CSK का पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद रोबिन उथप्पा ने संभाली CSK की पारी

CSK का पहला विकेट गिरा ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में उन्होंने बनाए केवल 17 रन

रोबिन उथप्पा ने खेली धुआंधार आतिशी पारी, ताबड़तोड़ बनाए 88 रन

शिवम दुबे और रॉबिन उथप्पा दोनों ने RCB को धो डाला

रोबिन उथप्पा ने 88 रनों की पारी में लगाए 9 छक्के और 4 चौके

शिवम दुबे के साथ की शतकीय पार्टनरशिप, किया रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान डु प्लेसिस को सोचने पर मजबूर

रोबिन उथप्पा चूके शतक से, रोबिन उथप्पा को किया हसरंगा ने आउट

रॉबिन उथप्पा के अलावा CSK के लिए शिवम दुबे ने खेली ताबड़तोड़ 95 रनों की पारी

शिवम दुबे ने बनाए ताबड़तोड़ 95 रन, जिसमें लगाए उन्होंने ताबड़तोड़ 8 छक्के

रोबिन उथप्पा और शिवम दुबे की पारी की मदद से CSK का स्कोर 200 पार

आकाश दीप के एक ओवर में शिवम दुबे ने बनाए 24 रन, लगाए 4 गगनचुम्बी छक्के

अधिक वेब स्टोरीज के लिए क्लिक करें