दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को लेकर कही बडी बात।

टी20 World कप पर भज्जी की भविष्यवाणी

उन्होंने कहा कि टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए दिनेश कार्तिक को टीम में करता सेलेक्ट।

41 साल के दिनेश कार्तिक ने टाटा आई पी एल 2022 में फिनीशर का रोल अदा करते हुए शानदार प्रदर्शन किया है।

आईपीएल में दिनेश कार्तिक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए जीत की गारंटी बनकर उभरे हैं।

दिनेश कार्तिक टाटा आई पी एल 2022 में 6 पारियों में नाबाद पारी खेलते हुए, टीम को छह पारी में जीत मिली है।

भज्जी ने कहा कि मैं अगर सिलेक्टर्स होता तो दिनेश कार्तिक को ऑस्ट्रेलिया के लिए वर्ल्ड कप का टिकट देता,

अंबाती रायडू ने पत्नी के कहने पर Delete किया Tweet, नहीं लेंगे सन्यास

Bollywood की दिग्गज मंदाकिनी अब जीतीं हैं ऐसी जिंदगी

रैना की तरह ही CSK ने किया जड़ेजा का हाल, ये है सबूत

CSK VS MI लाइट जाने की वजह से नहीं चला DRS सॉफ्टवेयर, हुआ ड्रामा

CSK VS MI लाइट जाने की वजह से नहीं चला DRS सॉफ्टवेयर, हुआ ड्रामा