बागेश्वर धाम के पास रेलवे स्टेशन, Bageshwar Dham ke Paas Railway Station (All Queries Covered )
दोस्तों बागेश्वर धाम जाने के लिए आपको मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के पास पन्ना रोड पर स्थित है ग्राम गंज से 5 किलोमीटर दूर ग्राम गढ़ा में जाना होगा | दोस्तों आज हम इसी बात पर चर्चा करेंगे कि जो लोग बहुत दूर-दूर से ट्रेन के द्वारा बागेश्वर धाम आते हैं तो वह किस रेलवे स्टेशन पर उतरते हैं ?उनका क्या ठिकाना होता है? इन सभी बातों पर चर्चा करेंगे –
बागेश्वर धाम के पास रेलवे स्टेशन –
दोस्तों बागेश्वर धाम वर्तमान में इतना विश्वविख्यात हो चुका है कि देश के कोने-कोने से लेकर देश विदेश से यहां बागेश्वर धाम के भक्तगण आते हैं | बागेश्वर धाम में अक्सर सबसे ज्यादा लोग मंगलवार और शनिवार के दिन आते हैं बागेश्वर धाम में भक्तों के द्वारा बागेश्वर धाम सरकार के समक्ष मंगलवार अथवा शनिवार के दिन पेशी लगती है | यदि बागेश्वर धाम के दर्शन भोपाल, इंदौर ,जबलपुर आदि जगह से आते हैं और वह ट्रेन के द्वारा अपना सफर तय करते हैं तो वे बागेश्वर धाम के समीप” डुरियागंज रेलवे स्टेशन ” पर उतर जाते हैं | डुरियागंज रेलवे स्टेशन खजुराहो रेलवे स्टेशन और महाराजा छत्रसाल रेलवे स्टेशन के बीच स्थित है |
☑️Hotels Near Bageshwar Dham – बागेश्वर धाम के पास होटल | Click Here |
☑️Bageshwar Dham Ki Mahima – Chhatarpur Gadha Ganj MP | Click Here |
☑️खजुराहो से बागेश्वर धाम की दूरी – Bageshwar Dham MP Chhatarpur | Click Here |
☑️बागेश्वर धाम एमपी (म.प्र) – Bageshwar Dham MP Chhatarpur | Click Here |
☑️बागेश्वर धाम महाराज का घर माता पिता, भाई | Click Here |
दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालु डूरियागंज स्टेशन पर उतर कर टैक्सी के द्वारा बागेश्वर धाम पर जाकर अपनी पेशी लगाते हैं | बागेश्वर धाम की दर्शक ट्रेन के द्वारा इतनी अधिक मात्रा में आते हैं कि उनके लिए एक ही समय पर बागेश्वर धाम जाने के लिए वाहनों की उपस्थिति कम पड़ जाती है इसीलिए यह दर्शक पैदल ही बागेश्वर धाम के लिए निकल पड़ते हैं | मंगलवार को कभी-कभी इतनी ज्यादा भीड़ होती है कि आपको 5 किलोमीटर अथवा 3 किलोमीटर दूर से बागेश्वर धाम जाने के लिए पैदल ही जाना पड़ेगा | बागेश्वर धाम में दूरदराज से आने वाले लोग अक्सर ट्रेन के द्वारा आते हैं और जो लोग बागेश्वर धाम के नजदीक 10, 15 ,20 किलोमीटर से आते हैं वह अपने स्वयं के वाहन से आ जाते हैं |
बागेश्वर धाम History In Hindi –
बागेश्वर धाम बहुत पुरानी सिद्ध पीठ है बागेश्वर धाम के आयोजक आचार्य श्री पंडित धीरेंद्र कृष्ण जी महाराज के पहले उनके दादा जी यहां बागेश्वर धाम में दरबार का आयोजन किया करते थे | आचार्य श्री धीरेंद्र कृष्ण जी महाराज के दादाजी को सन्यासी बाबा भी बोला जाता है | बागेश्वर धाम मंदिर सन् 1986 के समय से अपने अस्तित्व में हैं 1986 में इस मंदिर का गांव के लोगों के द्वारा जीर्णोद्धार किया गया था | इसके बाद 1987 के आसपास वहां पर आचार्य सेतु लाल जी महाराज का आगमन हुआ जिनको भगवान दास महाराज भी बोला जाता था | अरे इसके बाद धीरे-धीरे बागेश्वर धाम का विकास आगे की ओर बढ़ने लगा और फिर एक समय आया जब आचार्य धीरेंद्र कृष्ण जी महाराज वृंदावन से दीक्षा लेकर वापस लौटे तो यहां पर आचार्य श्री धीरेंद्र कृष्ण जी महाराज ने सबसे पहले अपने दादाजी की तरह बागेश्वर धाम पर दिव्य दरबार का आयोजन किया|
बागेश्वर धाम के पास रेलवे स्टेशन
आचार्य श्री धीरेंद्र कृष्ण जी महाराज के द्वारा लगाए जाने वाले देव दरबार सोशल मीडिया पर सुर्खियों में छा गया बालाजी महाराज की उनके भक्तों पर उनकी कृपा कुछ इस प्रकार हुई इस सारे दुखों का मानो नाश हो गया हो | 2020 के समय से बागेश्वर धाम पर आचार्य श्री धीरेंद्र कृष्ण जी महाराज के द्वारा गरीब कन्याओं का नि:शुल्क विवाह का आयोजन किया जाता है | बागेश्वर धाम के जिन भक्तों को गरीब कन्याओं का विवाह बागेश्वर धाम पर करना होता है उसके लिए बागेश्वर धाम पर महाशिवरात्रि के पावन पर्व के कुछ महीने पहले अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होता है और बागेश्वर धाम में होने वाले विवाह से संबंधित सारी सूचना को बागेश्वर धाम कार्यालय से संपर्क करना होता है | बागेश्वर धाम के कार्यालय से आपको किस प्रकार कब और क्या करना है ?सारी जानकारी मिलती रहती है |
1 मार्च 2022 को बागेश्वर धाम पर 108 सामूहिक कन्याओं के विवाह का आयोजन किया गया जिसमें देश विदेश से तथा देश की सभी कोने-कोने से लोगों का उसमें योगदान रहा | देश-विदेश में बागेश्वर धाम पर उपस्थित होने वाले 108 सामूहिक कन्याओं के संबंध में सोशल मीडिया पर यह चर्चा हो रही है कि कैसे कोई धाम इतनी ज्यादा किसी की मदद कर सकता है | लेकिन बागेश्वर धाम पर बाला जी सरकार की ऐसी कृपा है कि बागेश्वर धाम के सभी भक्तों के दुखों को हर लेते हैं |
बागेश्वर धाम गुरु जी का नंबर –
दोस्तों बागेश्वर धाम वर्तमान में इतना विश्वविख्यात हो गया है कि बागेश्वर धाम के कई भक्तों के द्वारा गुरु जी को डायरेक्ट संपर्क करने की कोशिश करते हैं लेकिन आपको बता दें कि गुरु जी से डायरेक्ट कांटेक्ट हो पाना बहुत मुश्किल है | बागेश्वर धाम के गुरु जी का नंबर मिलना इतना मुश्किल नहीं है की मिलेगा ही नहीं इसके लिए आपको बागेश्वर धाम के कार्यालय से संपर्क करना पड़ेगा जानकारी के लिए आपको बता दें कि बागेश्वर धाम के पूज्य आचार्य श्री पंडित धीरेंद्र कृष्ण जी महाराज का कोई पर्सनल कांटेक्ट नंबर नहीं है | अगर आप बागेश्वर धाम के गुरु जी से संपर्क करना चाहते हैं तो यूट्यूब पर उन्होंने अपनी कथा के वाचन में कई बार नंबर को बताया है जिसके द्वारा आप कार्यालय से भी संपर्क कर सकते हैं और जान सकते हैं कि कथा कब होगी बागेश्वर धाम पर आचार्य श्री धीरेंद्र कृष्ण जी महाराज कब रुकेंगे कब वो वहां पर नहीं मिलेंगे |
☑️बागेश्वर धाम में टोकन की व्यवस्था – Bageshwar Dham Wikipedia | Click Here |
☑️बागेश्वर धाम का इतिहास History Of Bageshwar Dham Chhatarpur MP | Click Here |
☑️बागेश्वर धाम शायरी स्टेटस | Bageshwar Dham Status Shayari | Click Here |
☑️बागेश्वर धाम महाराज का पता : बागेश्वर धाम का मोबाइल नंबर | Click Here |
☑️बागेश्वर धाम महाराज का नाम : बागेश्वर धाम महाराज की शादी | Click Here |
☑️बागेश्वर धाम और खजुराहो प्रसिद्ध धार्मिक एवं पर्यटन स्थल | Click Here |
Bageshwar Dham Guru Ji’s Number –
वर्तमान समय में बागेश्वर धाम के बहुत ज्यादा मात्रा में भक्तगण जुड़ चुके हैं तो ऐसे में हर एक व्यक्ति बागेश्वर धाम के पूज्य आचार्य श्री धीरेंद्र कृष्ण जी महाराज से डायरेक्ट संपर्क करने की कोशिश करते हैं ऐसी स्थिति में श्री धीरेंद्र कृष्ण जी महाराज सभी भक्तों से बात नहीं कर सकते इसीलिए उनका कोई पर्सनल कांटेक्ट नंबर नहीं है | बागेश्वर धाम में देश के अन्य राज्यों से आने वाले भक्तगण बागेश्वर धाम में होने वाले आयोजनों के बारे में सूचना के लिए बागेश्वर धाम की कार्यालय से संपर्क करते रहते हैं |
बागेश्वर धाम के गुरु जी के पर्सनल नंबर के बारे में आपको कई कांटेक्ट मिल जाएंगे लेकिन कोई भी कांटेक्ट गुरुजी से डायरेक्ट संपर्क नहीं कर सकता | यदि किसी सोशल मीडिया पर गुरुजी के डायरेक्ट नंबर अथवा गुरुजी के डायरेक्ट कांटेक्ट कि अगर बात कही जाए तो यह सरासर गलत है फ्रॉड है आपको गुरुजी से संबंधित किसी भी सूचना के लिए अथवा बागेश्वर धाम में किसी भी प्रकार के होने वाले आयोजन से संबंधित और बागेश्वर धाम में गुरु जी कब ठहरेगा कब दरबार लगेगा इसके बारे में संपूर्ण जानकारी के लिए आपको बागेश्वर धाम के कार्यालय से ही संपर्क करना पड़ेगा |
बागेश्वर धाम पर ठहरने की व्यवस्था क्या है ?
दोस्तों बागेश्वर धाम कई भक्त 200 किलोमीटर से आधे के दूर से भी आते हैं तो ऐसे में उनका मंगलवार से पहले बागेश्वर धाम पर पहुंचना जरूरी होता है | यदि इतनी दूर से आने वाले भक्तों को मंगलवार के 1 दिन पहले नहीं पहुंचे तो उनको बागेश्वर धाम पर ठहरने की व्यवस्था शायद ना मिल पाए क्योंकि भीड़ बहुत ज्यादा होती है |
बागेश्वर धाम पर बहुत ज्यादा दूर दूर से आने वाले भक्तों के लिए बागेश्वर धाम पर होटल अथवा रेंट पर रूम मिल जाते हैं जिनमें सभी व्यवस्थाएं होती हैं | बागेश्वर धाम में होटल के अलावा कई भक्त बमीठा के सुदामा पैलेस जैसे होटल का भी उपयोग करते हैं |
✔Bageshwar Dham New Token List 2022 Check Name बागेश्वर धाम टोकन लिस्ट | क्लिक करें |
✔बागेश्वर धाम गढ़ा शादी में कितना दहेज मिलता है BageshwarDham | क्लिक करें |
✔बागेश्वर धाम शादी के लिए रजिस्ट्रेशन – Online Registration | क्लिक करें |
✔बागेश्वर धाम के पास रेलवे स्टेशन All About Bageshwar Dham | क्लिक करें |
✔धनवान बनने के 10 उपाय बागेश्वर धाम महाराज के वचन – Bageshwar Dham | क्लिक करें |
बागेश्वर धाम छतरपुर MP Distance –
दोस्तों मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से बागेश्वर लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम गंज के समीप गढ़ा में स्थित है | यदि आप छतरपुर जिले से बागेश्वर मोटरसाइकिल के द्वारा जाएंगे तो आप 60 मिनट से पहले पहुंच जाएंगे और यदि आप फोर व्हीलर के द्वारा जाते हैं तो 50 मिनट पहले पहुंच जाएंगे | बागेश्वर धाम गंज के समीप गढ़ा टावर से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है | बागेश्वर धाम एक बहुत ही चमत्कारी धाम है जहां पर आने वाले श्रद्धालुओं की हर मनोकामना पूरी होती है |

बागेश्वर धाम छतरपुर MP Location –
दोस्तों बागेश्वर धाम पर जब बहुत दूर-दूर थे लोग पहली बार आते हैं तो उनको पता नहीं होता है कि बागेश्वर कहां है तो वे गूगल मैप की सहायता से बागेश्वर धाम को एंड्रॉयड फोन अथवा लैपटॉप के द्वारा बागेश्वर धाम का पता करते हैं कि कहां है ? दोस्तों बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश छतरपुर जिला के अंतर्गत राजनगर तहसील के अंदर ग्राम गढ़ा मे स्थित है जो कि पिन कोड 471101 के अंतर्गत आता है | दोस्तों यदि आप गूगल मैप में बागेश्वर धाम को सर्च करेंगे तो बागेश्वर धाम मंदिर आसानी से लोकेशन में आ जाएगा |
बागेश्वर धाम online appointment –
दोस्त वर्तमान समय में बागेश्वर धाम के पानी के श्रद्धालु बागेश्वर धाम में अर्जी लगाते हैं और बागेश्वर धाम में आयोजित होने वाले दिव्य दरबार के लिए टोकन लेने के लिए संपर्क करते हैं | दोस्तों बागेश्वर धाम में आयोजित होने वाले दिव्य दरबार में अपनी अर्जी को पूरा करने के लिए और महाराज से मिलने के लिए आपको टोकन लेना होता है जिसके लिए आपको बागेश्वर धाम के कार्यालय से संपर्क करना होगा |
✔बागेश्वर धाम किस जिले में है? – Bageshwar Dham Wikipedia | क्लिक करें |
✔बागेश्वर धाम दरवार कब लगता है ? – Bageshwar Dham Darwar | क्लिक करें |
✔बागेश्वर धाम में दर्शन करने का समय क्या है? : दर्शन कितने बजे मिलता है? | क्लिक करें |
✔बागेश्वर धाम का सच क्या है? Truth of Bageshwar Dham | क्लिक करें |
✔बागेश्वर धाम टोकन कैसे मिलेगा – Bageshwar Dham Online Token | क्लिक करें |
Online appointment for Bageshwar Dham
वर्तमान समय में बागेश्वर धाम में इतनी ज्यादा भीड़ होती है कि लोग अपनी अर्जी को पूरा करने के लिए पहले अपॉइंटमेंट लेते हैं और बागेश्वर धाम के कार्यालय से संपर्क करते हैं | दोस्तों बागेश्वर धाम पर अर्जी लगाने के लिए आप घर पर भी अर्जी लगा सकते हैं यूट्यूब पर बागेश्वर धाम के पूज्य आचार्य श्री धीरेंद्र कृष्ण जी महाराज ने कई बार बताया है कि आप घर पर अर्जी कैसे लगा सकते हैं ? घर पर आगे लगाने के बाद आपको बागेश्वर धाम की पेशी करना बहुत जरूरी होता है | घर पर अर्जी लगाने के बाद आपको किसी खास जगह नारियल को बांध देना | और यदि अर्जी लगाने के लिए आप नारियल को बागेश्वर धाम पर बांध सकते हैं तो जरूर बांध दीजिएगा |
बागेश्वर धाम Wikipedia –
दोस्तों बागेश्वर धाम के बारे में संपूर्ण जानकारी को आप हमारी वेबसाइट – bundelijoks.com पर देख सकते हैं | इसके अलावा भी हमारी वेबसाइट पर एजुकेशन संबंधित मटेरियल अपलोड होता रहता है तो आप आने की जो को भी देख सकते हैं | हमारी वेबसाइट पर आपको बागेश्वर धाम से संबंधित संपूर्ण जानकारी मिल जाएगी जहां से आप टोकन लेने से संबंधित, बागेश्वर धाम का इतिहास, बागेश्वर धाम के दर्शन से संबंधित आदि सभी चीजों की जानकारी मिल जाएगी |
बागेश्वर धाम – दिव्य दरबार
दोस्तों बागेश्वर धाम वर्तमान समय में अपने दिव्य दरबार के कारण देश-विदेश में हर वक्त चर्चा में रहता है | 1 मार्च 2022 को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बागेश्वर धाम पर बागेश्वर धाम की आयोजक आचार्य श्री धीरेंद्र कृष्ण जी महाराज के द्वारा 108 सामूहिक कन्याओं का विवाह किया गया | बागेश्वर धाम के आचार्य पूज्य श्री धीरेंद्र कृष्ण जी महाराज कथावाचक के साथ-साथ समाजसेवी भी हैं वे गरीबों की मदद निस्वार्थ भाव से करते हैं और 2020 से बागेश्वर धाम पर गरीब कन्याओं के विवाह का निशुल्क तरीके से आयोजन किया जा रहा है | बागेश्वर धाम छतरपुर जिले की ग्राम गंज के समीप गढ़ा में स्थित है जो गंज से 5 किलोमीटर की दूरी पर पड़ता है | बागेश्वर धाम में आयोजित होने वाले दिव्य दरबार में आचार्य श्री धीरेंद्र कृष्ण जी महाराज के द्वारा बागेश्वर धाम के भक्तों की समस्याओं को उनके बताने से पहले महाराज पर्चा पर लिख देते हैं | बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में महाराज जी आशीर्वाद देते हैं कि आप पर बालाजी सरकार की कृपा जरूर होगी |
⚫️बागेश्वर धाम की महिमा : घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं? टोकन कब मिलेगा? | क्लिक करें |
⚫️Bageshwar Dham के नाम पर Fraud धोखाधड़ी : बागेश्वर धाम गढ़ागंज | क्लिक करें |
⚫️Bageshwar Dham Contact No : Bageshwar Dham Toll free no | क्लिक करें |
⚫️बागेश्वर धाम कहाँ है? : Bageshwar Dham Kahan Hai? – जाने का रास्ता | क्लिक करें |
⚫️बागेश्वर धाम : कथा भजन – Bageshwar Dham Katha Bhajan Chhatarpur | क्लिक करें |
⚫️छतरपुर, पन्ना, दमोह एवं सागर से बागेश्वर धाम गढ़ा की दूरी | क्लिक करें |
⚫️छतरपुर से बागेश्वर धाम गढ़ा की दूरी | क्लिक करें |
⚫️बागेश्वर धाम मध्यप्रदेश प्रसिद्ध धार्मिक स्थल – Bageshwar Dham MP | क्लिक करें |
बागेश्वर धाम की वेबसाइट –
भक्तों बागेश्वर धाम की ऑफिशियल वेबसाइट – bageshwardham.com है जिसमें आपको बागेश्वर धाम से संबंधित होने वाले किसी भी आयोजन की समय-समय पर जानकारी मिलती रहती है | दोस्तों बागेश्वर धाम के आयोजक आचार्य श्री पंडित धीरेंद्र कृष्ण जी महाराज का एक फेसबुक पेज भी है जिसके माध्यम से आप उनके द्वारा की जाने वाली कथा को लाइव देख सकते हैं इस पेज का नाम है “बागेश्वर धाम सरकार” बागेश्वर धाम सरकार फेसबुक पेज पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग वीडियो को देखते हैं | बागेश्वर धाम सरकार की पूज्य आचार्य श्री पंडित धीरेंद्र कृष्ण जी महाराज का संकल्प है कि’ मानव सेवा ही मेरा धर्म है’ |
Bageshwar Dham Instagram Account
इसके अलावा बागेश्वर धाम का एक इंस्टाग्राम अकाउंट भी है जिसके माध्यम से सोशल मीडिया पर बागेश्वर धाम में होने वाले सभी आयोजनों को स्टेटस के माध्यम से बता दिया जाता है वह इंस्टाग्राम अकाउंट का नाम – bageshwar_dham_official है| दोस्तों बागेश्वर धाम सरकार (youtube-bageshwar dham sarkar )के नाम से इनका एक यूट्यूब चैनल भी है जिसने करीब यूट्यूब परिवार 4,15,000 से भी ज्यादा है यूट्यूब चैनल के माध्यम से भी महाराज के द्वारा की जाने वाली कथाओं को लाखों की संख्या में लोग देखते हैं |
Website Home ( वेबसाइट की सभी पोस्ट ) – | Click Here |
——————————————— | ————- |
Telegram Channel Link – | Click Here |