सीएसके लगातार मैच हार रही थी और अभी तक 8 मैचों में से 6 मैच लगातार हार चुकी थी सीएसके
इसी CSK की लगातार हार के दबाव से रविंद्र जडेजा ने छोड़ी सीएसके की कप्तानी
किसके कहने पर छोड़ी रविंद्र जडेजा ने CSK की कप्तानी
नहीं कर पा रहे थे अपने नेचुरल गेम पर फोकस इसीलिए कप्तानी से हटे रविंद्र जडेजा पीछे।
रविंद्र जडेजा ने धोनी के कहने पर ही कप्तानी को अपने हाथों में लिया था।
लेकिन खराब प्रदर्शन के कारण रविंद्र जडेजा ने सीएसके की कप्तानी को फिर से धोनी के हाथों में ही सौंप दिया।
रविंद्र जडेजा ने 2022 के इस आईपीएल में जबसे CSK की कप्तानी संभाली, तभी से 8 मैचों में केवल 112 रन बनाए।
अभी भी सीएसके पहुंच सकती है प्ले ऑफ में अगर बाकी बचे हुए सभी मैच जीतती है।
इसीलिए प्लेऑफ की दौड़ को देखते हुए ही रविंद्र जडेजा ने कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में सौंप दी |
राशिद ने लगाए लगातार 3 छक्के, Last Over में हारा हुआ मैच जिता दिया
See Story
KL Rahul की शतक पर Lucknow Team के मालिक ने क्या कहा? दिल जीत लिया
See story
Gujarat Titans की जीत पर Teal मालिक का Reaction Viral
See Story
ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड ईशा नेगी पहली बार आईं Risabh को सपोर्ट करने
See Story