पन्ना जिले को हीरा जिला के नाम से जाना जाता है।
पन्ना राष्ट्रीय उद्यान सन 1981 में स्थापित किया गया था ।
पन्ना जिले के मंडला गांव में ट्री हाउस का निर्माण किया गया है। मन्डला गांव राष्ट्रीय उद्यान के काफी निकट है ।
पन्ना राष्ट्रीय उद्यान में ही केन नदी पर पांडव फॉल का निर्माण किया गया है
पन्ना जिले में गगउ अभ्यारण स्थित है गगउ अभ्यारण में केन नदी पर घडियाल और मगरमच्छों का संरक्षण किया जा रहा है
अजय गढ़ के किले का निर्माण राजा अजय पाल के द्वारा करवाया गया था
पन्ना जिले में ही प्रसिद्धि कालिंजर का किला स्थित है कालिंजर का किला पुरानी लड़ाईयों के लिए बहुत ही प्रसिद्ध था
इसके अलावा पन्ना में जुगल किशोर का मंदिर, राम जानकी का मंदिर बहुत ही प्रसिद्ध मंदिर है वर्तमान में पन्ना प्रमुख हीरा उत्पादक जिला है।
पन्ना में प्रसिद्ध अमन महल स्थित है तथा पन्ना का जन घनत्व 157 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर है ।
पन्ना शहर से 15 किलोमीटर की दूरी पर छतरपुर मार्ग पर पन्ना की घाटी में प्रसिद्ध भैरव नाथ का मंदिर स्थित है।
छतरपुर जिला के दर्शनीय स्थल, Tourism History Competitive Gk
See Story
सागर जिले के प्रमुख पर्यटक स्थल History & Competitive GK
See Story
पन्ना जिला [एमपी] इतिहास, दर्शनीय स्थल Competitive GK Panna
See Story