रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के मध्य हुए मुकाबले में पंजाब ने चेन्नई को बुरी तरह 54 रनों से हराया।

जीत के बाद पंजाब के विदेशी खिलाड़ी बने शेर ए पंजाब जिसमें रबाडा और लिविंगस्टोन पंजाबी गाने पर खूब नाचे।

पंजाब ने अभी तक तीन मैच खेले हैं जिनमें से दो मैचों में जीत प्राप्त हुई और एक में हार।

आईपीएल इतिहास में यह पहला मौका जिसमें चेन्नई लगातार तीन मैच हारी हो।

लिविंगस्टोन की धुआंधार पारी मात्र 32 गेंदों में बनाए 60 रन जिसमें 5 छक्के और 5 चौके जड़े। साथ ही झटके दो विकेट।

राहुल चाहर ने 4 ओवरों में 25 रन देकर झटके 3 विकेट।

जितेश शर्मा ने पंजाब की तरफ से किया अपना आईपीएल का पहला डेब्यू मैच जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया।

कप्तानी के साथ बेटिंग में भी फेल हुए जड़ेजा नहीं दिला पा रहे अपनी टीम को जीत।

खराब प्रदर्शन के कारण नहीं जीत पा रही चेन्नई सुपर किंग कोई भी मैच। सभी खिलाड़ी हो रहे है फ्लॉप।

पंजाब के ऑलराउंडर खिलाड़ी लिविंगस्टोन बने प्लेयर ऑफ द मैच।

फ्री में आईपीएल देखने के लिए डाउनलोड करें थोप tv