दोस्तों मुनगा एक ऐसा पेड़ है जिसके पत्ते फूल फल सभी गुणकारी होते है
मुनगा का वानस्पतिक नाम मोरिंगा ऑल फेरा है इसे हिंदी में सहजन ,सूचना मुनगा आदि नाम से जानते हैं।
दोस्तों मुनगा का पेड़ भारत के साथ-साथ कई अन्य देशों में भी उगाया जाता है।
मुनगा की पत्तियों प्रोटीन विटामिन बी विटामिन सी विटामिन आयरन मैग्नीशियम पोटेशियम जिंक जैसे तत्व पाए जाते हैं
मुनगा के फूलों में भी लगने से प्रचुर मात्रा में पाया जाता है।
दोस्तों मंगाया साजन की कच्ची बस्तियों में गुणों का भंडार पाया जाता है
मुनगा डायबिटीज के लोगों के लिए रामबाण और ब्लड प्रेशर शुगर को कंट्रोल में रखता है
मुनगा सूजन या जलन में भी राहत दिलाता है और उनका हमारे हृदय के लिए भी बहुत लाभकारी
मुनगा या सहजन की पत्तियों और फलों से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।