KL Rahul की शतक पर Lucknow Team के मालिक ने क्या कहा? दिल जीत लिया

लखनऊ सुपर जायंट्स  की टीम पॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर बनी हुई है।

आने वाले मैचों को जीत लेती है  लखनऊ सुपर जायंट्स तो जा सकती है फाइनल की रेस में।

केएल राहुल अपनी टीम के लिए कर रहे हैं शानदार प्रदर्शन दिला रहे हैं अपनी टीम को जीत।

राहुल ने पिछले मैच में  खेली थी शतकीय पारी जिसकी वजह से जीती थी लखनऊ सुपर जायंट्स।

संजीव गोयनका ने  अपनी टीम का बढ़ाया मनोबल कहा कर रही अच्छा प्रदर्शन।

संजीव गोयनका पहले भी थे पुणे की टीम के मालिक अब उनकी टीम है लखनऊ सुपर जायंट्स।

संजीव गोयनका केएल राहुल के शतक के बाद स्टेडियम में झूमते हुए नजर आए दी जीत की खुशी की बधाई।

लखनऊ सुपर जायंट्स पॉइंट टेबल में 8 मैचों मैं  पांच मैचों को जीत करके चौथे नंबर पर बनी हुई है।

लखनऊ की पूरी टीम कर रही है अच्छा प्रदर्शन संजीव गोयनका ने ट्वीट करके किया सभी का धन्यवाद।

लखनऊ सुपर जायंट्स अगर अगला मैच जीतती है तो पॉइंट टेबल में पहुंच जाएगी दूसरे नंबर पर।

श्रीनिधि शेट्टी (KGF 2 Actress) का हुआ एक्सीडेंट

राशिद ने लगाए लगातार 3 छक्के, Last Over में  हारा हुआ मैच जिता दिया

एमपी कक्षा 10वीं 12वीं रिजल्ट 29 अप्रैल 2022 को आएगा 1 बजे