खंडवा पूर्वी निमाड़ के रूप में भी जाना जाता है।

यह नगर नर्मदा ताप्ती के बीच में बसा हुआ है।

भारत की 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक ओमकारेश्वर खंडवा जिले के अंतर्गत ही आता है

धूनी वाले बाबा जी और तलुवा भवानी का मंदिर यहां के प्रमुख स्थल है

खंडवा में नर्मदा नदी पर ओमकारेश्वर बांध बनाया गया है।

खंडवा में पदमा कुंड , भीमकुंड, सूरजकुंड और रामेश्वर कुंड स्थित है।

माता तुलजा भवानी का मंदिर माता तुलजा भवानी को समर्पित है

यह मंदिर खंडवा का एक लोकप्रिय तीर्थ स्थल है। यह मंदिर खंडवा रामेश्वर क्षेत्र में स्थापित नवीनतम मंदिर है

नागाचून तालाब नागाचून गांव में बना यह एक जाना माना पिकनिक स्थल है

गुरुद्वारे को गुरु नानक देव के ओमकारेश्वर आने के दौरान बनवाया गया था

संत सिंगाजी धाम एक धार्मिक एवं दर्शनीय स्थल है।

भगवान संभवनाथ मंदिर 12 मंदिर के नाम से जाना जाता है