पन्ना मध्य प्रदेश राज्य में स्थित एक शहर है यह अपने हीरो की खदान के लिए पूरे भारत में प्रसिद्ध है
पन्ना विंध्याचल पर्वत पर स्थित है यहां घूमने के कई सारी जगह हैं
पांडव गुफायह मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में स्थित है और यह झरना पन्ना से लगभग 12 किलोमीटर दूरी पर स्थित है पन्ना नेशनल पार्क के अंदर स्थित है
श्री प्राणनाथ मंदिर
इस मंदिर का निर्माण 1992 में किया गया था या एक धार्मिक स्थल है इस मंदिर की वास्तुकला अद्भुत है पन्ना जिला का प्रसिद्ध मंदिर है।
बड़ी देवी मंदिर
यह तीर्थ स्थान है और पन्ना जिले में स्थित है यहां पर पद्मावती देवी या बड़ी देवी विद्यमान है या किलकिला नदी के पास उत्तर पश्चिम कोने पर स्थित है।
बलदाऊ मंदिर
यह मंदिर भी पन्ना जिले में स्थित है यह मंदिर श्री कृष्ण के बड़े भाई बलदाऊ का मंदिर है इस मंदिर का निर्माण नरेश रूद्र प्रताप द्वारा 1933 को बनाया गया था।
जुगल किशोर मंदिर
यह मंदिर पन्ना में स्थित धार्मिक स्थान है इस मंदिर का निर्माण पन्ना के चौथे बुंदेला राजा ने करवाया था यह मंदिर श्री कृष्ण भगवान का है यह मुख्य शहर में स्थित है
अजय गढ़ का किला
अजय गढ़ का किला स्थित ऐतिहासिक जगह है यह किला एक पहाड़ की चोटी पर बना हुआ है या विंध्य पहाड़ियों से घिरा हुआ है।
पन्ना नेशनल पार्कयह पार्क पन्ना शहर में स्थित है यह 542.67 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है यह पार्क 1981 को स्थापित किया गया था।
पन्ना जिला [एमपी] इतिहास, दर्शनीय स्थल Competitive GK Panna - Full Information