केजीएफ मूवी की कहानी एक सोने की खदान से शुरू होती है ,केजीएफ का मतलब कोलार गोल्ड फील्ड है।

केजीएफ चैप्टर 2 रिलीज होने से पहले ही सब सिनेमाघर बुक हो गए

यह मूवी रोमांस के साथ इतिहास पर भी आधारित है।

इस मूवी में रॉकी अपनी मां से वादा करता है,कि सारी दुनिया का सोना तेरे कदमों में लाकर रख दूंगा।

इस मूवी में एक आइटम सॉन्ग भी है,जो दर्शकों को काफी पसंद आया जिसमें मौनी रॉय डांस करती हुई दिखी।

केजीएफ पर कई लोग कब्जा किए रहते हैं, और उससे निकलने वाले सोने को विदेश में बेच दिया जाता है।

केजीएफ कोलार गोल्ड फील्ड में लगभग 1000 मजदूर काम करते हैं।

केजीएफ पर गरुड़ा अपना कब्जा किए रहता है और सभी मजदूरों को अपना गुलाम बना कर रखता है।

केजीएफ में जब रॉकी घुसता है और गरुडा को मार देता है और पूरा केजीएफ अपने कब्जे में कर लेता है।

उसमें काम करने वाले सभी मजदूर रॉकी की सेना बन जाते हैं।

आगे की कहानी के लिए KGF चैप्टर 2 जाकर के देखे और मजे ले।

KGF 2 और RRR मूवी में किसने की सबसे ज्यादा कमाई

KGF Chapter 2 Movie Download in Hindi Full HD

केजीएफ चैप्टर 2 की कमाई KGF Chapter 2 Income

ऑनलाइन टिकट केजीएफ चैप्टर 2 Online Tickets KGF 2 Movie