सीहोर भोपाल संभाग के अंतर्गत आने वाला एक जिला है सीहोर का पुराना नाम सिद्धपुर था

सीहोर जिला एमपी की बुधनी तहसील में रेलवे स्लीपर बैड बनाने का कारखाना लगाया गया है ।

सीहोर जिला एमपी की बुधनी तहसील में रेलवे स्लीपर बैड बनाने का कारखाना लगाया गया है ।

सीहोर जिले में लगने वाला सलकनपुर का मेला और बिजासेन देवी का मंदिर अत्यंत प्रसिद्ध है ।

कुंवर चैन सिंह को मध्य प्रदेश का मंगल पांडे और नरसिंहपुर का युवराज भी कहा जाता है

सीहोर जिले के अंतर्गत 8 तहसीलें और 4 विधानसभा  आती हैं।

गिन्नौरगढ़ का किला एक ऐतिहासिक किला है।

सलकनपुर धाम रहटी तहसील मुख्यालय के पास सलकनपुर गांव में एक पहाड़ी पर  बना बहुत ही प्राचीन मंदिर है

रोप वे से आप चारों तरफ का सुंदर नजारा भी देख सकते हैं

सारू मारू की गुफाए सीहोर जिले की बुधनी तहसील के ग्राम पानगोडारिया के पास स्थित है

सिद्धिविनायक गणेश मंदिर जिला मुख्यालय सीहोर से 3 किलोमीटर दूर गोपालपुर गांव में स्थित है

कोलार बांध सीहोर जिले का प्रमुख पर्यटन स्थल है।

शहीद कुंवर चैन सिंह की समाधि स्थल सीहोर इंदौर रोड पर स्थित लुटिया नदी पर दशहरा वाले मैदान से 2 किलोमीटर दूर स्थित है

रामलला का मंदिर सीहोर जिले में स्थित है। यह मंदिर बहुत ही सुंदर मंदिर बना हुआ है