Second Year Engineering drawing viral paper 2022 – ITI 2022 ED Viral paper

प्रश्न 1. निम्न के प्रतीक चिह्न बनाइए
(i) वाइण्डिंग
(ii) जनित्र
(iii) AND गेट
(iv) ऑटो ट्रांसफार्मर
(v) p-n जंक्शन डायोड
(vi) IGBT

प्रश्न 2. ऑटो ट्रांसफार्मर स्टार्टर का का मुक्त हस्त आरेख खींचिए |

प्रश्न 3. निम्न लैम्पों के मुक्त हस्त आरेख बनाइए –
(i) मरकरी ऑर्गन टंग्स्टन लैम्प
(ii) हैलोजन लैम्प

प्रश्न 4. डी. सी. मशीनों के मुख्य भागों को चित्र द्वारा प्रदर्शित कीजिये |

प्रश्न 5. निम्न में से किन्हीं दो के मुक्त हस्त आरेख बनाइए –
(i) इलेक्ट्रोप्लेटिंग
(ii) पाइप अर्थिंग का विशिष्टता सहित नियोजित आरेख बनाइए |
(iii) उच्चायक ट्रांसफार्मर और अपचायक ट्रांसफार्मर

प्रश्न 6. सीढ़ी की वायरिंग में दो विभिन्न स्थानों से एक लैम्प को नियंत्रित करने हेतु वायरिंग ले आउट एवं योजनात्मक आरेख खींचें |

First & Second Year इंजीनियरिंग ड्राइंग मॉडल पेपर 13 दिसम्बर 2021

Question 1. Make the symbols of the following
(i) winding
(ii) generator
(iii) AND gate
(iv) Auto Transformer
(v) p-n junction diode
(vi) IGBT

Question 2. Draw a free hand diagram of an auto transformer starter.

Question 3. Draw free hand diagrams of the following lamps:
(i) Mercury Organ Tungsten Lamp
(ii) halogen lamp

Question 4. Show the main parts of DC machines with the help of diagram.

Question 5. Draw free hand diagrams of any two of the following :
(i) electroplating
(ii) Draw a schematic diagram of pipe earthing with specification.
(iii) stepping transformer and reducing transformer

Question 6. Draw the wiring layout and schematic diagram for controlling a lamp from two different locations in the ladder wiring.

दोस्तों जैसा कि आपको पता है कि जो अभी पेपर होने वाला है 13 दिसंबर को इंजीनियरिंग ड्रॉइंग का उससे पहले ही First Year और Second Year और Back वालों का रिजल्ट आ गया है। फर्स्ट ईयर, सेकंड ईयर और बैक वालों का रिजल्ट आप यहां पर देख  सकते हैं। आईटीआई फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर का रिजल्ट आ चुका है। 2020 / 2019 बैच का रिजल्ट यहां पर आपको जो यह नीचे लिंक दी गई है, इस वेबसाइट पर आपको क्लिक करना है जैसे ही  आप क्लिक करेंगे तो यहां पर रिजल्ट का बॉक्स आ जाएगा। फिर यहाँ पर आप Roll no. और वर्ष डालकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं |

Result 2021 देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

Join telegram

Leave a Comment