Workshop calculation & science important objective questions

वर्कशॉप कैलकुलेशन एण्ड साइंस

1. मैनेजमेंट कार्यों के लिए लागत-निर्धारण एक उपयोगी
(a) औजार
(b) मशीन
(c) व्यवस्था
(d) साधन
उत्तर- औजार

2. “लागत-निर्धारण के लिए योजना के सम्बन्ध में उपयुक्त तथ्यों की जानकारी अवश्य होनी चाहिए।” इस कथन में किन तथ्यों से अभिप्राय है?
(a) नियोजित प्लाण्ट का स्थान एवं उसके स्रोत
(b) योजना निर्माण के लिए प्रयुक्त की जाने वाली प्रक्रिया की कार्यविधि
(c) योजना निर्माण के लिए प्रयुक्त की जाने वाली मानव शक्ति का सम्पूर्ण विवरण
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर- उपरोक्त सभी

3. लागत-निर्धारण विधि की सामान्य परिशुद्धता लगभग होती है।
(a)+10%
(b) +20%
(c)+30%
(d) +40%

उत्तर- +30%

4. कुल वार्षिक लागत में सम्मिलित अवयव है –
(a) प्रत्यक्ष लागत
(b) अप्रत्यक्ष लागत
(c) रिकवरी ऋण
(d) ये सभी
उत्तर- ये सभी

5. कुल वित्तीय व्यय तथा लागत को दो वर्गों में विभाजित किया जा सकता है-

(a) कुल मासिक लागत
(c) कुल औसत लागत
(b) कुल वार्षिक लागत
(d) कुल अर्द्धवार्षिक लागत
उत्तर- कुल वार्षिक लागत

6. लागत-निर्धारण से सम्बन्धित पद कौन-सा है?
(a) भविष्य मान
(b) ब्याज दर
(c) वर्तमान मान
(d) ये सभी
उत्तर- ये सभी

7. यदि किसी योजना के दिए हुए वर्ष में मूल्य ₹ 5 लाख है तथा आधार वर्ष में मूल्य ₹ 5000 है, तब मूल्य इण्डेक्स का मान बताइए।
(a) 100
(b) 200
(c) 1000
(d) 5000

उत्तर- 100
8.लागत का प्रमुख तत्त्व है
(a) पदार्थ (material)
(c) व्यय (expenses)
(b) श्रम (labour
उत्तर- श्रम (labour
9. प्रत्यक्ष श्रम (direct labour) को भी कहा जाता है।
(a) प्रक्रम श्रम (process labour)
(b) प्रचालन श्रम (productive labour)
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) फोरमैन (foreman)
उत्तर-  ‘a’ और ‘b’ दोनों

10. अप्रत्यक्ष पदार्थ (indirect material) नहीं है

(a) कोयला
(b) तेल
(c) रेगमाल
(d) कॉफी
उत्तर- कॉफी

11. टीकवुड (teakwood) का घनत्व होता है

(a) 8.496 ग्राम/घन सेमी
(b) 2.685 ग्राम/घन सेमी
(c)7.420 ग्राम/घन सेमी
(d) 0.657-0.882 ग्राम/घन सेमी

उत्तर- 0.657-0.882 ग्राम/घन सेमी

12. वह व्यक्ति या कार्मिक जो किसी उत्पाद के निर्माण से पहले उसके बनाने की आवश्यकताओं को निर्धारित करता हो कहलाता है।
(a) निर्माणकर्ता
(b) पूर्वांकलनकर्ता
(c) संकलनकर्ता.
(d) मूल्यांकनकर्ता
उत्तर-
पूर्वांकलनकर्ता
13. किसी वस्तु या उत्पाद के निर्माण से पहले उसकी निर्माण लागत ज्ञात करने को कहा जाता है।
(a) पूर्वांकलन
(b) संकलन
(c) मूल्यांकन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- पूर्वांकलन

14.किसी उत्पाद की प्राथमिक लागत (prime cost) का सूत्र है।
(a) प्राथमिक लागत + प्रत्यक्ष लागत + प्रत्यक्ष श्रम लागत +  व्यय
(b) प्राथमिक लागत = प्रत्यक्ष लागत + प्रत्यक्ष श्रम लागत
(c) प्राथमिक लागत = प्रत्यक्ष लागत + प्रत्यक्ष श्रम लागत
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- प्राथमिक लागत + प्रत्यक्ष लागत + प्रत्यक्ष श्रम लागत +  व्यय

15. पर्यवेक्षक (supervisor) उदाहरण है
(a) प्रत्यक्ष श्रम का
(b) अप्रत्यक्ष श्रम
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) इनमें से कोई का नहीं
उत्तर- अप्रत्यक्ष श्रम

16. निरुत्पादीय श्रम (non-productive labour) को कहा जाता है
(a) प्रत्यक्ष श्रम
(b) अप्रत्यक्ष श्रम
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-अप्रत्यक्ष श्रम
17. निचले पूर्वांकलन (under estimation) से उत्पाद को बाजार में उसकी लागत मूल्य से पर बेचना पड़ेगा।
(a) कम मूल्य
(b) अधिक मूल्य
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) बराबर मूल्य
उत्तर- कम मूल्य

18. एक उत्पाद को बाजार में बेचने पर उससे कोई लाभ या हानि नहीं यह कथन सम्बन्धित है
(a) ऊपरी पूर्वांकलन से
(b) परिशुद्ध पूर्वांकलन से
(c) निचले पूर्वांकलन से
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- परिशुद्ध पूर्वांकलन से

19. विक्रय लागत (selling cost) होती है
(a)कुल लागत + लाभांश
(b) कार्यालय लागत + विक्रय उपपरिव्यय
(c) विक्रय मूल्य + वितरक को दिया जाने वाला कमीशन
(d) कार्यालय लागत विक्रय उपपरिव्यय
उत्तर- कुल लागत + लाभांश

20.वास्तविक लागत को ज्ञात करना कहलाता है
(a) लागतन
(b) परिव्यय लेखांकन
(c)a औरb दोनों
(d) पूर्वांकलन
उत्तर-a औरb दोनों

21. BIS के अनुसार, मध्यम भार वाले चैनल को अंग्रेजी वर्णमाला के किस अक्षर से प्रदर्शित किया जाता है?
(a) ISLC
(b) ISHEX
(c) ISMC
(d) IDEP
उत्तर- ISMC

22. ग्राफ पेपर पर कितने प्रकार के स्केल होतें है
(a). एक
(b). दो
(c). तीन
(d). चार
उत्तर- दो

23. दो परिवर्ती राशियों के आपसी संबंध को दर्शाने वाले चित्र को कहते हैं!
(a). छायांकन
(b). आरेख
(c). लेखाचित्र
(d). इनमें से कोई नहीं
उत्तर- लेखाचित्र

24. ग्राफ पेपर का आकार निम्न में से किस प्रकार का होता है!
(a). वृत्ताकार
(b). अर्द्ध वृत्ताकार
(c). वर्गाकार
(d). आयताकार
उत्तर- वर्गाकार

25. विलोमानुपात अवस्था में एक राशि के बढ़ने पर दूसरी राशि पर क्या प्रभाव पड़ता है!
(a). घटती है
(b). बढ़ती है
(c). अपरिवर्तित रहतीं है
(d). इनमें से कोई नहीं
उत्तर- घटती है

26. साधारण ब्याज की किस दर से रु 4800 कि राशि 7 वर्ष अवधि में रु 6480 बन जाएगी?
(a). 5%
(b) . 6%
(c) 3%
(d). 4%
उत्तर- 5%

27. साधारण ब्याज की किस दर से 8 वर्ष कि अवधि में रु 4200 की राशि रु 6216 बन जाएगी?
(a). 5%
(b). 3%
(c). 6%
(d). 4%
उत्तर- 6%

28 .  किसी ब्याज पर चार वर्ष का साधारण ब्याज मूलधन का 1/5 है ब्याज की वार्षिक दर क्या है?
(a). 4%
(b). 5%
(c). 6%
(d). 8%
उत्तर- 5%

29.  साधारण ब्याज की वार्षिक दर, जिसमें कोई धनराशि 10 वर्ष में स्वंय की दोगुनी हो जाए
(a). 1%
(b). 5%
(c). 10%
(d). 20%
उत्तर- 10%

30. साधारण ब्याज की कितने प्रतिशत वार्षिक दर से कोई धन 15 वर्षों में चार गुना हो जाएगा
(a). 15%
(b). 17.5%
(c). 20%
(d). 25%
उत्तर- 20%

Electrician theory model paper 2022

Electrician theory important questions 2021 iti exams first year

Employability skills model paper 2021 iti exams

ITI 50+ MOCK TEST

Join telegram

Leave a Comment