KKR के रिंकू सिंह के साथ हुआ धोखा, Tata IPL 2022

रिंकू सिंह नहीं थे आउट फिर भी अंपायर ने आउट दे दिया और रिव्यू भी नहीं लेने दिया।

एक बार फिर अंपायर की बड़ी गलती आई सामने और इस गलती को अंपायर मानने को तैयार भी नहीं थे

रिंकू सिंह को अंपायर ने गलत दे दिया आउट, इसीलिए रिंकू सिंह भी अड़ गए जिद पर, क्रीज छोड़कर जाने को तैयार नहीं थे रिंकू

दरअसल, कोलकाता और हैदराबाद के मुकाबले में ऐसी घटना घटी कि अंपायर को शर्मसार होना पड़ा।

रिंकू सिंह नहीं थे क्रीज छोड़ने को तैयार, करने लगे अंपायर से बहस, लाख समझाने के बाद रिंकू सिंह ने छोड़ा मैदान

हालांकि रिंकू सिंह का विकेट KKR को ज्यादा खला नहीं, रिंकू के आउट होने के बाद आंद्रे रसेल ने ताबड़तोड़ 28 गेंदों पर 49 रन बनाए, और KKR को 177 रन के स्कोर तक पहुंचाया,

इसके बाद रसेल ने बॉलिंग में भी 3 विकेट लेकर सनराइजर्स की कमर तोड़ दी, और इस परफॉरमेंस के दम पर KKR ने हैदराबाद को 54 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया

अंबाती रायडू ने पत्नी के कहने पर Delete किया Tweet, नहीं लेंगे सन्यास

टी20 World कप पर भज्जी की भविष्यवाणी

सीएसके का अगला किंग कौन? माही ने खुद की घोषणा

Russell आज मसल के रख दो, फैन हुआ वायरल

Andrew Symonds की मौत पर हरभजन का रिएक्शन दिल जीत लेगा