सिंगरौली जिले के पर्यटन Singrauli History GK & Tourist Place

सिंगरौली मध्य प्रदेश का सबसे पूर्वी जिला है जिसे 24 मई सन 2008 में सीधी जिले से अलग करके बनाया गया था। सिंगरौली जिले की सीमाएं उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे 2 राज्यों को छूती है। सिंगरौली जिले के अंतर्गत आने वाली बेड़न तहसील को मध्य प्रदेश की उर्जा राजधानी भी कहा जाता है । वर्तमान में बेड़न ही सिंगरौली के जिला मुख्यालय के रूप में कार्य कर रही है। सिंगरौली जिले की सीमा उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले को छूते हैं। छत्तीसगढ़ की सीमाएं उत्तर प्रदेश के सोनभद्र और कोरिया जिले को छूती हैं। सिंगरौली खनिज और प्राकृतिक संसाधनों से परिपूर्ण जिला है।

सिंगरौली जिले के प्रमुख पर्यटक स्थलMajor Tourist Places of Singrauli District
देशभारत
राज्यमध्य प्रदेश
संभागरीवा
जिलासिंगरौली
जिला मुख्यालयबैढ़न तहसील
ऊर्जा राजधानीसिंगरौली
सिंगरौली जिले को जल की आपूर्ति कौन सी नदी करती हैसोन नदी
मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा ताप विद्युत गृह किस जिले में स्थित हैसिंगरौली जिले में
मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा ताप विद्युत ग्रह कौन सा हैविंध्याचल ताप विद्युत गृह
सिंगरौली को किस जिले से अलग करके एक नया जिला बनाया हैसीधी से
एशिया महाद्वीप की सबसे मोटी कोयले की परत कहां पाई गई है सिंगरौली
सिंगरौली का पुराना नामश्रृंगी वली है
सिंगरौली नया जिला कब बनासन 2008 में
विंध्याचल ताप विद्युत गृह कितने राज्यों को बिजली सप्लाई करता हैपांच राज्यों को
तहसील5
विधानसभा3

Table of Contents

सिंगरौली जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल

सिंगरौली जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल निम्न है

  • 1️⃣ सोन नदी
  • 2️⃣ कोयले की खदान
  • 3️⃣ मध्य प्रदेश की ऊर्जा राजधानी
  • 4️⃣ माडा की गुफाएं
  • 5️⃣ रक्स गंडा जलप्रपात
  • 6️⃣ चिल्का लेक पार्क
  • 7️⃣ हनुमान मंदिर
  • 8️⃣ रोज गार्डन
  • 9️⃣ चिल्का झील
  • 🔟 माडा इको एडवेंचर पार्क

☑️ सोन नदी सिंगरौली

सीधी की तरह सिंगरौली को भी जल की आपूर्ति यहां बहने वाली सोन नदी के माध्यम से होती है । सीधी के अलग होने पर सिंगरौली मध्य प्रदेश का 50 वा जिला बना था । सिंगरौली का पुराना नाम श्रंगा वली भी मिलता है सिंगरौली मध्य प्रदेश का एकमात्र ऐसा जिला है जो सोयाबीन का उत्पादन नहीं करता है ।

सोन नदी सिंगरौली
सोन नदी सिंगरौली

✔️ मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा ताप विद्युत गृह विंध्याचल ताप विद्युत गृह सिंगरौली में ही स्थित है। यह ताप विद्युत गृह भारत के 5 राज्यों को बिजली देता है। इस जिले में खनिज के सबसे बड़े भंडार चितरंगी और सिंगरौली तहसील में पाए गए हैं।

✔️ मध्य प्रदेश में सरकार को कोयले से सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला जिला सिंगरौली ही है । सिंगरौली जिले में कोयले का अपार भंडार है।

☑️ सिंगरोली में कोयले का उत्खनन

यहां पर कोयले उत्खनन संबंधी कार्य सरकारी कंपनी एनएमडीसी के द्वारा किया जा रहा है। एनएमडीसी का पूरा नाम नेशनल मिनिरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन है। मध्य प्रदेश के अन्य जिलों की तरह सिंगरौली में भी प्राचीन कालीन गुफाएं पाई गई हैं। जिनका संबंधी श्रृंगी ऋषि से जोड़ा जाता है । यहां से प्राप्त गुफाएं चितरंगी नामक स्थान की गौरा पहाड़ी और रानी मची नामक स्थान से मिली है। इन गुफाओं से जो चित्र प्राप्त हुए हैं वैज्ञानिक भाषा में उन्हें माइक्रोलिथ कहा जाता है। ये चित्र लाल गैरों से बने हुए हैं । सिंगरौली जिले में 5 तहसीलें और 3 विधानसभा  आती हैं।

सिंगरोली में कोयले का उत्खनन
सिंगरोली में कोयले का उत्खनन

✔️ 24 मई सन 2008 को  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा सिंगरौली को भारत का सिंगापुर बनाए जाने की घोषणा की गई थी।

☑️ सिंगरोली को मध्यप्रदेश की ऊर्जा राजधानी

सिंगरौली को मध्य प्रदेश की ऊर्जा राजधानी कोयला राजधानी के नाम से भी जाना जाता है। एशिया महादीप की सबसे मोटी कोयले की परत सिंगरौली में ही स्थित है । यह परत लगभग 136 मीटर है सिंगरौली का को एनएमडीसी के माध्यम से निकाला जा रहा है सिंगरौली मध्य प्रदेश में मारा की गुफाओं के लिए और भित्ती चित्रों के लिए अत्यधिक प्रसिद्ध है।

☑️ माडा की गुफाएं सिंगरोली

सिंगरौली जिले से 40 किलोमीटर दूर माडा की गुफाएं स्थित है । यह गुफाएं पहाड़ों को खोदकर की बनाई गई है । इन गुफाओं में रावण गुफा, गणेश गुफा जलजली देवी मंदिर और संकरा मंदिर आदि खास है । आप यहां पर आकर के अध्यात्म और इतिहास का मिलन देख सकते हैं और आप इन मंदिरों में शिव जी, गणेश जी, पार्वती जी और अन्य देवी देवताओं के दर्शन भी यहां पर कर सकते हैं। माडा की गुफाएं सातवीं सदी में बनाई गई थी। ऐसा कहा जाता है कि यह ही गुफाएं राष्ट्रकूट शासन काल के समय बनाई गई थी जो काफी खूबसूरत हैं।

माडा की गुफाएं सिंगरोली
माडा की गुफाएं सिंगरोली

✔️ पहाड़ों में खुदी हुई इन गुफाओं के भीतर सिंगरौली क्षेत्र का विकास समाहित है । यह श्रृंगी ऋषि की तपोभूमि भी रही है यहां आकर आपको काफी अच्छा महसूस होगा।

☑️ रक्स गंडा जलप्रपात सिंगरौली

यह जलप्रपात बहुत ही खूबसूरत है यह जलप्रपात मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा में स्थित है । यह सिंगरौली से केवल 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह जलप्रपात बहुत ही मनोरम है । यहां पर पानी पहाड़ों से हमेशा झरने के रूप में गिरता रहता है और आसपास का नजारा भी बहुत ही मन लुभावन होता है । यदि आप प्रकृति प्रेमी हैं और आप सुंदर नजारों को देखना चाहते हैं तो यह जगह आपके लिए बहुत ही खास है।

रक्स गंडा जलप्रपात
रक्स गंडा जलप्रपात

☑️ चिल्का लेक पार्क सिंगरौली

चिल्का लेक पार्क आपको शहर के शोर-शराबे से दूर काफी शांति प्रदान करने वाला पार्क है। इसे एनटीपीसी सिंगरौली के द्वारा बनाया गया है । हरे भरे पेड़ों से घिरे इस पार्क का नजारा बहुत ही मनमोहक होता है
पार्कों के बीचो-बीच बनी झील का दृश्य बहुत ही मनोरम लगता है।

चिल्का लेक पार्क सिंगरौली
चिल्का लेक पार्क सिंगरौली

☑️ हनुमान मंदिर

यह हनुमान मंदिर ऑडी में स्थित है। इस मंदिर पर एक मेले का आयोजन किया जाता है। इस मंदिर पर बहुत ज्यादा की संख्या में भीड़ होती है। इस मंदिर की एक विशेषता है कि यह मंदिर मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित है और यह भी कहा जाता है कि यह भारत एकमात्र ऐसा मंदिर है जहां पर हनुमान जी पर नारियल की बलि दी जाती है।

हनुमान मंदिर
हनुमान मंदिर

☑️ रोज गार्डन

रोज गार्डन में पहले गुलाबी गुलाब हुआ करते थे पर अब इस समय यहां पर विभिन्न प्रकार की फूल देख सकते हैं। इस गार्डन में  आकर के आपको दिल्ली जैसा सुकून मिलेगा।

☑️ चिल्का डॉड झील सिंगरौली

चिल्का डॉट झील एनटीपीसी शक्तिनगर क्षेत्र में स्थित है। इस झील का निर्माण एनटीपीसी प्रबंधन ने कराया है । यह झील कृतिम होते हुए भी बहुत ही खूबसूरत है। यह एक लोकप्रिय पिकनिक स्पॉट भी है।  यहां आप परिवार व दोस्तों के साथ सुकून के कुछ पल बिताने आ सकते हैं। यहां आकर आप नौका विहार का  आनंद भी ले सकते हैं।

चिल्का डॉड झील सिंगरौली
चिल्का डॉड झील सिंगरौली

☑️ मांडा इको एडवेंचर पार्क

इस पार्क को मध्य प्रदेश टूरिज्म  द्वारा विकसित किया गया है। यहां बच्चों और वयस्कों के लिए बहुत सारे खेल भी है। यहां पर एक झरना भी स्थित है जो इस पार्क का सबसे खूबसूरत नजारा होता है । आप जब भी यहां जाएं तो खाने का सामान और पानी की बोतल लेकर के यहां पर जाएं क्योंकि यहां पर खाने पीने की चीजें उपलब्ध नहीं है।

सिंगरौली जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल संबंधित FAQ’S [ Important Tourist Places in Singrauli District FAQ’S ]

✔️ माडा इको एडवेंचर पार्क किस जिले में स्थित है?

उत्तर- सिंगरौली

✔️ चिल्का झील किस जिले में स्थित है ?

उत्तर- सिंगरौली

✔️ रोज गार्डन किस जिले में स्थित है?

उत्तर- सिंगरौली

✔️ प्रसिद्ध हनुमान मंदिर किस जिले में स्थित है?

उत्तर- सिंगरौली

✔️ माडा की गुफाएं किस जिले में स्थित है?

उत्तर- सिंगरौली

✔️ सिंगरौली जिले को कौन सी नदी जल की आपूर्ति करती है?

उत्तर- सोन नदी

✔️ सिंगरौली जिले की सीमाएं कौन से दो राज्य छूते हैं?

उत्तर – उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़

✔️ मध्य प्रदेश का सबसे पूर्वी जिला कौन सा है?

उत्तर-  सिंगरौली

✔️ सिंगरौली जिले को किस जिले से अलग करके एक नया जिला बनाया गया था?

उत्तर- सीधी जिले से

✔️ सिंगरौली जिले  कब अस्तित्व में आया?

उत्तर- 24 मई सन 2008 को

✔️ सिंगरौली जिले में कितनी तहसीलें हैं?

उत्तर- 5

✔️ सिंगरौली जिले में कितनी विधानसभा है ?

उत्तर- 3

✔️ सिंगरौली जिले में कौन सा ताप विद्युत गृह स्थित है?

उत्तर- विंध्याचल ताप विद्युत गृह

Read More

Website Home ( वेबसाइट की सभी पोस्ट ) – Click Here
———————————————————-
Telegram Channel Link – Click Here
Join telegram

Leave a Comment