🌗 विषय हिंदी–
हिंदी विषय के अंतर्गत त्रैमासिक परीक्षा 2022 –23 में निम्नलिखित अध्याय पूछे जाएंगे–
▶️ ब्रिज कोर्स–
दोस्तों इसके अंतर्गत आने वाले सभी प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे ।
▶️ क्षितिज–
क्षितिज के अंतर्गत पाठ–1 और पाठ– 9 प्रमुख रूप से पूछे जाएंगे ।
पाठ 1 में जितने भी प्रश्न बनते हैं सभी प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे प्रश्नों की संख्या बहुत कम ही रहेगी । पाठ–9 से प्रश्नों की संख्या ज्यादा आने की संभावना है ।
▶️ व्याकरण–
दोस्तों व्याकरण का काफी बड़ा कोर्स होता है जिसमें तरह-तरह की चीजें पूछी जा सकती हैं जो कुछ इस प्रकार हैं –
➜तत्सम शब्द–
हिंदी विषय में तत्सम शब्द की 1–2 प्रश्न देखने को मिल सकते हैं । तत्सम शब्द ऐसे शब्दों को कहा जाता है जो संस्कृत के मूलत: है शब्द होते हैं अर्थात जिस प्रकार आप संस्कृत में शब्दों को देखेंगे ठीक उसी प्रकार से हिंदी में भी तत्सम शब्दों को देखेंगे ।
➜तद्भव शब्द–
तद्भव शब्द वे शब्द होते हैं जो संस्कृत से बदलकर हिंदी में आए हुए होते हैं । तद्भव शब्द से आपको एक प्रश्न देखने को मिल सकता है । दोस्तों इस प्रकार के प्रश्न ज्यादा कठिन शब्द से नहीं आते आसानी से विद्यार्थी इन्हें हल कर सकता है । प्रश्न में शब्दों को पहचानने के लिए कहा जा सकता है ।
➜प्रत्यय–
दोस्तों परीक्षा में प्रत्यय से भी प्रश्न देखने को मिल सकते हैं प्रश्नों की संख्या एक अथवा दो हो सकती है ।
प्रत्यय—दोस्तों प्रत्यय वे शब्द होते हैं जो किसी शब्द के पीछे लग कर उसका अर्थ बदल देते हैं अथवा किसी शब्द को पूरा करते हैं अथवा किसी शब्द के अर्थ को पूरा करते हैं । कभी-कभी प्रत्यय ना लगे होने से किसी भी शब्द का अर्थ निकालना मुश्किल हो जाता है । कई शब्द ऐसे होते हैं जिनके पीछे प्रत्यय का होना अनिवार्य होता है अर्थात प्रत्यय के बिना ऐसे शब्द, शब्द नहीं कहलाते क्योंकि प्रत्यय के बिना उनका कोई अस्तित्व नहीं होता कोई अर्थ नहीं होता ।
➜उपसर्ग–
दोस्तों उपसर्ग से भी प्रश्न देखने को मिल सकते हैं ।
उपसर्ग वे शब्द होते हैं जो किसी शब्द के आगे जुड़कर उसका अर्थ प्रकट करते हैं । उपसर्ग से संबंधित ऐसे प्रश्न देखने को मिल सकते हैं जिनमें शब्द छांटने के लिए कहा जा सकता है इसके लिए वैकल्पिक प्रश्न भी आ सकते हैं ।
➜ पर्यायवाची–
दोस्तों पर्यायवाची ऐसे शब्द होते हैं जिनका अर्थ एक समान होता है परंतु शब्द अलग-अलग होते हैं । इस प्रकार के शब्दों से संबंधित प्रश्न भी देखने को मिलेंगे । इस प्रकार से पूछे जाने वाले प्रश्नों का अंक एक निर्धारित रहेगा अर्थात विकल्प के रूप में पूछे जा सकते हैं । दोस्तों इस प्रकार के शब्दों का अर्थ समान होता है जिस कारण से इनको समानार्थी शब्द भी कहा जाता है ।
उदाहरण–सूर्य, भास्कर ,दिनकर, प्रकाश, सूरज
➜विलोम शब्द–
दोस्तों विलोम शब्द एक ऐसा अध्याय है जहां से निश्चित रूप से प्रश्न पूछा जाता है यह परीक्षक का बहुत ही फेवरेट प्रश्न होता है ।
दोस्तों विलोम शब्द ऐसे शब्द होते हैं जिन का अर्थ विपरीत निकलता है अर्थात उल्टा निकलता है । कहने का तात्पर्य एक शब्द का अर्थ दूसरे शब्द से पूरी तरह से उल्टा होगा अर्थात विपरीत होगा । अर्थ उल्टी अथवा विपरीत होने के कारण इन शब्दों को विपरीतार्थक शब्द भी कहा जाता है ।
➜मुहावरे और लोकोक्तियां–
दोस्तों मुहावरे और लोकोक्तियां भी पूछे जाएंगे इस प्रकार के प्रश्न 2 अंकों में भी पूछे जा सकते हैं । ज्यादातर मुहावरे और लोकोक्तियां वैकल्पिक प्रश्न में भी देखने को मिलती हैं ।
➜विराम चिन्ह–
दोस्तों विराम चिन्ह से संबंधित प्रश्न परीक्षा में पूछा जाना निश्चित है ।
➜संधि–
दोस्तों संधि की परिभाषा , संधि के प्रकार, संधियों के उदाहरण से संबंधित प्रश्न परीक्षा में कहीं से भी पूछे जा सकते हैं । परीक्षा में प्रश्न 1 अंक का भी आ सकता है और 2 अंकों में भी पूछा जा सकता है ।
संधि से संबंधित प्रश्न ज्यादा कठिन प्रश्न नहीं होते हैं इस प्रकार के प्रश्न सभी विद्यार्थी हल करने में सक्षम होते हैं ।
➜निपात शब्द–
निपात शब्द से जुड़े हुए प्रश्न भी परीक्षा में देखने को मिल सकते हैं त्रैमासिक परीक्षा के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण है ।
➜निबंध लेखन–
दोस्तों निबंध लेखन शब्द सीमा के अनुसार विद्यार्थी को लिखना होगा निबंध परीक्षा में कोई भी हो सकता है ज्यादातर वर्तमान इस स्थिति को देखकर हमारे दैनिक जीवन में जो चल रहा होता है जिस पर हम निर्भर होते हैं इसके बारे में ज्यादातर पूछा जाता है ।
परीक्षा में ज्यादातर पर्यावरण प्रदूषण से निबंध पूछा जाता है क्योंकि पर्यावरण प्रदूषण होने के कारण वर्तमान में जीव जंतु भी अपने जीवन से संघर्ष करते नजर आ रहे हैं ।
तरक्की के मामले में अर्थात विकास के मामले में भी निबंध पूछा जा सकता है कंप्यूटर के मामले में भी निबंध पूछा जा सकता है क्योंकि पूरी दुनिया कंप्यूटर से जुड़ी हुई है । वर्तमान में 99% कार्य कंप्यूटर के द्वारा ही पूरे किए जाते हैं इस प्रकार से कंप्यूटर का निबंध भी महत्वपूर्ण हो जाता है ।
विज्ञान और प्रकृति दोनों ही एक दूसरे के पूरक हैं विज्ञान से संबंधित निबंध भी परीक्षा में पूछा जा सकता है जैसे विज्ञान के चमत्कार ,हमारे दैनिक जीवन में विज्ञान का महत्व , आदि सभी प्रकार से पूछा जा सकता है ।
➜पत्र लेखन–
दोस्तों पत्र लेखन में औपचारिक पत्र और अनौपचारिक पत्र प्रमुख होते हैं दोनों ही प्रश्न त्रैमासिक परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण हैं। परीक्षा में औपचारिक पत्र के साथ साथ अनौपचारिक पत्र भी पूछा जा सकता है इसीलिए दोनों प्रकार के पत्र सीखना विद्यार्थी के लिए महत्वपूर्ण हो जाता है ।
दोस्तों त्रैमासिक परीक्षा में हिंदी की तैयारी करने के लिए विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना चाहिए –
↪️ हिंदी की प्रैक्टिस प्रतिदिन करना चाहिए क्योंकि यदि प्रैक्टिस नहीं होगी तो ज्यादा संभावना है कि चीजें भूलने लगती हैं ।
↪️ निबंध लेखन की कला शैली को सीखना चाहिए क्योंकि कला शैली ही परीक्षा में अच्छे अंक दिलाती है ।
↪️ परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए प्रेक्टिस मॉडल पेपर का अध्ययन भी कर सकते ।
↪️ जो आपको आपके विद्यालय में पढ़ाया जाता है उसे प्रतिदिन घर पर दोहराने का प्रयास करें ऐसा करने से आप चीजों को लंबे समय तक याद रख सकते हैं ।
↪️ हिंदी में जीवन परिचय और कवि परिचय बहुत महत्वपूर्ण होता है इनकी महत्वपूर्ण रचनाओं को और भाषा शैली को अच्छी तरीके से सीखना चाहिए ।
↪️ दोस्तों हिंदी हमारी प्राथमिक भाषा होती है इसे बार-बार दोहराने के बाद ही विद्यार्थी इस विषय में माहिर हो सकता है ।
↪️ पत्र लेखन की कला विद्यार्थी को सीखना चाहिए क्योंकि पत्र अगर गलत तरीके से लिखा गया तो विद्यार्थी को कोई भी अंक नहीं मिलता पत्र लिखने का सही तरीका ही विद्यार्थी को सही अंक दिलाता है ।
त्रैमासिक परीक्षा वायरल पेपर कक्षा 9वी विषय हिंदी।, वायरल पेपर कक्षा 9 हिंदी 2022-23 Trimasik Paper, Quarterly Exam Viral Paper Class 9 Hindi 2022-23 Trimasik Paper (All Queries Covered
प्रश्र 1. सही विकल्प चुनकर लिखिए।
- केदारनाथ अग्रवाल किस काव्य धारा के प्रमुख कवि हैं
- (अ) रीतिकालीन
(ब) भक्तिकालीन
(स) छायावादी
(द) प्रगतिवादी
उत्तर- (द) प्रगतिवादी - काले माथे और सफेद पंखों वाली चिड़िया किस | प्रकार के व्यक्तित्व का प्रतीक है –
(अ) स्वार्थी
(ब) अवसरवादी
(स) परोपकारी
उत्तर- (ब) अवसरवादी - ‘मेघ आए’ कविता में कवि ने मेघों के आने की
तुलना किससे की है
(अ) दामाद से
(ब) बहन से
(स) साधु से
(द) भिखारी से
उत्तर- (अ) दामाद से - फणीश्वर नाथ रेणु को बाढ़ में घिरने का अनुभव
किस शहर में सन् 1967 में हुआ
(अ) दिल्ली
(ब) कानपुर
(स) पटना
(द) वाराणसी
उत्तर- (स) पटना - किस पुस्तक का एक अध्याय बच्चों पर होने
वाले अनाचार-अत्याचार पर था –
(अ) गोदान
(ब) ब्रदर्स कारामनोव
(स) मैला आँचल
(द) आपका बंटी
उत्तर- (ब) ब्रदर्स कारामनोव
✅Quarterly Exam Viral Paper Class 9
प्रश्र 2. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए-
- कानपुर में भीषण हत्याकाण्ड करने के बाद अग्रजा का ……. की ओर गया। (मेरठ/बिठूर/झांसी) सैनिक दल
- सालिम अली साइलेण्ट-बैली को रेगिस्तानी हवा के झोंको से बचाने का अनुरोध लेकर …….. से मिले।
(चौधरी चरण सिंह/जवाहरलाल नेहरू/ चन्द्रशेखर - ………….हमारी सामाजिक नींव को हिला रही है।
(उपभोक्ता कानून/उपभोक्ता संरक्षण/उपभोक्ता संस्कृति) 4. तिनड्री के एक मंदिर में में….. की हस्तलिखित पोथियाँ रखी हुई थीं।
(कन्जूर/रामायण/श्रीमद् भागवत्)
जानवरों में गधा सबसे… समझा जाता है।
(बुद्धिमान/बुद्धिहीन/चालाक)
प्रश्न 3 – निम्नलिखित कथनों के सत्य/असत्य का चयन कीजिए
- झूरी काछी के दोनों गधों के नाम थे हीरा और मोती।
- तिब्बत में जाति-पाँति छुआछूत था।
- हम बौद्धिक दासता स्वीकार कर रहे हैं और पश्चिम के
सांस्कृतिक उपनिवेश बन रहे हैं। - पाँवों में चमड़े के जूते हैं।
- महादेवी वर्मा की छात्रावास में पहली सहेली सुभद्रा
उत्तर-1. असत्य 2. असत्य 3. सत्य 4. असत्य 5. सत्य
✅Class 9 Hindi 2022-23 Trimasik Paper
प्रश्न 4 – निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक शब्द अथवा एक वाक्य में दीजिए
- मृत्यु का तरल दूत किसे कहा गया है?
उत्तर – बाढ़ को । - यूरोपीय कविता का एक छंद जिसका प्रयोग हिन्दी कवियों ने भी किया है?
उत्तर – सॉनेट। - ‘रीढ़ की हड्डी’ एकांकी में उमा की माँ का क्या नाम था?
उत्तर – प्रेमा । - नागलकोट में प्राइमरी स्कूल खोलने का व्रत किसने लिया था?
उत्तर – मृदुला गर्ग ने। - तिब्बत की सबसे खतरनाक जगह कौन-सी हैं?
की
उत्तर- तिब्बत की सबसे ख़तरनाक जगह डांटे है।
Class 9th Trimashik Pariksha Leaked Paper 2022-23 | Links |
Class 9 math | Click Here |
Class 9th Social Science | Click Here |
Class 9 Hindi | Click Here |
Class 9 Sanskrit | Click Here |
Class 9 English | Click Here |
Class 9 Science | Click Here |
प्रश्र 5. सही जोड़ी बनाइए-
- बच्चे काम पर जा रहे हैं। – (अ) चन्द्रकान्त देवताले
- यमराज की दिशा – (ब) सर्वेश्वर दयाल सक्सेना
(अ) चन्द्रकान्त देवताले - मेघ आए – (स) केदारनाथ अग्रवाल
- चन्द्र गहना से लौटती बेर -( द) राजेश जोशी
- प्रेमचंद के फटे जूते – (न) हरिशंकर परसाई
उत्तर – 1. (द), 2. – (अ), 3. (ब), 4. (स)।
- (न)
प्रश्र- 6. छोटी बच्ची को बैलों के प्रति प्रेम क्यों उमड़ आया?
अथवा
किन घटनाओं से पता चलता है कि हीरा और मोती में गहरी दोस्ती थी?
✅कक्षा 9 हिंदी 2022-23 Trimasik Paper
प्रश्र 7. लेखक लड़्कोर के मार्ग में अपने साथियों से किस कारण पिछड़ा गया?
अथवा
अपनी यात्रा के दौरान लेखक को किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ा?
प्रश्र 8. लेखक के अनुसार जीवन में सुख से क्या अभिप्राय है?
अथवा
उपभोक्तावादी संस्कृति से हमें क्या नुकसान हुए हैं?
प्रश्र 9. लेखक ने उपभोक्ता संस्कृति को हमारे समाज के लिए चुनौती क्यों कहां है?
अथवा
रस्सी यहां किसके लिए प्रयुक्त हुआ है?वह कैसी है?
प्रश्र 10. कवयित्री का घर जानें की चाह से क्या तात्पर्य है!
अथवा
अथवा
रस किसे कहते हैं?
प्रश्र 11. कोयल की कूक सुनकर कवि की क्या प्रतिक्रिया थीं?
अथवा
कवि को कोयल से ईष्र्या क्यों हो रही है?
प्रश्र 12. सरसों को सयानी कहकर कवि क्या कहना चाहता होगा?
अथवा
कवि ने प्रकृति का मानवीकरण कहां कहां किया है?
प्रश्र 13. बांकी चितवन उठा नदी ठिठकी घूंघट सरके भाव स्पष्ट कीजिए।
अथवा
मेघ रूपी मेहमान के आने पर वातावरण में क्या परिवर्तन हुए?
प्रश्र 14. बाढ़ की खबर सुनकर लोग किस तरह की तैयारी कर ने लगे हैं?
अथवा
मृत्यु का तरल दूत किसे कहा गया है और क्यों
प्रश्र 15. भूख मीठी कि भोजन मीठा से क्या तात्पर्य है?
अथवा
लेखक ने बच्चन के व्यक्तित्व के किन किन रूपों को उभारा है?
✅त्रैमासिक परीक्षा वायरल पेपर कक्षा 9 हिंदी 2022-23 Trimasik Paper
प्रश्र 16. समास किसे कहते हैं ?
अथवा
द्वंद्व समास की परिभाषा लिखिए।
प्रश्र 17. उपमा अलंकार किसे कहते हैं?
अथवा
यमक अलंकार और अनुप्रयास अलंकार में अंतर लिखिए।
प्रश्र 18. प्रेमचंद और हरिशंकर परसाई निम्नलिखित बिंदुओं आधार पर साहित्यिक परिचय लिखिए।
- दो रचनाएं
- भाषा शैली
- साहित्य में स्थान
प्रश्र 19. रसखान और कबीरदास पर निम्नलिखित बिंदुओं के आधार पर साहित्यिक कवि परिचय लिखिए।
- दो रचनाएं
- भाव पक्ष
- कला पक्ष
- साहित्य में स्थान
✅Quarterly Exam Viral Paper Class 9 Hindi 2022-23 Trimasik Paper
प्रश्र 20. अपठित गद्यांश में से निम्नलिखित प्रश्नो के उत्तर दीजिए।
अभ्यास – 3
वास्तव में हृदय वही है जो कोमल भावों और स्वदेशप्रेम से ओत-प्रोत हो । प्रत्येक देशवासी को अपने वतन से प्रेम होता है, चाहे उसका देश सूखा, गर्म या दलदलों से भरा हो। देश-प्रेम के लिए किसी आकर्षण की आवश्यकता नहीं होती, बल्कि वह तो अपनी भूमि के प्रति मनुष्य मात्र की स्वाभाविक ममता है। मानव ही नहीं, पशु-पक्षियों तक को अपना देश प्यारा होता है। संध्या समय पक्षी अपने नीड़ की ओर उड़े चले जाते हैं। देश-प्रेम का अंकुर सभी में विद्यमान है। कुछ लोग समझते हैं कि मातृभूमि के नारे लगाने से ही देश-प्रेम व्यक्त होता है। दिन-भर वे त्याग, बलिदान और वीरता की कथा सुनाते नहीं थकते, लेकिन परीक्षा की घड़ी आने पर भाग खड़े होते हैं। ऐसे लोग स्वार्थ त्याग कर, जान
जोखिम में डालकर देश की सेवा क्या करेंगे? आज ऐसे लोगों की आवश्यकता नहीं है।
प्रश्न – (क) उपर्युक्त गद्यांश का उपयुक्त शीर्षक लिखिए।
(ख) सच्चा हृदय किसे कहा गया है?
(ग) पशु-पक्षी अपने देश से अपना लगाव किस तरह प्रकट करते हैं?
(घ) देश को किस प्रकार के लोगों की आवश्यकता नहीं होती है और क्यों?
(ङ) देश-प्रेम क्या है? कोई व्यक्ति इसे कैसे अभिव्यक्त करता है?
उत्तर – (क) शीर्षक- देश-प्रेम ।
(ख) सच्चा हृदय उसे कहा गया है जिसमें कोमल भाव और अपने देश के प्रति असीम लगाव होता है।
(ग) पशु-पक्षी अपने देश के प्रति लगाव के कारण शाम होते ही अपने घोंसले की ओर उड़ आते हैं। इस तरह वे अपने देश से अपना लगाव प्रकट करते हैं।
(घ) देश को उन लोगों की आवश्यकता नहीं होती है जो देश-प्रेम का दिखावा तो करते हैं परन्तु जरूरत के समय या परीक्षा की घड़ी आने पर देश के लिए खड़े नहीं होते हैं। क्योंकि इन लोगों में त्याग, बलिदान और वीरता का घोर अभाव होता है।
(ङ) देश-प्रेम मनुष्य के मन में समाई अपने देश के प्रति स्वाभाविक ममता है। व्यक्ति, किसी देश की सुख-सुविधा या वहाँ होने वाली कठिनाइयों को सोचे बिना अपना लगाव बनाए रखकर उसे अभिव्यक्त करता है।
✅Quarterly Papers 2022-23 वायरल पेपर कक्षा 9 हिंदी
प्रश्र 21. निम्नलिखित में से पद्मांश की व्याख्या कीजिए।
संदर्भ और प्रसंग भी लिखिए।
आई सीधी राह से गई न सीधी राह ।
सुषुम-सेतु पर खड़ी थी, बीत गया दिन आह!
जेब टटोली, कौड़ी न पाई।
माझी को दूँ, क्या उतराई ?
अथवा
थल-थल में बसता है शिव ही,
भेद न कर क्या हिन्दू-मुसलमां ।
ज्ञानी है तो स्वयं को जान,
वही है साहिब से पहचान ।
प्रश्र 22. अपने विद्यालय के प्राचार्य को तीन दिन की छुट्टी हेतु आवेदन पत्र लिखिए।
अथवा
अपनी सहेली को जन्म दिन की बधाई देने हेतु पत्र लिखिए।
प्रश्र 23. निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर निबंध लिखिए।
- जल संरक्षण
- पर्यावरण एवं प्रदूषण
- जीवन में खेलों का महत्व
- राष्ट्रीय एकता
Class 9th Trimashik Pariksha Leaked Paper 2022-23 | Links |
Class 9 math | Click Here |
Class 9th Social Science | Click Here |
Class 9 Hindi | Click Here |
Class 9 Sanskrit | Click Here |
Class 9 English | Click Here |
Class 9 Science | Click Here |