बेतवा नदी के किनारे स्थित एक ऐसा जिला विदिशा जिसे पुराणों में इसे भद्रावती कहा गया है।
विदिशा का प्राचीन नाम भेलसा या भिलसा या वेशनगर था
विदिशा जिला नामकरण परिवर्तन करने वाले भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद ने 1952 में किया था
विदिशा मध्यप्रदेश में चना के उत्पादन में अपना प्रथम स्थान रखता है
सम्राट अशोक ने विदिशा के ही नगर सेठ की पुत्री श्री देवी या महादेवी से विवाह किया था
बाजार मार्ट मंदिर विदिशा जिले की ग्यारसपुर तहसील में स्थित है।
हिंडोला तोरणा माला देवी मंदिर के रास्ते पर स्थित है ।
खंबा बाबा विदिशा से 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। खंबा बाबा को हेलिओडोरस पिलर भी कहा जाता है
माला देवी मंदिर विदिशा जिले के ग्यारसपुर तहसील में स्थित हैं। यह एक हिंदू तीर्थ पवित्र स्थल है
बीज मंडल को विजय मंदिर के नाम से भी जाना जाता है
इस मंदिर में 16 खंभे हैं । इसलिए इस मंदिर को 16 खंबा मंदिर कहा जाता है
Learn more
विदिशा जिले के प्रमुख पर्यटक स्थल History And Competitive GK
Learn more