इंदौर संभाग का विस्तार मध्य प्रदेश के पश्चिम में हैं

इंदौर प्राचीन काल में इंद्रपुर या इंदूर तथा फिर इंदौर के नाम से जाना गया

मध्य प्रदेश सरकार के वित्त निगम का मुख्यालय और लोक सेवा आयोग का मुख्यालय दोनों ही इंदौर में स्थित है।

इंदौर जनसंख्या की दृष्टि से राज्य का सबसे बड़ा जिला है ।

मध्य प्रदेश के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जन्म इंदौर के महू में ही हुआ था ।

सरस्वती और खान नदी के किनारे स्थित इंदौर नगर की स्थापना सन 1770 में अहिल्या बाई होल्कर के द्वारा की गई थी ।

अहिल्याबाई होलकर को लोकमाता के नाम से जाना जाता है। तथा इन्हीं की 206 पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में सन 2015 में इंदौर हवाई अड्डे का नाम बदलकर अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा किया गया है।

इंदौर में उच्च न्यायालय की खंडपीठ स्थापित की गई है।

इंदौर में संसार का पहला घड़ी मंदिर स्थापित किया गया है।

भारतीय संविधान के पिता डॉ भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 में हुआ था

इंदौर में पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम और होलकर स्टेडियम स्थापित किए गए हैं

मध्य प्रदेश का सबसे छोटा अभ्यारण रालामंडल इंदौर में स्थापित किया गया है ।

स्वर की महारानी कहलाने वाली लता मंगेशकर का जन्म इंदौर में हुआ था

भूतपूर्व महिला लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन का जन्म इंदौर में हुआ था।

कांच मंदिर इंदौर का एक प्रसिद्ध मंदिर है

यह खान नदी किनारे स्थित है । छतरियां होलकर काल में बनवाई गई थी। जो इंदौर राजवाड़ा से लगभग 100 मीटर की दूरी पर स्थित है।

पातालपानी झरना शानदार स्थान इंदौर से लगभग 35 किलोमीटर दूर इंदौर के समीप इंदौर जिले के उपनगर महू में स्थित है

लाल बाग पैलेस इंदौर के सबसे मुख्य पर्यटक स्थलों में से एक है। यह इंदौर में खान नदी के तट पर स्थित है। यह 3 मंजिला इमारत है।