– हरियाणा की मशहूर गायिका और डांसर सपना चौधरी इन दिनों काफी चर्चा में है। गायन से लेकर डांस और अदा तक उनकी हर बात ही निराली है।

– सपना चौधरी ने भोजपुरी, हरियाणवी, पंजाबी गानों के साथ ही बॉलीवुड में अपनी डांसिंग अदाओं से लाखों-करोड़ फैन्स बना लिए हैं।

– सपना चौधरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है वो एक अच्छी डांसर लोगों को उनका डांस काफी पसंद हैं।

– सपना चौधरी हरियाणा की आन-बान-शान सपना चौधरी टैलेंट के साथ-साथ उनके देसी अवतार के लिये भी जाने जाती हैं. सपना चौधरी उन स्टार्स में हैं।

– सपना चौधरी वो नाम है जिसे शायद ही कोई नहीं जानता होगा। हरियाणवी डांस से अपनी पहचान बनाने वाली सपना चौधरी आज लाखों दिलों की धड़कन बन चुकी हैं।

– सपना चौधरी कोल्ड शोल्डर फ्रॉक स्टाइल टॉप और प्लाजो पैंट के साथ सपना ने हाई पोनी टेल और मिनिमल मेकअप के साथ अपना लुक कंप्लीट किया है।

– हरियाणा की मशहूर गायिका और डांसर सपना चौधरी इन दिनों काफी चर्चा में है। गायन से लेकर डांस और अदा तक उनकी हर बात ही निराली है।

– सपना पहले केवल सूट ही पहनती थीं, लेकिन अब उन्हें मॉडर्न कपड़ों में देखा जाता है। उनका ये स्टाइल फैंस को भी काफी पसंद आता है।

– देसी क्वीन सपना चौधरी ने अपने फोटोशूट की कुछ तस्वीरें साझा की हैं. इनमें उनका ग्लैमरस अंदाज देखने लायक है.

– हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) केवल अपने यूनिक डांस से ही,बल्कि अपने अपने फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं।

– सपना के कई डांस वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा चुके हैं। जिनमें 'तेरी अंखियां का यो काजल',

– 'सॉलिड बॉडी', 'छोरी बड़ी बिंदास' उनके सबसे पॉपुलर गानों में से हैं।

भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी, खूबसूरती देखकर मन विचलित हो जाएगा

Disha Patani Bikini Photos Goes Viral, Maldives Trip

मालदीव में दिखा मोनालिसा का कातिल अंदाज,सामने आईं तस्वीरें

अधिक वेब स्टोरीज के लिए क्लिक करें