WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

शिवपुरी जिले के पर्यटन स्थल Shivpuri District Tourism GK History

शिवपुरी जिले के प्रमुख पर्यटक स्थल

भगवान शिव के नाम पर बसा हुआ नगर शिवपुरी पहले सिंधिया राजवंश और बाद में अंग्रेजों की ग्रीष्मकालीन राजधानी के रूप में प्रसिद्ध हुआ। क्षेत्रफल की दृष्टि से छिंदवाड़ा के बाद शिवपुरी मध्य प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा जिला है । शिवपुरी मध्य प्रदेश के उन कुछ जिलों में से एक है जिसकी सीमाएं 2 राज्यों को छूती है शिवपुरी की सीमाएं राजस्थान और उत्तर प्रदेश को छूती हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

👉 मध्य प्रदेश का पहला पर्यटक जिला

शिवपुरी को मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा पहला पर्यटक जिला घोषित किया गया था। प्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तात्या टोपे को शिवपुरी के जंगलों में ही फांसी दी गई थी । इस क्षेत्र में घने जंगल पाए जाने के कारण यह प्रसिद्ध माधव राष्ट्रीय उद्यान की स्थापना की गई है।
शिवपुरी में विभिन्न सिंधिया राजवंश के सदस्यों की समाधिया बनी हुई है।

शिवपुरी जिले के प्रमुख पर्यटक स्थल
देशभारत
राज्यमध्य प्रदेश
संभागग्वालियर
जिलाशिवपुरी
जिला मुख्यालयशिवपुरी
तहसील9
विधानसभा5
अंग्रेजों की समय सिंधिया राजवंश की ग्रीष्मकालीन राजधानी कहां हुआ करती थीशिवपुरी
माधव राष्ट्रीय उद्यानशिवपुरी
सांख्य राजे सिंधिया की समाधिशिवपुरी
माधवराव सिंधिया की समाधिशिवपुरी
नरवर का किलाशिवपुरी
भदैया कुंडशिवपुरी
पावा जलप्रपातशिवपुरी

👉 सांख्य राजे सिंधिया की समाधि और माधवराव सिंधिया की समाधि

इनमें सबसे प्रमुख है सांख्य राजे सिंधिया की समाधि और उसी के सामने बनी हुई माधवराव सिंधिया की समाधि है । भारत का आगरा मुंबई का राष्ट्रीय राजमार्ग 3 शिवपुरी के माधव राष्ट्रीय उद्यान के बीच से गुजरता है।

👉 परमाणु अनुसंधान केंद्र का एक मुख्यालय शिवपुरी में

भारत सरकार अपना ऑटोमिक रिसर्च सेंटर या परमाणु अनुसंधान केंद्र का एक कार्यालय शिवपुरी में खोल रही है । नरवर का किला राजा नल और दमयंती के लिए प्रसिद्ध है । जो शिवपुरी जिले के अंतर्गत आता है । भारत का पहला सौर ऊर्जा से चलने वाला टेलीफोन एक्सचेंज शिवपुरी जिले में खोला गया था।

👉 प्रमुख दर्शनीय स्थल

शिवपुरी जिले में हर साल पीर बुधान का मेला और सिद्धेश्वरी देवी का मेला आयोजित होता है। शिवपुरी जिले में भदैया कुंड, पावा जलप्रपात, बाणगंगा, मंशापूर्ण हनुमान मंदिर, माधव विलास महल और टाइगर सफारी और खोन जलप्रपात प्रमुख हैं। यहां के प्रमुख दर्शनीय स्थल हैं। मध्य प्रदेश सरकार ने अपना वन महाविद्यालय शिवपुरी में ही खोला है । तात्या टोपे की समाधि स्थल माधव राष्ट्रीय उद्यान के अंतर्गत आती है। शिवपुरी जिले के अंतर्गत 9 तहसीलें और 5 विधानसभा आती है।

👉 मध्य प्रदेश का सबसे ठंडा जिला

शिवपुरी सिंध नदी के किनारे स्थित क्षेत्रफल की दृष्टि से दूसरा बड़ा जिला तथा इस का प्राचीन नाम शिपरी था।
मध्य प्रदेश का पहला पर्यटक जिला 2001 में शिवपुरी को बनाया गया था। मध्य प्रदेश का सबसे न्यूनतम तापमान वाला जिला या ठंडा जिला शिवपुरी है।
शिवपुरी में माधव राष्ट्रीय उद्यान को सन 1958 में स्थापित किया गया था । शिवपुरी में पीर बुधन मेले का आयोजन किया जाता है। शिवपुरी में पीला संगमरमर अत्यधिक मात्रा में पाया जाता है तथा यहीं पर खैर से कत्था बनाने का कारखाना स्थापित किया गया है। शिवपुरी में करेरा अभ्यारण में सोन चिड़िया का संरक्षण किया जा रहा है।

शिवपुरी जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल निम्न है

  • 🟪 माधव विलास पैलेस
    🟪 माधव राष्ट्रीय उद्यान
    🟪 करेरा पक्षी अभ्यारण
    🟪 महुआ शिव मंदिर
    🟪 जॉर्ज कैसल
    🟪 सांख्य सागर झील
    🟪 नरवर का किला
    🟪 भदैया कुंड
    🟪 सुरवाया की गढ़ी
  • 🟪 तात्या टोपे मेमोरियल
    🟪 टेहरी मंदिर

👉 माधव विलास पैलेस

माधव विलास पैलेस मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में स्थित है। माधव विलास पैलेस सिंधिया शासकों को ग्रीष्मकालीन महल थे। इस पैलेस में एक गणपति मंडप और संगमरमर की पर्स है। यह महल अब भारत सरकार की खूबियां प्रशिक्षण केंद्र में परिवर्तित कर दिया गया है।

👉 माधव राष्ट्रीय उद्यान

माधव राष्ट्रीय उद्यान मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में स्थित है । माधव राष्ट्रीय उद्यान 157 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है । यह पार्क ग्वालियर शाही परिवार के साथ- साथ अंग्रेजों के लिए एक प्रसिद्ध शिकार स्थल था । इस पार्क में नीलगाय, चिंकारा, तेंदुआ, चीतल और हाथी , बाघ आदि जानवर पाए जाते हैं। यह जिले के प्रमुख वन्य जीव पार्कों में से एक है।

माधव राष्ट्रीय उद्यान Shivpuri

👉 छतरी

छतरी मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। छतरी अलंकृत संगमरमर की कारीगरी का उत्कृष्ट नमूने में से एक है। छतरी का निर्माण ग्वालियर नरेश माधव महाराज ने अपनी माता की स्मृति में करवाया था। यहां पर महारानी एवं उनके पुत्र दोनों की समाधि है । यहां पर एक तालाब एवं बगीचा भी है यह स्थल एक पुत्र का अपनी माता के प्रति अटूट प्रेम का प्रतीक है।

👉 करेरा पक्षी अभ्यारण

यह अभ्यारण मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में स्थित है। और कई पक्षियों एवं जानवरों का घर है। यह शिवपुरी शहर से लगभग 55 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस अभ्यारण में पक्षियों की 245 प्रजाति पाई जाती है।

👉 महुआ शिव मंदिर

यह मंदिर शिवपुरी जिले के महुआ गांव में स्थित है। महुआ क्षेत्र शिवपुरी के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल में से एक है जिसका उल्लेख रानाडे के शिलालेख में मिलता है। यह मंदिर छठवीं और सातवीं शताब्दी में बनाया गया था। यह मंदिर शिव भगवान को समर्पित है। इस मंदिर की वास्तुकला शैली नागर है।

👉 जॉर्ज कैसल

जॉर्ज कैसल मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के माधव राष्ट्रीय उद्यान के अंदर स्थित है। इसका निर्माण 1911 में जीवाजी राव सिंधिया ने करवाया था। यह एक ऊंची पहाड़ी पर बना हुआ है। यह कैसल राजा जॉर्ज को एक रात रुकने के लिए बनाया गया था।

जॉर्ज कैसल Shivpuri

👉 सांख्य सागर झील

यह झील मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में स्थित है। यह झील माधव राष्ट्रीय उद्यान के जंगलों के किनारे स्थित है। इसमें एक क्लब स्थित है जिसे सेलिंग क्लब भी कहा जाता है। इसे 1920 के दशक में शिवपुरी जिले की मनीर नदी पर बनाया गया था।

👉 नरवर का किला

यह किला मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में स्थित है। यह किला शिवपुरी से लगभग 41 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह किला लगभग 8 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है और समुद्र तल से 500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। यह किला कछवाहा राजपूतों द्वारा बनाया गया था।

नरवर का किला Shivpuri

👉 भदैया कुंड

भदैया कुंड मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में स्थित है। यह एक प्राकृतिक कुंड है । इस कुंड के झरने के नीचे बने गोमुख से पानी हमेशा निकलता रहता है । लोगों का कहना है कि गोमुख का पानी पीने से प्यार का रिश्ता मजबूत होता है।

👉 सुरवाया की गढ़ी

सुरवाया की गढ़ी मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में स्थित है। शिवपुरी से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर झांसी रोड पर स्थित है। जहां एक छोटा सा कस्बा बना हुआ है। जिसे सुरवाया की गढ़ी के नाम से जाना जाता है । सुरवाया की गढ़ी वास्तव में दर्शनीय है घड़ी एक सभागार है जो पूरी तरह से पत्थरों से निर्मित है । इस सभागार में होने वाले संगीत व नृत्य की गूंज आज भी यहां सुनाई देती है। यह एक प्रसिद्ध मंदिर है जो भगवान शिव को समर्पित है । यह मंदिर ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है।

👉 तात्या टोपे मेमोरियल

यह स्थान मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में स्थित है। तात्या टोपे मेमोरियल का निर्माण स्वतंत्रता सेनानी तात्या टोपे को सम्मान देने के लिए किया गया था । तात्या टोपे ने भारत को आजादी दिलाने की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। तात्या टोपे की मूर्ति उसी जगह बनाई गई है जहां पर अंग्रेजों द्वारा इन्हें मारा गया था।

तात्या टोपे मेमोरियल Shivpuri

👉 टेहरी मंदिर

यह मंदिर मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में टेहरी में स्थित है । यह शिवपुरी शहर के बाहरी इलाके में 75 किलोमीटर की दूरी पर बसा एक छोटा सा शहर है। यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है। इस मंदिर की वास्तुकला प्रतिहार शैली में है।

शिवपुरी जिले के पर्यटन स्थल संबंधित FAQ’S

🛑 शिवपुरी जिले में कितनी विधानसभा है ?
उत्तर- 5

🛑 शिवपुरी जिले में कितनी तहसील है?
उत्तर- 9

🛑 प्रसिद्ध टेहरी मंदिर मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
उत्तर- शिवपुरी

🛑 शिवपुरी जिले की सीमा किन दो राज्यों को छूती है ?
उत्तर- राजस्थान और उत्तर प्रदेश

🛑 महुआ शिव मंदिर मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
उत्तर- शिवपुरी

🛑 नरवर का किला मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
उत्तर- शिवपुरी

🛑 सांख्य सागर झील मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
उत्तर- शिवपुरी

🛑 करेरा पक्षी अभ्यारण मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
उत्तर- शिवपुरी

🛑 भदैया कुंड मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
उत्तर- शिवपुरी

🛑 पावा जलप्रपात मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
उत्तर- शिवपुरी

🛑 पीर बुधन का मेला मध्य प्रदेश के किस जिले में आयोजित होता है ?
उत्तर- शिवपुरी

🛑 जागेश्वरी का मेला मध्य प्रदेश के किस जिले में आयोजित होता है?
उत्तर- शिवपुरी

Website Home ( वेबसाइट की सभी पोस्ट ) – Click Here
———————————————————-
Telegram Channel Link – Click Here
Join telegram

Leave a Comment