73 सालों में पहली बार खेलेगी फाइनल का मुकाबला , थॉमस कप में भारत रविवार को रच सकती है इतिहास
फाइनल में होगी इंडोनेशिया की ताकतवर टीम से भिड़ंत।
थॉमस कप में सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला हुआ था डेनमार्क से, जिसमें भारत ने डेनमार्क को 3-2 से हरा दिया था।
भारतीय पुरुष टीम ने थॉमस कप में किया कमाल, हालांकि भारतीय महिला टीम क्वार्टर फाइनल में ही हो गई थी थॉमस कप से बाहर।
थॉमस कप के मुकाबले होते हैं बेस्ट ऑफ फाइव फॉर्मेट में, जिसमें पहले दो मुकाबलों में एक-एक मुकाबला भारत और डेनमार्क ने जीता था। फिर अगले दो मुकाबलों में फिर से एक मुकाबला डेनमार्क और एक मुकाबला भारत ने जीता था।
लास्ट के अंतिम 5वें मुकाबले में एचएस प्रणॉय ने डेनमार्क के प्रतिद्वंदी खिलाड़ी को हराकर भारत को 3-2 की अजय बढ़त दिला दी और भारत फाइनल में पहुंच गई।
थॉमस कप में भारत रविवार को रच सकती है इतिहास
फाइनल में होगी इंडोनेशिया की ताकतवर टीम से भिड़ंत।
CSK VS MI लाइट जाने की वजह से नहीं चला DRS सॉफ्टवेयर, हुआ ड्रामा