WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अर्धवार्षिक परीक्षा 2023-24 कक्षा 11 वायरल पेपर रसायन विज्ञान

त्रैमासिक परीक्षा
कक्षा 11वी वायरल पेपर विषय रसायन विज्ञान, त्रैमासिक परीक्षा 2022-23 कक्षा 11

प्रश्न 1. सही विकल्प का चयन कीजिए

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  1. सामान्य ताप दाब (N.T.P.) पर लीटर N2 का द्रव्यमान उतना ही होगा जितना कि 22.4 लीटर
    (a) अमोनिया का
    (b) जल के वाष्प का
    (c) CO का
    (d) HCl का
  2. परिवर्ती संयोजकता प्रदर्शित करते हैं – तत्व
    (a) धात्विक तत्व
    (b) सामान्य तत्व
    (c) संक्रमण तत्व
    (d) अधात्विक तत्व
  3. ऊष्मागतिकी के प्रथम नियमानुसार-

(a) 4U = q + w (b) AU =q.w (c) AU = q + PV (d) w = AU -q

⚫️

  1. किस सल्फेट की विलेयता सबसे कम ह
    BaSO4
    (b) MgSO4
    (c) SrSO4
    (d) CaSO4
  2. सबसे कम गलनांक वाला यौगिक
    (a) LiCl
    (b) NaCl
    (c) HC1
    (d) RbCl.
  3. श्रृंखला की प्रवृत्ति सर्वाधिक होती है
    (a) कार्बन में
    (b) N में
    (c) ऑक्सीजन में
    (d) फॉस्फोरस में
  4. कार्बनिक यौगिकों का मुख्य स्त्रोत है
    (a) कोलतार
    (b) पेट्रोलियम
    (c) (a) और (b) दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं।

उत्तर-1. (c), 2. (c), 3. (a), 4. (a), 5. (a), 6. (a), 7. (c).

⚫️कक्षा 11 ✔वायरल पेपर रसायन विज्ञान

प्रश्न 2. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए

  1. क्लोरीन की इलेक्ट्रॉन बंधुता, फ्लुओरीन से…… होती है।
  2. आयनिक यौगिक की जालक ऊर्जा. …… होना चाहिए
  3. एन्थैल्पी एक …….. गुण है।
  4. जल की अपेक्षा बर्फ का घनत्व …. होता है।
  5. प्रकाश विकिरण के छोटे-छोटे ऊर्जा बण्डलों को …….. कहते हैं।
  6. फ्रीडल क्राफ्ट अभिक्रिया में …….. उत्प्रेरक प्रयुक्त होता है।
  7. 2- ब्यूटीन…….समावयवता दर्शाता है।

उत्तर – 1. अधिक, 2. उच्च, 3. विस्तीर्ण, 4. कम, 5. फोटॉन, 6. निर्जल – AICl3, 7. ज्यामितीय ।

प्रश्न 3. सही जोड़ियाँ बनाइए।

  1. द्रव्यमान संरक्षण का नियम – (a) हाइड्रोजन स्पेक्ट्रम
  2. गुणित अनुपात का नियम – (b) बहुगुणिता नियम
  3. रिडबर्ग – (c) इलेक्ट्रॉन की हानि
  4. हुण्ड – (d)C2H4 अणु
  5. क्षार – (e) लेवोजियर
  6. ऑक्सीकरण – (f) प्रोटॉनग्राही
  7. पाई बंध – (g) डॉल्टन

उत्तर-1. (e), 2. (g), 3. (a), 4. (b), 5. (f), 6. (c), 7. (d).

प्रश्र 4. एक शब्द या एक वाक्य में उत्तर दीजिए।

  1. सबसे अधिक ऋण- विद्युत तत्व कौन है?
    उत्तर- फ्लुओरीन
  2. एका सिलिकॉन का दूसरा नाम क्या है।
    उत्तर- जर्मेनियम
  3. किस प्रकार के आबंध दिशात्मक होते हैं।
    उत्तर- सहसंयोजक बंध
  4. जल के अणु का आबंध कोण है।
    उत्तर- शून्य
  5. अवस्था फलन के एक उदाहरण लिखिए।
    उत्तर- एन्थैल्पी,

प्रश्र 5. मोल क्या है? स्पष्ट कीजिए।
अथवा
संकरण की परिभाषा लिखिए।

प्रश्र 6. अक्रिय गैसों के आयनन विभव उच्च होते हैं,क्यों?
अथवा
आधुनिक आवर्त नियम क्या है?

प्रश्न 7. विकर्ण संबंध किसे कहते हैं?

अथवा,
अनुवाद की प्रमुख शर्तें लिखिए।

प्रश्न 8. बॉयल का नियम क्या है ? इसका गणितीय व्यंजक लिखिए।
अथवा
पृष्ठ तनाव क्या है ? इसका S.I. मात्रक लिखिए।

Class 11th MP Board अर्धवार्षिक परीक्षा परीक्षा पेपर 2023-24Related Links
Class 11th Chemistryक्लिक करें
Class 11 Mathक्लिक करें
Class 11th Accounting लेखाशास्त्रक्लिक करें
Class 11th Economics अर्थशास्त्रक्लिक करें
कक्षा 11 फसल उत्पादनक्लिक करें
कक्षा 11 कृषि विज्ञान एवं गणित के मूल तत्वक्लिक करें
कक्षा 11 पशुपालनक्लिक करें
Class 11 Political Scienceक्लिक करें
कक्षा 11 सौंदर्य और प्रसाधन Beauty & Wellnessक्लिक करें
Class 11th Physicsक्लिक करें
Class 11th Historyक्लिक करें
Class 11th Geographyक्लिक करें
Class 11th Biologyक्लिक करें
Class 11th Englishक्लिक करें
Class 11th Hindiक्लिक करें

प्रश्न 9. साम्यावस्था पर उत्प्रेरक के प्रभाव को स्पष्ट कीजिए।
अथवा,
ब्रान्स्टेड क्षारकों NH2, NH3,HCOO के संयुग्मी अम्ल लिखिए।

प्रश्न 10. क्षार धातु प्रबल अपचायक होते हैं, क्यों?
अथवा,
IA तथा IIA समूह s- ब्लॉक तत्व किसे कहते हैं। क्यों?

प्रश्न 11. श्रृंखला वलय समावयवता को उदाहरण सहित समझाइए ।
अथवा,
निम्न के IUPAC नाम लिखिए
(i) CH, CH, OH, (ii) CH, CHO, (ii) CHCl3, (iv) CH3COOH.

10 दखिए
प्रश्न 12. निम्नलिखित अणुओं में प्रत्येक C पर संकरण अवस्था ज्ञात कीजिए(b) (CH,)z — CO. (a) CH2 = C=0
अथवा,
C3H2O अणुसूत्र वाले दो क्रियात्मक समावयवी यौगिकों के संरचना सूत्र और प्रचलित नाम लिखिए।

प्रश्न 13. कक्ष और कक्षक में तीन अंतर लिखिए।
अथवा,
क्वाण्टम संख्या क्या है ? क्वाण्टम संख्या कितने प्रकार की होती है ?

प्रश्न 14. चार्ल्स के नियम के आधार पर परम शून्य की धारणा को स्पष्ट कीजिए।
अथवा,
यदि 27°C ताप तथा 2 बार दाब पर एक गैस का घनत्व 5.46gdm’ है, तो S.T.P. पर इसका घनत्व क्या होगा ?

उत्तरप्रश्न 15. समआयन प्रभाव क्या है ? समझाइए अथवा,
लुईस अम्ल एवं लुईस क्षार से आप क्या समझते हैं ? उदाहरण सहित स्पष्ट कीजिए।

प्रश्न 16. फ्रीडल-क्राफ्ट अभिक्रिया को समीकरण सहित समझाइए।
अथवा
ज्यामितीय समावयवता किस प्रकार के यौगिकों में पाई जाती हैं ?

प्रश्न 17. सिद्ध कीजिएउत्तर –
अथवा,
AH = AU + PAV.
अथवा,
बम कैलोरी मीटर द्वारा आंतरिक ऊर्जा परिवर्तन के निर्धारण की विधि का वर्णन कीजिए।

प्रश्न 18. निम्नलिखित अभिक्रिया को आयन-इलेक्ट्रॉन विधि द्वारा संतुलित कीजिए
Cl207(g) + H2O2(aq) →CIO2(aq) + O2(g) अथवा,
निम्नलिखित रेडॉक्स अभिक्रिया को आयन इलेक्ट्रॉन विधि द्वारा संतुलित कीजिए-
Cr2072 + Fe+2 +H+ Cr+3 + Fe+3.

प्रश्न 19. फुलेरीन्स पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए।
अथवा,
Be तथा Al में विकर्ण संबंध लिखिए।

Join telegram

Leave a Comment