आंद्रे रसेल ने 31 गेंदों पर 70 रनों की धुआंधार पारी खेलकर KKR को एक आसान जीत दिला दी
आंद्रे रसेल की बल्लेबाजी को देखकर सुहाना खान और अनन्या पाण्डेय का Reaction देखने लायक था |
आंद्रे रसेल के हर एक छक्के पर अनन्या पाण्डेय और सुहाना खान खुशी के मारे झूम जातीं थीं
आंद्रे रसेल हरफनमौला खिलाड़ी है | आंद्रे रसेल गेंद और बल्ले दोनों के साथ मैच को अपनी दम पर बदलने की हिम्मत रखते हैं |
आंद्रे रसेल की इसी विस्फोटक पारी की वजह से उन्होंने Orange Cap भी अपने नाम कर लिया |
आंद्रे रसेल ने 31 गेंदों पर 70 रनों की धुआंधार पारी खेलकर KKR को एक आसान जीत दिला दी
ओरेंज कैप की रेस में Faf Du Plessis पहले पायदान से खिसक कर दूसरे नंबर पर आ गए
और Purple Cap का ताज भी KKR के खिलाड़ी उमेश यादव के पास आ गया |
इस जीत के साथ ही KKR पॉइंट टेबल में पहले पायदान पर आ चुकी है |
फ्री में आईपीएल देखने ले लिए डाउनलोड करें थोप tv
Download Now