iPhone 14 भी एक ऐसा स्मार्टफोन है, जिसका इंतजार 2022 में यूजर्स को बेसब्री से रहेगा।

हालांकि इस आईफोन 14 सीरीज को कंपनी सितंबर 2022 के आस-पास लॉन्च कर सकती है।

फोन की कीमत 43,900 रुपये से शुरू होती है और 58,900 रुपये तक जाती है। इसे तीन वेरिएंट- 64GB, 128GB और 256GB में लाया गया है।

इस स्मार्टफोन सीरीज के अंदर iPhone 14, iPhone 14 Pro और iphone 14 Pro Max लॉन्च हो सकते हैं।

इसमें 750x1,334 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 4.7-इंच रेटिना एचडी डिस्प्ले है।

कंपनी ने नए iPhone SE 3 में आगे और पीछे ग्लास प्रोटेक्शन का इस्तेमाल किया है।

नए iPhone SE (2022) में आईफोन 13 सीरीज की तरह पावरफुल A15 बायोनिक चिप है दिया गया है। इस प्रोसेसर का फायदा है कि आपके ऐप्स और गेम बेहद स्मूद काम करते

कैमरा सेटअप को पहले जैसा ही रखा गया है। इसमें अभी भी f/1.8 अपर्चर के साथ 12-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिया गया

रियर कैमरा में डीप फ्यूजन, स्मार्ट एचडीआर 4 और फोटोग्राफिक स्टाइल जैसे मोड्स दिए गए हैं।

इसके जरिए आप 60fps तक 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। इसके

नए iPhone SE में कंपनी पूरे दिन चलने वाली बैटरी लाइफ का दावा कर रही है और यह दावा काफी हद तक सही भी है।

iPhone कंपनी अपनी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ट्रेड-इन ऑफर कर रही है. फोन को कुछ ऑफर्स के साथ Amazon.in पर भी लिस्ट किया गया है।

IPhone SE 2022 का लास्ट जनरेशन iPhone SE और यहां तक कि iPhone 8 के समान डिवाइस है 2022 में आने वाला आईफोन में बहुत ही अंतर है।

i Phone को देगा टक्कर - Poco New Phone 

अधिक वेब स्टोरीज के लिए क्लिक करें