क्रिकेटर दीपक चाहर बधेंगे शादी के बंधन में।
क्रिकेटर दीपक चाहर 1 जून को शादी करने जा रहे हैं।
दिल्ली की जया भारद्वाज के साथ आगरा में लेंगे सात फेरें, उनकी बहन ने करवाई थी दोनों की मुलाकात!
दीपक चाहर ने बीते साल दुबई में आईपीएल मैच के दौरान जया भारद्वाज को रिंग पहना कर प्रपोज किया था।
दीपक की बहन मालती ने उनकी मुलाकात जया भारद्वाज से करवाई थी।
मैच के वक्त महेंद्र सिंह धोनी और पंजाब के कप्तान राहुल ने ताली बजा कर दी थी बधाई!
टाटा आई पी एल 2022 में चोट के चलते बाहर है दीपक चहर।
7 अक्टूबर 2021 को मैच के वक्त दुबई में दीपक चहर ने जया भारद्वाज को किया था प्रपोज।
दीपक चहर को चेन्नई सुपर किंग से ₹14 करोड़ रुपये में खरीदा था।
IPL 2022 विजेता उपविजेता को मिले इतने करोड़ रुपये
Learn more
Shoib Akhtar की गुजरात के ऊपर भविष्यवाणी निकली सच IPL 2022
Learn more