सिद्धु मूसेवाला के कुत्तों ने छोड़ा खाना पीना, दुख में रो रहे पालतू जानवर
सिद्धु मूसेवाला के शेरू डॉगी ने सिद्धू की याद में छोड़ा खाना पीना,
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की बीते रविवार गोली मारकर हत्या कर दी गई थी
पालतू जानवरों का प्यार भी इंसानों के प्रति भावुक करने वाला है,
सिद्धू पाजी की याद में माता पिता से लेकर घर के पालतू जानवरों का हाल भी बेहाल हो चुका है |
Sidhu Moosewala के दोनों कुत्तों को अपने मालिक के आने का इंतजार,
मूसेवाला सोने से पहले कुत्तों के साथ खेलते थे, यही प्यार कुत्तों को याद आ रहा है
शेरा और बघीरा नाम के दो Doggi पाल रखे थे मूसेवाला ने,
शेरा और बघीरा को मालिक के आने का इंतजार, मूसेवाला की याद में छोड़ दिया है खाना पीना
सिद्धु मूसेवाला के शेरू डॉगी ने सिद्धू की याद में छोड़ा खाना पीना,