1.हाइड्रोलिक प्रैस किस नियम पर कार्य करती है-
(i) बॉयल का नियम
(ii) गैस समीकरण
(iii) चार्ल्स का नियम
(iv)पास्कल का नियम
उत्तर – पास्कल का नियम
2.टफनेस बढ़ाने वा ब्रिटलनेश को कम करने की क्रिया को क्या कहते है-
(i)हार्डनिंग
(ii) टेंपरिंग
(iii) नार्मलाइनिंग
(iv)एनिलिंग
उत्तर-टेंपरिंग
3.लोहे को मृदु बनाने के लिए किस तापोचर विधि कि आवस्यकता होती है-
(i)नार्मलाइनिंग
(ii) एनिलिंग
(iii) टेंपरिंग
(iv)हार्डनिंग
उत्तर – एनिलिंग
4.केस हार्डनिंग सामान्य: उस स्टील के लिए की जाती है जिसमे होता है-
(i)लो कार्बन
(ii) हाई क्रोमियम
(iii) एच.एस.एस
(iv) हाई कार्बन
उत्तर – लो कार्बन
5.कार्बन स्टील को …..पर टेंपर किया जाता है
(i)200°C से 300°C
(ii) 550°C से 600°C
(iii) 100°C से 150°C
(iv)400°C से 500°C
उत्तर – 200°C से 300°C
6.उच्च कार्बन स्टील को क्रांतिक ताप पर गर्म कर क्रमश: ठंडा करने की विधि को कहते है
(i)नार्मलाइनिंग
(ii) एनिलिंग
(iii) टेंपरिंग
(iv)हार्डनिंग
उत्तर – नार्मलाइनिंग
7.अधिक ब्रेटलनेस को दूर करने के लिए चीजल को……….किया जाता है-
(i)टेंपरिंग
(ii) हार्डनिंग
(iii) एनिलिंग
(iv)केस हार्डनिंग
उत्तर – टेंपरिंग
8.स्टील का हार्डनिंग उद्देश्य है-
(i)कटिंग क्षमता बढ़ाना
(ii) घिसाव प्रतिरोध बढ़ाना
(iii) कठोरता बढ़ाना
(iv)उपरोक्त सभी
उत्तर – उपरोक्त सभी
9.एनिलिंग से अभिप्राय है-
(i)धातु को नर्म स्थिति में लाने से
(ii) धातु को कठोर करना
(iii) धातु को अच्छा बनाना
(iv)धातु की बनावट ठीक करना
उत्तर – धातु को नर्म स्थिति में लाने से
10.निम्नलिखित में से कोनसी विधि अवयव पर स्केल फ्री सतह बनाती है-
(i) फ्लेम हार्डनिंग
(ii) केस हार्डनिंग
(iii) नाइट्राइडिंग
(iv) इंडक्शन हार्डनिंग
उत्तर – इंडक्शन हार्डनिंग
ITI 50+ MOCK TEST
Workshop calculation & science viral paper 2022 second year ncvt iti exams
Electrician theory important questions 2021 iti exams first year
Employability skills model paper iti second year 2022
11.टेंपरिंग की जाती है-
(i)मजबूती सुधारने के लिए
(ii) कठोरता बढ़ाने के लिए
(iii) प्रतीबल कम करने के लिए
(iv) मशीनन क्षमता बढ़ाने के लिए
उत्तर – मजबूती सुधारने के लिए
12.स्टील की हार्डनेस निर्भर करती है-
(i)कार्बन की प्रतिशत मात्रा पर
(ii) तापमान जिस पर इसे गर्म किया जाता है
(iii) ठंडा करने की दर पर
(iv)उपरोक्त सभी
उत्तर -उपरोक्त सभी
13.फ्लेम हार्डनिंग का मुख्य लाभ है-
(i) जॉब के आवश्यक भाग को गर्म कीया जा सकता है
(ii) जॉब पर आवश्यक स्पॉट को हार्ड किया जा सकता है
(iii) समय को बचाया जा सकता है
(iv)उपरोक्त सभी
उत्तर – उपरोक्त सभी
14.ऊष्मा उपचार के अंतर्गत कोन-कोन सी विधियां उपयोग की जाती हैं-
(i)नार्मलाइनिंग
(ii) एनिलिंग
(iii) हार्डनिंग
(iv)उपरोक्त सभी
उत्तर – उपरोक्त सभी
15.डेलिकेट पुर्जों को तेल में क्वीच किया जाता है।इसका संभावित कारण है-
(i)क्रकों को दूर करने के लिए
(ii) भंगुरता हटाने के लिए
(iii) नर्म करने के लिए
(iv) तनयां बनाने के लिए
उत्तर – क्रकों को दूर करने के लिए
16. हाई कार्बन स्टील का निम्न क्रान्तिक तापमान है-
(i)900°C
(ii) 960°C
(iii) 560°C
(iv)723°C
उत्तर – 960°C
17.ऊष्मा उपचार के दौरान जब कार्बन घुलकर सॉलिड सॉल्यूशन बनाता हैं तो उसे कहते है-
(i) फैराइट
(ii) पीयरलाइट
(iii) ऑस्टेनाइट
(iv)सीमेनाइट
उत्तर – ऑस्टेनाइट
18.निम्न में से किसकी गर्म कठोरता 200°C से 250°C तक होती है-
(i)उच्च स्पीड स्टील औजार
(ii) हाई कार्बन स्टील औजार
(iii) सीमेटिड कार्बाइड औजार
(iv) स्टेलाइट औजार
उत्तर – हाई कार्बन स्टील औजार
19.जिस स्टील में 0.83% कार्बन होती हैउससे स्टील की…….. बढ़ जाती है
(i)कठोरता
(ii) सामर्थ्य
(iii) आघातवर्धनीयता
(iv) तन्यता
उत्तर – सामर्थ्य
20.नॉर्मलाइजिंग का क्या उपयोग है-
(i)मशीन क्षमता सुधारती है
(ii) यूनिफॉर्म फाइन गेन सरचना बनाती है
(iii) ब्रिटलनेस बढ़ाती है
(iv)टफनेस सुधारति है
उत्तर -यूनिफॉर्म फाइन गेन सरचना बनाती है
Workshop calculation & science model paper iti exams 2022
Employability skills model paper 2021 iti exams
21.(10.9)⁴÷(10.9)³=……..
(i)118.81
(ii) 21.8
(iii) 1
(iv)10.9
उत्तर-10.9
22.[ (2)⁵]²=……….
(i)20
(ii) 200
(iii) 1024
(iv)704
उत्तर-1024
23.10⁷•⁵×10⁴•5÷10²=10x;X Ka मान होगा-
(i)10
(ii) 6
(iii) 8.5
(iv)9.5
उत्तर-10
24.कोनसी संख्या पूर्ण वर्ग नहीं है-
(i)144
(ii) 169
(iii) 256
(iv)367
उत्तर-367
25.(10)²+(5)²=(x)³;x का मान होगा-
(i)5
(ii) 25
(iii) 125
(iv)15
उत्तर-5
26.50085÷√x=53×15;x का मान होगा-
(i)65
(ii) 3969
(iii) 4096
(iv)63
उत्तर-3969
27.³√125 का घनमूल क्या होगा-
(i)5
(ii) 25
(iii) 125
(iv)365
उत्तर-5
28.12 का वर्गमूल क्या होगा-
(i)3.464
(ii) 2.364
(iii) 5.258
(iv)2
उत्तर-3.464
29.√338.56 का वर्गमूल होगा-
(i)18.4
(ii) 16.2
(iii) 20.2
(iv)9.4
उत्तर-18.4
30.एक शुद्ध डी.सी परिपथ में पावर खपत-
(i)शून्य होगी
(ii) रेजिस्टिव परिपथ के बराबर होगी
(iii) अधिकतम होगी
(iv) कम होगी
उत्तर-शून्य होगी
31.इंडक्टिव रिएक्टेंस की इकाई होती है-
(i)हेनरी प्रति मीटर
(ii) ओह्म
(iii) ओह्म प्रति हेनरी
(iv)हेनरी
उत्तर-ओह्म
32.केपेसिटिव परिपथ में पॉवर फैक्टर का मान होता है-
(i)इकाई
(ii) पश्चगामी
(iii) अग्रगामी
(iv)शून्य
उत्तर-अग्रगामी
33. ए.सी.के किस मान को बोल्ट-एम्पियर में मापते है-
(i)आभासी शक्ति
(ii) ओसत
(iii) एम्पलीट्यूड या आयाम
(iv)परिणाम
उत्तर-आभासी शक्ति
34.प्रत्यावर्ती धारा के लिये संधारित्र का विरोध …..कहलाता है-
(i) धारिता
(ii) फैरड
(iii) प्रतिरोध
(iv)धारित प्रतिघात
उत्तर-धारित प्रतिघात
35.पॉवर फैक्टर को बढ़ाया जा सकता है-
(i)केपेसिटर मोटर द्वारा
(ii) शेडेड पोल मोटर द्वारा
(iii) सिंक्रोनस संधनित्र द्वारा
(iv)रिपालंस मोटर द्वारा
उत्तर-सिंक्रोनस संधनित्र द्वारा
36.प्रतिघात के व्युक्रम को कहते है-
(i)सास्पटेंस
(ii) कडक्टेंस
(iii) एडमिटेंस
(iv)उपरोक्त सभी
उत्तर-सास्पटेंस
37.पॉवर फैक्टर बढ़ाने के लिए संधारित्र की रेटिंग होती है-
(i)kVAR
(ii) VA
(iii) kW
(iv)वोल्टेज
उत्तर-kVAR
38.ए.सी.परिपथ का शक्ति गुंडक, बाराबर होता है-
(i) वोल्टता एवं धारा के बीच के कोज्या कोण के
(ii) वोल्टता एवं धारा के बीच के स्पर्श त्रिज्या कोण के
(iii) प्रतिबाधा /प्रतिरोध के
(iv)आभासी शक्ति/सक्रिय शक्ति
उत्तर-वोल्टता एवं धारा के बीच के कोज्या कोण के
39.किसी इंडक्टर में से ए.सी. गुजारने पर-
(i)वोल्टता,धारा से अग्रगामी होती है
(ii) वोल्टता तथा धारा कला में रहते है
(iii) वोल्टता,धारा से पश्चगामि होती है
(iv)वोल्टता-पात i×z के बराबर होता है
उत्तर-वोल्टता-पात i×z के बराबर होता है
40.आवृति में वृद्धि से प्रेरकत्व का परिणाम-
(i)घटता है
(ii) बढ़ता है
(iii) अपरिवर्तित रहता है
(iv)शून्य हो जाता है
उत्तर-बढ़ता है
41.श्रेणी R-L परिपथ में वोल्टता,धारा से ………..आगे चलती है-
(i)0° से 90°
(ii) 90°
(iii) 90°से 180°
(iv)0°से 360°के बीच
उत्तर-90°
42.निम्न में से कौनसा कार्य प्रत्यावर्ती धारा से नहीं किया जा सकता है-
(i)वेट्री चार्जिंग
(ii) विधुत लेपन
(iii) इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का प्रचलन
(iv)उपरोक्त सभी
उत्तर-उपरोक्त सभी
43.केपेसिटिब प्रतिघात का मान परिवर्तित होता है-
(i)आवृति के अनुक्रमानुपाती
(ii) आवृति के व्यूतक्रमानुपाती
(iii) आरोपित वोल्टेज के अनुक्रमानुपाती
(iv)आरोपित वोल्टेज के व्यूतक्रमानुपाती
उत्तर-आवृति के व्यूतक्रमानुपाती
44.प्रत्यावर्ति धारा का आर.एम.एस. मान बराबर होता है-
(i)शिखर का मान 0.637
(ii) शिखर का मान 0.707
(iii) शिखर का मान 1.414
(iv)उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर-शिखर का मान 0.707
45.प्रत्यावर्ती धारा में फॉर्म फैक्टर का मान होता है-
(i)1.50
(ii) 1.80
(iii) 1.11
(iv)2.50
उत्तर-1.11
46.प्रत्यावर्ती विधुत धारा के प्रभावी मान एवं ओसत मान के अनुपात को कहते है-
(i) पीक फैक्टर
(ii) ओसत मान
(iii) शिखर मान
(iv)फॉर्म फैक्टर
उत्तर-फॉर्म फैक्टर
47.निम्न में से कौनसा प्रत्यावर्ती धारा का अवगुण है-
(i)निम्न लागत पर पारेशन
(ii) सीमित चुंबकीय प्रभाव
(iii) उच्च वोल्टता पर उत्पादन
(iv)सरल उपकरण संरचना
उत्तर-सीमित चुंबकीय प्रभाव
48.प्रत्यावर्ती धारा का मुख्य गुण है-
(i)सुगम वोल्टता उपचयन
(ii) सुगम वोल्टता उपाच्चायन
(iii) a और b दोनो
(iv)उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर-a और b दोनो
49.स्थिर लोड के लिए यदि लोड का पॉवर फैक्टर कम हो जाए तब यह-
(i)अधिक धारा लेगा
(ii) कम धारा लेगा
(iii) धारा वही होगी परंतु पॉवर कम लेगा
(iv)कम धारा परंतु अधिक पॉवर लेगा
उत्तर-अधिक धारा लेगा
50.पूर्ण चार्ज बेट्री का आपेक्षित घनत्व होता है-
(i)1250 से 1280
(ii) 1150 से 1200
(iii) 800 से 1000
(iv)1300 से 1500
उत्तर-1250 से 1280
51.स्टील में कार्बन की मात्रा बढ़ने से-
(i)कठोरता बढ़ती है
(ii) सुदृढ़ता बढ़ती है
(iii) सुदृढ़ता कम होती है
(iv) तन्यता बढ़ती है
उत्तर – कठोरता बढ़ती है