सिंगरौली जिले के अंतर्गत आने वाली बेड़न तहसील को मध्य प्रदेश की उर्जा राजधानी भी कहा जाता है ।

️ मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा ताप विद्युत गृह विंध्याचल ताप विद्युत गृह सिंगरौली में ही स्थित है।

वर्तमान में बेड़न ही सिंगरौली के जिला मुख्यालय के रूप में कार्य कर रही है

सिंगरौली का पुराना नाम श्रंगा वली भी मिलता है सिंगरौली मध्य प्रदेश का एकमात्र ऐसा जिला है जो सोयाबीन का उत्पादन नहीं करता है ।

मध्य प्रदेश में सरकार को कोयले से सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला जिला सिंगरौली ही है

मध्य प्रदेश के अन्य जिलों की तरह सिंगरौली में भी प्राचीन कालीन गुफाएं पाई गई हैं। जिनका संबंधी श्रृंगी ऋषि से जोड़ा जाता है

24 मई सन 2008 को  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा सिंगरौली को भारत का सिंगापुर बनाए जाने की घोषणा की गई थी।

सिंगरौली जिले से 40 किलोमीटर दूर माडा की गुफाएं स्थित है

यह जलप्रपात बहुत ही खूबसूरत है यह जलप्रपात मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा में स्थित है

चिल्का लेक पार्क आपको शहर के शोर-शराबे से दूर काफी शांति प्रदान करने वाला पार्क है

यह हनुमान मंदिर ऑडी में स्थित है। इस मंदिर पर एक मेले का आयोजन किया जाता है

रोज गार्डन में पहले गुलाबी गुलाब हुआ करते थे पर अब इस समय यहां पर विभिन्न प्रकार की फूल देख सकते हैं। इस गार्डन में  आकर के आपको दिल्ली जैसा सुकून मिलेगा।

चिल्का डॉट झील एनटीपीसी शक्तिनगर क्षेत्र में स्थित है। इस झील का निर्माण एनटीपीसी प्रबंधन ने कराया है

इस पार्क को मध्य प्रदेश टूरिज्म  द्वारा विकसित किया गया है। यहां बच्चों और वयस्कों के लिए बहुत सारे खेल भी है

सिंगरौली जिले के पर्यटन Singrauli History GK & Tourist Place

सिंगरौली जिले के पर्यटन Singrauli History GK & Tourist Place