विराट कोहली ENG के खिलाफ दूसरे T20 में 1 रन पर आउट, सहवाग ने दी नसीहत

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम में किए गए चार बदलाव, जिसमें विराट कोहली को भी टीम में शामिल किया गया |

विराट के अलावा ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा और बुमराह को किया गया टीम में शामिल

श्रषभ पंत ने की रोहित के साथ ओपन, दी टीम इंडिया को बेहद शानदार शुरुआत

रोहित ने 31 रनों की और ऋषभ पंत ने 26 रनों की तेज पारियां खेलीं, रोहित के आउट होते ही विराट मैदान पर आए, लेकिन विराट 1 रन पर ही कैच आउट हो गए

विराट के आउट होने पर सहवाग ने विराट को कहा, पैसे और गेंद आसमान में सोच समझकर ही उछालने चाहिए, नही तो पछताना पड़ सकता है |

विराट कोहली ने उठाकर Shot मारा था इसीलिए सहवाग ने मजाकिया अंदाज में कोहली को दी सलाह,

IND VS ENG T20 इंग्लैंड के दिग्गज ने फिर उड़ाया विराट कोहली का मजाक

Steve Smith और उनकी पत्नी ने एक झटके में कमा लिए 30 करोड़ रुपये

IND VS ENG विराट कोहली को लेकर इस दिग्गज के बिगड़े बोल, बयान पर भड़के फैन

IAS Tina Dabi की बहन भी है कलेक्टर, देखें Beautiful Photos