रोते हुए रॉस टेलर की International Cricket से विदाई

रॉस टेलर न्यूजीलैंड क्रिकेट के राइट हैंड खिलाड़ी है।जिन्होंने हाल ही में सन्यास ले लिया हैं।

रॉस टेलर का जन्म न्यूजीलैंड के लोवर हट में हुआ था।

38 वर्ष की आयु में रॉस टेलर ने क्रिकेट को कहा अलविदा।

रॉस टेलर की शादी विक्टोरिया जैन ब्राउन से 2011 में हुई थी। उनके दो बच्चे हैं जॉन्टी टेलर, मैकेंजाइन टेलर

अपने आखिरी मुकाबले में रोते हुए नजर आए रॉस टेलर। रॉस टेलर ने नीदरलैंड के खिलाफ खेला अपना अंतिम वनडे मैच 

जिस में वे कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। उन्होंने बनाई मात्र 14 रन।

सचिन तेंदुलकर ने दी रॉस टेलर को क्रिकेट से अलविदा कहने की बधाई।

रॉस टेलर को नीदरलैंड के खिलाड़ियों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर ।

रॉस टेलर टेस्ट क्रिकेट से पहले ही ले चुके थे सन्यास अब कहा वनडे क्रिकेट को भी अलविदा।

फ्री में आईपीएल देखने के लिए डाउनलोड करें थोप tv