रीवा संभाग के अंतर्गत आने वाला मध्य प्रदेश का पूर्वी जिला सीधी है इस जिले की सीमाएं छत्तीसगढ़ को स्पर्श करती हैं

प्रसिद्ध संजय राष्ट्रीय उद्यान का क्षेत्र सीधी जिले की सीमा में भी आता है

 संजय नेशनल पार्क में आपको घास के मैदान और घने जंगल, पहाड़ियां , नदियां और जंगली जानवर देखने के लिए मिलते हैं।

सीधी जिले की गोपद तहसील में मठ घोघरा के मेले का आयोजन होता है

सोन घड़ियाल अभ्यारण घड़ियाल संरक्षण के लिए स्थापित किया गया था । यहां पर एक से एक पक्षियों की जातियां पाई जाती हैं।

पारसिली रिसोर्ट सीधी जिले के बनास नदी के तट पर स्थित मझौली विकासखंड में स्थित है।

सीधी बाध सीधी जिले का एक प्रमुख बांध है।

चंद्रेह शिव मंदिर चेदि शासकों के गुरु ने इस मंदिर को स्थापित किया था

गुलाब सागर बांध  सीधी शहर का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है

भंवर सेन संगम स्थल सीधी शहर में स्थित प्रसिद्ध जगह है ।

बरदी का किला सीधी शहर  का एक प्राचीन स्थल है यह किला सोन एवं गोपाद नदी के संगम पर स्थित है

तुर्रा जलप्रपात सीधी शहर का एक प्रमुख जलप्रपात है।

सीधी जिले के पर्यटन स्थल Sidhi History GK & Tourist Places

सीधी जिले के पर्यटन स्थल Sidhi History GK & Tourist Places