PBKS VS RCB बीच मैच में आई बिल्ली, रुका 5 मिनट खेल,

जब पंजाब और आरसीबी के मुकाबले में घटा ऐसा वाकिया जिसको देखकर निकली सब की हंसी

दरअसल पंजाब और बेंगलुरु के मुकाबले में आ गई बिल्ली, 5 मिनट तक रुका रहा खेल।

अंपायर और स्टाफ को करनी पड़ी मशक्कत, बिल्ली आ गई थी स्क्रीन के सामने

डुप्लेसी और विराट कोहली थे क्रीज पर मौजूद, दूसरी पारी में हुआ यह वाकिया

हालांकि 5 मिनट बाद मुकाबला शुरू हुआ तो इस मुकाबले में आरसीबी की टीम को 54 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

जानकारी के लिए बता दें कि पंजाब की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 209 रन बनाए थे, जिसके जवाब में बेंगलुरु 155 रन 9 विकेट पर ही बना सकी

पंजाब के हाथों इस हार के साथ ही आरसीबी के प्लेऑफ में पहुंचने के चांस हुए कम, बाकी बचे मुकाबले जीतने होंगे बेंगलुरु की टीम को, तभी पहुंच सकती है प्लेऑफ में विराट की टीम,

PBKS VS RCB बीच मैच में आई बिल्ली, रुका 5 मिनट खेल,

CSK VS MI लाइट जाने की वजह से नहीं चला DRS सॉफ्टवेयर, हुआ ड्रामा

CSK VS MI लाइट जाने की वजह से नहीं चला DRS सॉफ्टवेयर, हुआ ड्रामा

रैना की तरह ही CSK ने किया जड़ेजा का हाल, ये है सबूत

Bollywood की दिग्गज मंदाकिनी अब जीतीं हैं ऐसी जिंदगी