जब वह 26 साल के हुए तो उनकी शादी संयोगिता के साथ हुई । इस हिसाब से उनकी कुल 12 रानियां थी। जिनमें से जंबावती इच्छनी यादवी शशिब्रता हन्सावती और संयोगिता पृथ्वीराज रासो में 5 ही नाम है ।

पृथ्वीराज चौहान और संयोगिता की  प्रेम कहानी – Prithviraj Movie Filmywap 

अब आपको पृथ्वीराज चौहान और संयोगिता की  प्रेम कहानी थोड़ी विस्तार से बताते हैं संयोगिता कन्नौज के शासक राजा जयचंद की बेटी थी। वही राजा जयचंद जिसका इस्तेमाल अधिकतर आप गद्दार दोस्तों के लिए किया करते हैं। लेकिन आपको बता दें कि पृथ्वीराज रासो को छोड़कर जय चंद्र की कोई गद्दारी की कहानी नहीं मिलती है । जय चंद्र पर यह आरोप लगा था कि उसने मोहम्मद गोरी की मदद की थी लेकिन इससे एक सवाल उठता है कि कोई अपनी ही बेटी का सुहाग भला क्यों उजाड़ेगा।

Prithviraj Full Movie Download (480p, 720p, 1080p)

इस बात का कोई ठोस प्रमाण मौजूद नहीं है लेकिन यह कहा जाता है कि कन्नौज की राजकुमारी संयोगिता पृथ्वीराज चौहान को पसंद आई तो उसे स्वयंवर से पृथ्वीराज चौहान ने उठा लिया था । और गंधर्व विवाह संयोगिता के साथ कर लिया था । यह भी इतिहासकारों ने कुछ जगह लिख किया है कि जब पृथ्वीराज चौहान संयोगिता के साथ वहां से भागने लगे तो जयचंद ने अपने सिपाहियों को घेरा बनाकर उन्हें घेरने के लिए कहा और पृथ्वीराज चौहान और संयोगिता घेरे में गिर गए लेकिन जब जयचंद ने उन्हें देखा तो आगे पृथ्वीराज चौहान और पीछे संयोगिता बैठी हुई थी । राजा जयचंद को लगा कि उनकी पुत्री संयोगिता ने भी पृथ्वीराज चौहान का वरन किया है। ऐसे में वह पृथ्वीराज चौहान को मार नहीं सकते थे ऐसा माना जाता है कि पृथ्वीराज और संयोगिता की मौत एक साथ हुई थी। चंद्रवरदाई और पृथ्वीराज चौहान बचपन के मित्र थे। जिन्होंने पृथ्वीराज रासो की रचना की थी।

पृथ्वीराज चौहान और मोहम्मद गौरी के बीच युद्ध – Prithviraj Movie Filmywap 

पृथ्वीराज चौहान का साम्राज्य काफी तेजी से बढ़ रहा था। तभी एक मुस्लिम शासक मोहम्मद गौरी की नजर दिल्ली पर पड़ी । उसने कई बार आक्रमण किया
अलग-अलग काव्यों में पृथ्वीराज चौहान और मोहम्मद गौरी के युद्ध की संख्या बताई गई है ।

पृथ्वीराज रासो के अनुसार पृथ्वीराज ने तीन बार गौरी को पराजित किया
हमीर महाकाव्य के अनुसार पृथ्वीराज ने 7 बार गोरी को बंदी बनाया
प्रबंध कोस के अनुसार पृथ्वीराज चौहान ने 20 बार गौरी को बंदी बना कर छोड़ दिया था।
सुरजन चरित्र महाकाव्य के अनुसार पृथ्वीराज ने 23 बार गौरी को पराजित किया।
प्रबंध चिंतामणि ग्रंथ के अनुसार 23 बार पृथ्वीराज ने मोहम्मद गौरी को बंदी बनाया ।
सबसे ज्यादा 18 मे 17 बार मोहम्मद गोरी पराजित हुए और 18वीं बार पृथ्वीराज पराजित हो गए ।

Prithviraj Movie Telegram Channel Link 2022

प्रथम युद्ध में सन 1191 में मुस्लिम शासक सुल्तान मोहम्मद मोहम्मद गोरी ने युद्ध करके पृथ्वीराज चौहान को हराना चाहा हरा ना  पाया लेकिन 18वीं बार मोहम्मद गौरी ने पृथ्वीराज चौहान को हराकर बंदी बनाकर अपने साथ ले गए। पृथ्वीराज और चंदबरदाई दोनों को ही बंदी बना लिए गए । और सदा के लिए पृथ्वीराज चौहान की आंखें गर्म सलाखों से फोड़ दी गई लेकिन यहां भी पृथ्वीराज चौहान ने हिम्मत नहीं हारी और मोहम्मद गौरी को मात देने की तैयारी करने लगे।

Prithviraj Movie Tamilrockers Telegram Channel Link

मोहम्मद गौरी ने चंदबरदाई को पृथ्वीराज से आखिरी इच्छा पूछने को कहा। चंदबरदाई पृथ्वीराज चौहान के करीबी थे। पृथ्वीराज चौहान शब्दभेदी बाण छोड़ने के गुण भरे पड़े थे । यह जानकारी जब मोहम्मद गोरी तक पहुंचाई गई तो जिसकी लिए उन्होंने कला प्रदर्शन के लिए मंजूरी भी दे दी।  जहां पर पृथ्वीराज अपनी कला का प्रदर्शन करने वाले थे वहीं पर मोहम्मद गौरी की भी मौजूद थे। गौरी को मारने के लिए पृथ्वीराज और चंदबरदाई ने पहले ही मारने का षड्यंत्र रच रखा था । जैसे ही महफिल  शुरू होने वाली थी। चंद्रवरदाई ने काव्यात्मक भाषा में एक पंक्ति कहीं ।

चार बांस चौबीस गज अंगुल अष्ट प्रमाण ता ऊपर सुल्तान है मत चूके चौहान – Prithviraj Movie Filmywap 

यह दोहा चंदबरदाई ने पृथ्वीराज चौहान को संकेत देने के लिए कहा था जैसे ही मोहम्मद गोरी ने शाबाश बोला। इस दोहे को सुनकर वैसे ही अंधे हो चुके पृथ्वीराज चौहान ने अपने शब्दभेदी बाण से मोहम्मद गौरी को मार डाला।
दोस्तों पृथ्वीराज चौहान से संबंधित इस प्रकार की फिल्में आजकल बनाई जा रही हैं और यह फिल्में ऐतिहासिक रूप से इतिहास से जुड़ी हुई होती है।

Website Home ( वेबसाइट की सभी पोस्ट ) – Click Here
———————————————————-
Telegram Channel Link – Click Here
Join telegram

Leave a Comment