Poco New Phone Launched कीमत और फीचर्स चौकाने वाले

poco x4 pro 5g मोबाइल बहुत ही बेमिसाल मजबूत के साथ लॉन्च किया गया है ।

इस स्मार्टफोन को धूप मे भी इस्तेमाल करने पर इसकी ब्राइटनेस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है ।

डिस्प्ले क़्वालिटी 6.67 इंच एफएचटी +120 Hz सुपर एमोलेड स्क्रीन होती है ।

इसमे तीन कलर मिलते है जिसमें येलो ब्लैक ब्लू बॉडी मे मौजूद होते है इसमें बैक साइड मे ग्लास पैनल भी लगा रहता है ।

पोको एक्स4 प्रो 5जी मे जो मेमोरी होती है जिसमें रैम 6जीबी और रॉम 64जीबी होती है जिसमें आप काफी मात्रा मे डेटा को स्टोर करके रख सकते है।

इसकी कीमत 18,999 रुपए है। ।

पोको एक्स4 प्रो 5जी मोबाइल को यदि आप एच डी एफ सी बैंक कार्ड और क्रेडिट कार्ड EMI का उपयोग करते है तो आपको 1000 रुपये का डिस्काउंट भी दिया जाएगा ।

पोको एक्स4 प्रो 5जी की बैटरी 5000एमएएच की होती है बैटरी मे क़्वालिटी बहुत ही अच्छी है जो कि 40 मिनट मे 100 परसेंट चार्ज हो जाती है।

इसमें मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल , अल्ट्रा वाइड एंगल 8 मेगापिक्सल , माइक्रोलेस 2मेगापिक्सल कैमरा होता है

इसमें पीछे कुल तीन कैमरे लगे होते है और सेल्फी कैमरा 16मेगपिक्सल का होता है।

इसमें 67 वाट का चार्जर अडॉप्टर् भी लगा होता है इसमें 3जीबी रैम को स्पैम किया जा सकता है यदि जरूरत पड़े तो।

यह मोबाइल गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन से लेस होता है इसमें एच डी 30 एफपीएस विडीओ रिकॉर्डिग होती है ।

अधिक वेब स्टोरीज के लिए क्लिक करें