रिंकू सिंह नहीं थे आउट फिर भी अंपायर ने आउट दे दिया और रिव्यू भी नहीं लेने दिया।
एक बार फिर अंपायर की बड़ी गलती आई सामने और इस गलती को अंपायर मानने को तैयार भी नहीं थे
रिंकू सिंह को अंपायर ने गलत दे दिया आउट, इसीलिए रिंकू सिंह भी अड़ गए जिद पर, क्रीज छोड़कर जाने को तैयार नहीं थे रिंकू
दरअसल, कोलकाता और हैदराबाद के मुकाबले में ऐसी घटना घटी कि अंपायर को शर्मसार होना पड़ा।
रिंकू सिंह नहीं थे क्रीज छोड़ने को तैयार, करने लगे अंपायर से बहस, लाख समझाने के बाद रिंकू सिंह ने छोड़ा मैदान
हालांकि रिंकू सिंह का विकेट KKR को ज्यादा खला नहीं, रिंकू के आउट होने के बाद आंद्रे रसेल ने ताबड़तोड़ 28 गेंदों पर 49 रन बनाए, और KKR को 177 रन के स्कोर तक पहुंचाया,
इसके बाद रसेल ने बॉलिंग में भी 3 विकेट लेकर सनराइजर्स की कमर तोड़ दी, और इस परफॉरमेंस के दम पर KKR ने हैदराबाद को 54 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया
अंबाती रायडू ने पत्नी के कहने पर Delete किया Tweet, नहीं लेंगे सन्यास