खजुराहो के मंदिर विश्व में प्रसिद्ध मंदिर हैं

खजुराहो को मध्य प्रदेश की पर्यटन नगरी के नाम से भी जाना जाता है

खजुराहो में औसत तापमान लगभग 50 डिग्री सेल्सियस के आसपास हर वर्ष पहुंच जाता है ।

छतरपुर में ही मध्य प्रदेश की द्वितीय पितांबरा पीठ का निर्माण किया गया है। मध्य प्रदेश की पहली पीतांबरा पीठ दतिया में बनाई गई है।

बागेश्वर धाम छतरपुर जिले की ग्राम गड़ा पोस्ट गंज तहसील राजनगर के अंतर्गत आता है

छतरपुर के चरण पादुका नामक स्थान पर एक शांतिपूर्ण सभा के दौरान अंग्रेज अधिकारी कर्नल फिशर के आदेश पर गोली चला दी गई थी। जिसमें 6 निर्दोष लोगों की हत्या हुई थी।

 इस घटना को मध्य प्रदेश का जलियांवाला बाग हत्याकांड कहा जाता है

छतरपुर जिले की राजनगर तहसील में प्रसिद्ध है पर्यटक स्थल रनेह फॉल बनाया गया है।

छतरपुर जिले के अंतर्गत कुल 11 तहसीलें और 6 विधानसभाएं आती है ।

जटाशंकर धाम छतरपुर जिले की बिजावर तहसील के अंतर्गत आता है यह धाम बहुत ही प्रसिद्ध धाम है

हनुमान टोरिया मंदिर छतरपुर शहर में ही स्थित है।

पन्ना जिला [एमपी] इतिहास, दर्शनीय स्थल Competitive GK Panna

सागर जिले के प्रमुख पर्यटक स्थल History & Competitive GK

छतरपुर जिला के दर्शनीय स्थल, Tourism History Competitive Gk