बड़वानी ठीक निमाड़ अंचल के अंतर्गत आने वाला एक जिला है

बड़वानी में चूलागिरी पर्वत पर भगवान आदिनाथ की 72 फीट ऊंची या 52 गज ऊंची प्रतिमा स्थित है

पहाड़ियों से घिरा होने के कारण बड़वानी को निमाड़ का पेरिस कहा जाता है।

राजा रणजीत सिंह ने बड़वानी में विलास महल का निर्माण करवाया था।

वीहरेश्वर महादेव मंदिर, गायत्री मंदिर और नागरी माता मंदिर और बालाजी मंदिर और भैरव मंदिर के लिए प्रसिद्ध है।

बावन गजा मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में स्थित एक प्रसिद्ध जैन तीर्थ स्थल है

यह स्थान देवी बीजासन माता के लिए प्रसिद्ध है। यह मंदिर बड़वानी जिले का एक प्रसिद्ध मंदिर है।

यह किला जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर सतपुड़ा की पर्वत श्रृंखला में स्थित है।

यह बड़वानी जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूरी पर राज्य मार्ग के समीप पहाड़ी पर स्थित है

भंवरगढ़ का किला 1857 के जन्म योद्धा हाजिया नायक की कर्म स्थली रही है भंवरगढ़ का किला मध्य प्रदेश का एक प्रसिद्ध किला है।

सेंधवा का किला बड़वानी सेंधवा के मध्य स्थित है।

यह भगवान श्री कृष्ण को समर्पित मंदिर है। सांवरिया सेठ का मंदिर देखने में बहुत ही अच्छा लगता है।

यह बड़वानी का एक ऐतिहासिक स्थल है जिसे तीर गोला के नाम से जाना जाता है

चूलगिरी पर्वत बड़वानी जिले का एक प्रमुख पर्यटक स्थल है ।

बड़वानी जिले के प्रमुख पर्यटन Tourist Places of Barwani District, History, GK

बड़वानी जिले के प्रमुख पर्यटन Tourist Places of Barwani District, History, GK