दमोह जिले में प्रसिद्ध हटा के गौरी शंकर मंदिर बहुत ही प्रसिद्ध मंदिर है।

रानी दमयंती के नाम पर इस नगर का नाम दमोह रखा गया। दमोह जिला चंदेल राजाओं का प्रशासनिक केंद्र रहा है।

राज्य का प्रसिद्ध बैरागढ़ जलप्रपात इसी जिले में स्थित है बैरागढ़ जलप्रपात सुनार नदी पर स्थित है

मध्यप्रदेश में दमोह जिला कासा और पीतल के बर्तनों के सबसे बड़े बाजार के रूप में प्रसिद्ध है।

दमोह जिले के अंतर्गत 7 तहसील है और 4 विधानसभाएं आती हैं।

नरसिंहगढ़ का किला दमोह जिले में स्थित है। दमोह का नाम दमोह रानी दमयंती के नाम पर किया गया था

गौरी शंकर मंदिर दमोह जिले की हटा तहसील में स्थित है गौरीशंकर शब्द का अर्थ होता है

प्रसिद्ध जैन तीर्थ स्थल कुंडलपुर धाम दमोह जिले में स्थित है। कुंडलपुर से निकटतम हवाई अड्डा जबलपुर है।

रानी दुर्गावती अभ्यारण बहुत ही सुंदर अभ्यारण है।

निदान कुंड संग्रामपुर दमोह में स्थित है । यहां पर चारों तरफ जंगल लगा हुआ है । यहां देखने में बहुत ही सुंदर लगता है

दमोह जिले का इतिहास टूरिज्म और प्रतियोगी परीक्षा GK

सागर जिले के प्रमुख पर्यटक स्थल History & Competitive GK

झीलों का शहर जिला सागर प्रमुख पर्यटक स्थल

पन्ना जिला [एमपी] इतिहास, दर्शनीय स्थल

छतरपुर जिला के दर्शनीय स्थल, Tourism History Competitive Gk