कुमार संगकारा ने क्या कहा, जोश बटलर की बल्लेबाजी के बारे में

कुमार संगकारा ने क्या कहा, जोश बटलर की बल्लेबाजी के बारे में

कुमार संगकारा ने जॉस बटलर की जमकर की तारीफ, कहा- आज तक मैंने आईपीएल के इतिहास में किसी भी बल्लेबाज को जोश बटलर की तरह बल्लेबाजी करते हुए नहीं देखा

जॉस बटलर ने किया है इस साल ऑरेंज कैप पर कब्जा, 824 रन बनाकर हैं पहले स्थान पर,

विराट कोहली की एक आईपीएल सीजन में 4 शतक की करी जॉस बटलर ने बराबरी

जॉश बटलर ने ओपन करने की शुरुआत भी आइपीएल में ही की थी, ओपन करते ही टीम को देते हैं धमाकेदार शुरुआत,

Jos Butler हैं राजस्थान रॉयल्स के टीम के हीरो

कुमार संगाकारा का यह बयान हो रहा है  मीडिया में वायरल,

TATA IPL 2022 Final टाइटंस का टशन जीत लिया दिल

Women's IPL 2022 Final सुपरनोवा टीम जीती बेहद रोमांचक मुकाबला

Yuzi Chahal के पर्पल कैप जीतने पर धनश्री ने किया डांस