हेलो दोस्तों !!
आज हम प्रश्न बैंक हल सहित कहां मिलेगी इसके बारे में चर्चा करने वाले हैं ? प्रश्न बैंक हल सहित कैसे उपलब्ध होगी इसके बारे में विस्तार से चर्चा की जाएगी ? कैसे आप प्रश्न बैंक की सहायता से अपनी परीक्षा को नस्तेनाबूद कर सकते हैं? प्रश्न बैंक क्या है? प्रश्न बैंक को पढ़ने की जरूरत क्या है? प्रश्न बैंक को पढ़कर विद्यार्थी कितने प्रतिशत पेपर हल कर सकता है? विद्यार्थी प्रश्न बैंक को क्यों ज्यादा पसंद करते हैं? प्रश्न बैंक में दिए गए विकल्प परीक्षा में किस तरीके से पूछे जाते हैं? प्रश्न बैंक में दिए गए प्रश्नों के उत्तर किस तरीके से परीक्षा में लिखना है इसके बारे में भी महत्वपूर्ण चर्चा की जाएगी |
🌗 प्रश्न बैंक 2024 का सॉल्यूशन कहां मिलेगा?
दोस्तों प्रश्न बैंक 2022 का सॉल्यूशन आपको अभी किसी भी वेबसाइट पर नहीं मिलेगा क्योंकि कहीं पर भी अपलोड नहीं किया गया है | विमर्श के पोर्टल पर आपको केवल प्रश्नों से संबंधित प्रश्न बैंक की PDF देखने को मिल सकती है जहां से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि परीक्षा में किस तरीके के प्रश्न पूछे जा सकते हैं | जैसे ही सॉल्यूशन सहित प्रश्न बैंक जारी होती है आपको इसी वेबसाइट पर बता दिया जाएगा |
🌗 कैसे मिलेगी सॉल्यूशन सहित प्रश्न बैंक ?
दोस्तों सॉल्यूशन सहित प्रश्न बैंक वर्तमान में आपको कहीं पर भी नहीं मिलेगी परंतु जल्द ही मार्केट में सॉल्यूशन सहित प्रश्न बैंक आने वाली है | जैसे ही मार्केट में उपलब्ध हो जाती है आप वहां से सॉल्यूशन सहित प्रश्न बैंक खरीद सकते हैं और अपनी तैयारी कर सकते हैं |
🌗 जब तक सॉल्यूशन सहित प्रश्न बैंक नहीं आती तब तक विद्यार्थी ऐसे करें तैयारी –
- ↪️ आपको प्रश्न बैंक के भरोसे नहीं बैठा रहना है जब तक सॉल्यूशन सहित प्रश्न बैंक नहीं आती तब तक आप अपनी एनसीईआरटी आधारित पुस्तक से ही बेहतर तैयारी करें |
- ↪️ खुद के द्वारा नोट्स बनाएं और उनको बार-बार रिवाइज करें अपने नोट्स में महत्वपूर्ण चीजों को नोट करते जाएं जो परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण होती हैं |
- ↪️ किसी भी गाइड से पहले अपने द्वारा बनाए गए नोट्स को प्राथमिकता दें |
- ↪️ विद्यालय में पढ़ाई गई चीजें बार-बार दोहराएं ऐसा करने से आप लंबे समय तक चीजों को याद रख सकते हैं |
🌗 ब्लूप्रिंट कैसे देखें ?
ब्लूप्रिंट देखने के लिए आप विमर्श की ऑफिशियल वेबसाइट का सहारा ले सकते हैं | ब्लूप्रिंट आप इस वेबसाइट से देख भी सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं |
🌗 एमपी बोर्ड प्रश्न बैंक कब आएगी ?
एमपी प्रश्न बैंक हल सहित प्रतिवर्ष वार्षिक परीक्षा से 4 महीने पहले मार्केट में उपलब्ध हो जाती है | दोस्तों तब तक के लिए आप नियमित विद्यालय जाकर और नियमित रूप से पढ़ाई करके परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं | प्रश्न बैंक आपको केवल रिवीजन के लिए उचित रहेगी प्रश्न बैंक के माध्यम से आप रिवीजन कर सकते हैं और बेहतर तैयारी कर सकते हैं |
आपको केवल प्रश्न बैंक के भरोसे नहीं रहना आपको विद्यालय में जो कुछ भी पढ़ाया जाता है उस पर ज्यादा फोकस करना है | आप की पहली प्राथमिकता आपके द्वारा बनाए गए नोट्स और प्रतिदिन विद्यालय जाना अनिवार्य होना चाहिए |
🌗 किसी के बहकावे में बिल्कुल ना आए?
कई बार विद्यार्थी बहुत से अन्य विद्यार्थियों से यह बहकावे में आ जाते हैं की परीक्षा से मात्र 2 महीने पहले किसी गाइड से तैयारी करके वे परीक्षा पास कर सकते हैं | दोस्तो ऐसा कभी-कभी हो जाता है परंतु इस बात की कोई गारंटी नहीं होती है कि आप जो भी पढ़ेंगे वही परीक्षा में पूछा जाएगा |
कभी-कभी विद्यार्थियों का यह भ्रम पूरी तरीके से टूट जाता है केवल गाइड के भरोसे पढ़ लेने से विद्यार्थी कभी-कभार फेल भी हो जाते हैं|
🌗 अपनी वर्तमान परीक्षा पर फोकस करें –
दोस्तों जैसा कि हम जानते हैं भविष्य का ज्यादा सोचने से कुछ नहीं होता परंतु हमें भविष्य में होने वाली परीक्षा के बारे में सोचकर उसकी अच्छी रणनीति बनाकर तैयारी करना चाहिए |
↪️ दोस्तों अच्छी तैयारी का सही समय कभी नहीं आता आप अपनी वर्तमान परीक्षा की तैयारी पर फोकस करें |
↪️ यदि आप की वर्तमान परीक्षा त्रैमासिक चल रही है तो आपको त्रैमासिक परीक्षा पर ही ध्यान देना चाहिए और उसी के अनुसार तैयारी करना चाहिए |
↪️ त्रैमासिक परीक्षा के बाद आपको एक अच्छी रणनीति के अनुसार अर्धवार्षिक परीक्षा की तैयारी करना चाहिए |
↪️ एक से अधिक पुस्तकें पढ़ने से कुछ नहीं होता आप की बेहतर तैयारी तब होगी जब आप एक ही किताब को बार-बार रिवाइज करेंगे|
↪️ अपने कीमती समय को बिल्कुल भी बर्बाद ना करें क्योंकि आप परीक्षा एक बार ही देंगे परीक्षा को अपने जीवन का मूल उद्देश्य समझा और उसे पूरा करें |
↪️ कठिन प्रश्नों से बिल्कुल भी ना डरें क्योंकि कठिन प्रश्न खुद सरल हो जाते हैं जब उन पर बार-बार अभ्यास किया जाता है |
↪️ खुद की तैयारी पर विश्वास रखें और बराबर मेहनत करते रहें प्रतिदिन की मेहनत एक दिन बड़ी सफलता ला सकती है |
↪️ जो भी विषय आपका कमजोर है उस विषय पर थोड़ा सा ज्यादा समय खर्च करें ताकि आप उसे भी रफ्तार में ले सकें |
🌗 Question बैंक से बढ़ाएं स्कोर-
- ✔ प्रश्न बैंक से आप अपना स्कोर बढ़ा सकते हैं परंतु इसके लिए आपको सबसे पहले अपना सिलेबस खत्म करना होगा |
- ✔ प्रश्न बैंक की मदद से आप परीक्षा में पूछे जा सकने वाले प्रश्नों का अध्ययन कर सकते हैं दिए गए प्रश्नों से अंदाजा लगा सकते हैं कि परीक्षा में किस तरीके से पूछा जाएगा |
- ✔ प्रश्न बैंक में बहुत से प्रश्न ऐसे होते हैं जो कम से कम 4 से 5 साल तक आए हुए पुराने सवाल होते हैं जो अगली परीक्षा के लिए भी महत्वपूर्ण होते हैं क्योंकि अध्याय कभी नहीं बदलते |
- ✔ question bank में दिए गए सेट पेपर को हल करके आप अपनी तैयारी का आंकलन कर सकते हैं |
- ✔ प्रश्न बैंक में जितने भी सवाल दिए जाते हैं उन सब पर बराबर अध्ययन करें और उनको बार-बार अभ्यास करने की कोशिश करें ताकि आप उनको हमेशा याद रख सकें |
🌗 कहां से करें तैयारी ?
दोस्तों कई विद्यार्थियों का सवाल होता है कि तैयारी कहां से करें जहां तक मेरा अनुमान है कि आपकी बेहतर से बेहतर तैयारी आपके विद्यालय से ही हो सकती है | विद्यालय में आपको पढ़ाए जाने वाले अध्याय सभी परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण तो होते ही हैं साथ ही अध्यापक उनमें से महत्वपूर्ण प्रश्नों के बारे में भी एनालिसिस करते हैं|
100% परीक्षा की तैयारी करने के लिए और 100% अंकों को प्राप्त करने के लिए आपको एनसीईआरटी आधारित पुस्तक का विशेष रूप से अध्ययन करना पड़ेगा | यदि आप इस किताब का अध्ययन करते हैं तो आपको मार्केट की अन्य पुस्तकों का अध्ययन करने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि मार्केट की अन्य पुस्तकें इसी पर आधारित होती हैं |
मार्केट की अन्य पुस्तकों में NCERT पुस्तक में से छांठ कर ही महत्वपूर्ण -महत्वपूर्ण प्रश्नों को रख दिया जाता है बल्कि पूरा सार तो NCERT पुस्तक में ही लिखा रहता है |
🌗कैसे करें पूरा पेपर हल ?
दोस्तों कई विद्यार्थियों का सवाल होता है कि पेपर तो बहुत हाल हो जाता है परंतु 100% पेपर हल नहीं हो पाता और जिसमें से कई विद्यार्थी कैसे भी करके 100% पेपर हल कर ही देते हैं | दोस्तों 100% पेपर हल करने के लिए आपके पास एक बेहतर रणनीति होने की आवश्यकता है |
☛☛ 100% पेपर हल करने के लिए आपको सबसे पहले यह निर्णय लेना होगा कि पेपर में कितना और कहां से पूछा जाता है | इसके लिए आप ब्लूप्रिंट की मदद ले सकते हैं |
☛☛ ब्लूप्रिंट के द्वारा पढ़ने से एक फायदा विद्यार्थी को यह होता है कि उसका फालतू समय बर्बाद नहीं होता वह केवल उन महत्वपूर्ण प्रश्नों को पढ़ता है जो परीक्षा की दृष्टि से आने योग्य होते हैं |
☛☛ परीक्षा से पहले आपको मॉडल पेपर हल करके देखना है ताकि आपको पता चल जाए कि कौन से ऐसे प्रश्न है जो अभी तक हमने सीखे नहीं है और परीक्षा में आ भी सकते हैं |
☛☛ कई प्रश्न ऐसे होते हैं जो हम पूर्ण रूप से सीख नहीं पाते परंतु कौन से रिलेटेड परीक्षा में पूछ लिया जाता है | इसके लिए आपको केवल सही लिखने की जरूरत है आप इस प्रश्न को भी हल कर सकते हैं |
☛☛ आप अपने विद्यालय के टॉपर छात्र से भी सलाह ले सकते हैं उसके द्वारा आपको पता चल जाएगा कि क्या रणनीति है परीक्षा की किस तरीके से पूरा पेपर हल कर सकते हैं |
☛☛ कोई चीज देखने के बाद ओवरकॉन्फिडेंस में कभी बिल्कुल मत जाएं क्योंकि ऐसा करने से आप बाद में चीजों को दोहराते नहीं है और कर धीरे-धीरे भूलने लगते हैं |
🌗अंग्रेजी को बनायें सरल –
अंग्रेजी विषय हमारे लिए द्वितीयक भाषा कहलाती है इसीलिए इसको सीखना अनिवार्य होता है | यदि आप इसे केवल पढ़ कर आगे बढ़ जाते हैं तो आप इसका असल में ज्ञान हासिल नहीं कर सकते | इस भाषा को सीखना होता है इसमें मेहनत भी लगती है परंतु एक बार सीख जाने के बाद आप हमेशा के लिए स्वतंत्र हो जाते हैं | अंग्रेजी में ऐसी कोई चीज नहीं होती है जिसे फिजिक्स की तरह समझा जाए इसमें केवल प्रत्येक विषय से कहीं ज्यादा अभ्यास की जरूरत होती है | अंग्रेजी में शब्दों का खेल होता है जितना ज्यादा आप शब्द पकड़ सकते हैं उतनी ही अच्छी अंग्रेजी आपकी मजबूत हो जाती है |
↪️ अंग्रेजी को केवल बोलकर सीखने का प्रयास कभी मत करिएगा यदि आप बोलकर सीखते हैं तो आप परीक्षा में प्रमुख रूप से बहुत से शब्दों को गलत कर सकते हैं |
↪️ किसी भी तरीके से अंग्रेजी को देखने के बाद उसे बिना देखे लिखने की कोशिश करें और फिर उसी चेक करें कि कहीं उसमें कोई शब्दों की गलती तो नहीं है |
↪️ शब्दों में होने वाली गलती को आप परीक्षा से पहले सुधारने की कोशिश करें ताकि आप परीक्षा में गलती ना करें |
↪️ अंग्रेजी को ज्यादातर लिख -लिखकर सीखने की कोशिश करें क्योंकि ऐसा करने से आपकी हैंडराइटिंग तो सुंदर होती ही है साथ में शब्दों की पकड़ मजबूत हो जाती है |
↪️ अंग्रेजी में ग्रामर का बहुत बड़ा रोल होता है ग्रामर की सहायता से ही अंग्रेजी को अच्छी तरीके से सीखा जा सकता है |
↪️ यदि आपकी ग्रामर में पकड़ मजबूत है तो आप अंग्रेजी के शब्दों को बहुत अच्छे से सीख सकते हैं और अंग्रेजी में कई बार खुद से बना सकते हैं |
🌗 क्वेश्चन बैंक से पढ़ाई हुई आसान-
दोस्तों प्रश्न बैंक आने के बाद से विद्यार्थियों की पढ़ाई में बहुत ही आसानी हुई है क्योंकि प्रश्न बैंक में विद्यार्थियों को ब्लूप्रिंट तो प्रोवाइड करा ही दिया जाता है साथ ही महत्वपूर्ण प्रश्नों का एनालिसिस मिल जाता है |
- ⚫️ क्वेश्चन बैंक में दिए गए विकल्प का अध्ययन करके आप अपनी तैयारी और अधिक मजबूत कर सकते हैं |
- ⚫️ प्रश्न बैंक में दिया गया पैटर्न अपडेट पैटर्न होता है जो परीक्षा को ध्यान में रखकर ही तैयार किया जाता है |
- ⚫️ प्रश्न बैंक की सहायता से आप आने वाले पेपर का अनुमान लगा सकते हैं और प्रश्नों को समझ सकते हैं कि किस तरीके से परीक्षा में पूछा जा सकता है |
- ⚫️ दोस्तों किसी भी परीक्षा को बिल्कुल भी ना छोड़े चाहे त्रैमासिक परीक्षा हो या फिर अर्धवार्षिक परीक्षा प्रत्येक परीक्षा को अच्छे से दें |
- ⚫️ कई बार विद्यार्थी 9वीं कक्षा और 11वीं कक्षा की परीक्षाओं को ज्यादा महत्व नहीं देते परंतु यह परीक्षाएं भी बहुत जरूरी होती हैं |
- कक्षा 9 2023-24 अर्धवार्षिक परीक्षा
- कक्षा 10 अर्धवार्षिक परीक्षा 2023-24 पेपर
- कक्षा 11 अर्धवार्षिक परीक्षा 2023-24
- कक्षा 12 अर्धवार्षिक परीक्षा 2023-24
🌗 प्रश्न बैंक के महत्वपूर्ण उपयोग-
↪️ प्रश्न बैंक में दिए गए महत्वपूर्ण प्रश्नों का पता लग जाना |
↪️ प्रश्न बैंक से मिलने वाले ब्लूप्रिंट की जानकारी होना और ब्लूप्रिंट के आधार पर फिर तैयारी में आसानी होना |
↪️ संभावित प्रश्नों को छांटने में मदद मिलना | एक ही अध्याय से अधिक से अधिक प्रश्नों की जगह है कम प्रश्नों को पढ़ने में सहायता प्रदान करना |
↪️ एकदम शुद्ध और सटीक उत्तर प्राप्त करना |
↪️ कम समय में भी बेहतर तैयारी करना |
↪️ किस अध्याय से किस तरीके के प्रश्न बन सकते हैं इसका अनुमान होना |
↪️ प्रतिवर्ष दोबारा आने वाले प्रश्नों के बारे में पता लगना क्योंकि आए हुए प्रश्नों की तारीख और वर्ष दोनों ही प्रश्न बैंक से पता चल जाते हैं |
↪️ प्रश्न बैंक में कई तरीके के प्रश्न संग्रह रहते हैं इसमें आप आने वाले सभी प्रश्नों का एनालिसिस देख सकते हैं छोटे बड़े सब प्रश्न आप एक साथ पढ़ सकते हैं |
🌗NCERT किताब को कैसे पढ़ें?
🛑 एनसीईआरटी पुस्तक आपके लिए सबसे बेहतर और उपयुक्त पुस्तक होती है इस पुस्तक से अच्छी पुस्तक कोई नहीं होती |
🛑 इस पुस्तक को समझने की और पढ़ने की जरूरत है इसके बाद आपको मार्केट की कोई अन्य पुस्तक पढ़ने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी |
🛑 जब भी आप इस पुस्तक के अध्ययन करें तो आप महत्वपूर्ण कांसेप्ट को अपने नोट्स में नोट करते जाएं और परीक्षा के समय रिवीजन करके जाएं |
🛑 इस पुस्तक को कंसंट्रेट तरीके से पढ़ने की जरूरत है इसके बाद ही आप जैसे अच्छे तरीके से सीख सकते हैं |
🛑 एमपी बोर्ड कभी भी बाहर की पुस्तकों को पढ़ने की इजाजत नहीं देता क्योंकि 100% पेपर एनसीईआरटी पुस्तक से ही बनाया जाता है |
🛑 एनसीईआरटी पुस्तक में दिए गए प्रमुख प्रश्न परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं आप उन्हीं प्रश्नों पर बार-बार अभ्यास करिए तो आप परीक्षा में पूरा पेपर हल कर सकते हैं |
🛑 परीक्षा में आपको किसी भी प्रकार से घबराने की जरूरत नहीं है कभी-कभी शुरुआत के प्रश्न हमें आते नहीं हैं इसका मतलब यह नहीं कि आगे के प्रश्न भी नहीं बनेंगे |
सब्र के साथ आप सबसे पहले उन प्रश्नों को हल कीजिएगा जो प्रश्न आपको पूरी तरीके से आते हैं इसके बाद आगे का पेपर सॉल्व करिएगा |
1 thought on “प्रश्न बैंक 2024 हल सहित विमर्श पोर्टल Vimarsh Portal question bank 2024 solutions”