Workshop calculation & science model paper iti exams 2021/22

वर्कशॉप कैलकुलेशन एण्ड साइंस

  1. चुम्बक बनाने हेतु कौन- सा पदार्थ उत्तम माना जाता है!
    (a). इस्पात
    (b). कोबाल्ट
    (c). मैंगनीज
    (d). ये सभी
    उत्तर- कोबाल्ट
  2. चुम्बक के दोनों ध्रुवों की ध्रुव सामर्थ्य (pole strength) होती है
    (a) बराबर
    (b) विपरीत
    (c) कम
    (d) अधिक
    उत्तर-बराबर
  3. चुम्बकीय ध्रुवों (magnetic poles) के केन्द्र पर चुम्बक सामर्थ्य होती है।

(a) अनन्त
(b) अधिक
(c). कम
(d) शून्य
उत्तर- शून्य

  1. किसी चुम्बकीय पदार्थ लोहे के कोल (core) को यदि सोलेनॉयड के मध्य रख दिया जाए, तो क्रोड में अधिकांश बल रेखाएँ एकत्रित हो जाएँगी क्योंकि वायु की अपेक्षा लोहे की निरपेक्ष चुम्बकशीलता (absolute permeability) होती है

(a) कम
(b).अधिक
(C) आधी
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- अधिक

  1. फैरो-चुम्बकीय पदार्थ (ferromagnetic material) है
    (a) लोहा (iron)
    (b) कोबाल्ट (Co)
    (c) निकिल (nickel)
    (d) ये सभी
    उत्तर- ये सभी
  2. पैरा-चुम्बकीय पदार्थ का उदाहरण है
    (a) ताँबा (copper)
    (b) एल्युमीनियम
    (c) चाँदी (silver)
    (d) ये सभी
    उत्तर- ये सभी
  3. जिन पदार्थों को किसी चुम्बकीय क्षेत्र में रखे जाने पर उनमें किसी प्रकार का चुम्बकत्व उत्पन्न नहीं होता, बल्कि उनमें से गुजरने वाली चुम्बकीय बल रेखाओं की संख्या घट जाती है, वे पदार्थ कहलाते हैं

(a) फैरो-चुम्बकीय पदार्थ
(b) पैरा-चुम्बकीय पदार्थ
(c) डाया-चुम्बकीय पदार्थ
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- डाया-चुम्बकीय पदार्थ

  1. सोलेनॉयड की लम्बाई इसके व्यास की अपेक्षा होती है।
    (a) कम
    (b) अधिक
    (c) दोगुनी
    (d) तीन गुनी
    उत्तर- अधिक
  2. चुम्बकशीलता इकाई से कम नहीं होती है
    (a) बिस्मथ में
    (b) पीतल में
    (c) एन्टीमनी में
    (d) ताँबा में
    उत्तर- ताँबा में
  3. हैनरी-मीटर मात्रक है
    (a) चुम्बकीय वाहक बल
    (b). चुंबकीय फ्लक्स
    (c). रिलक्टैंस
    (d). चुंबकीयशीलता
    उत्तर-रिलक्टैंस
  4. सिलिकॉन रबर का मुख्य उपयोग है!
    (a). पावर केबिल का इन्सुलेशन
    (b). स्टील मिल
    (c). न्यूक्लियर पावर स्टेशन
    (d). ये सभी
    उत्तर- . ये सभी
  5. प्राकृतिक रबर (rubber) के साथ सल्फर मिलाकर गर्म करने की प्रक्रिया कहलाती है।

(b) वल्कैनाइजिंग
(c) वार्निशिंग
(d) फाइलिंग
(a) टैम्परिंग
उत्तर- वार्निशिंग

  1. कठोर रबर (hard rubber) का रासायनिक नाम क्या होता है?
    (a) सिडेराइट
    (b) एबोनाइट
    (c) बॉक्साइट
    (d) डोलेराइट
    उत्तर-एबोनाइट

14.कृत्रिम रबर (artificial rubber) किस रासायनिक पदार्थ से प्राप्त होता है?

(a) एबोनाइट
(b) सिडेराइट
(c) थर्मोप्लास्टिक विनायल हाई पॉलीमर
(d) बैकेलाइट
उत्तर- थर्मोप्लास्टिक विनायल हाई पॉलीमर

  1. कृत्रिम रबर (artificial rubber) के विघटन को कम करने के लिए क्या मिलाया जाता है?

(a) काला कार्बन
(c) तेल
(b) मोमन
(d) ये सभी

उत्तर-ये सभी

16.निम्न में से कौन-सा विद्युतरोधी पदार्थ खनिज कुचालक की श्रेणी में आता है?
(a). अभ्रक
(b). कॉटन
(c). संगमरमर
(d). a औरc दोनों
उत्तर- a औरc दोनों

  1. सिलिकॉन रबर का मुख्य उपयोग है
    (a) पावर केबिल का इन्सुलेशन
    (b) स्टील मिल
    (c) न्यूक्लियर पावर स्टेशन
    (d) ये सभी
    उत्तर- ये सभी
  2. वार्निश निम्न में से किस प्रकार के विद्युतरोधी पदार्थ के अन्तर्गत आता है?
    (a) ठोस विद्युतरोधी पदार्थ
    (b) द्रव विद्युतरोधी पदार्थ
    (c) गैस विद्युतरोधी पदार्थ
    (d) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-द्रव विद्युतरोधी पदार्थ
  3. अभ्रक की परावैद्युत सामर्थ्य होती है।
    (a) 5 से 10
    (b) 100 से अधिक
    (c) 100
    (d) 50 से 60
    उत्तर- 5 से 10
  4. अवस्था (states) के अनुसार अचालक (insulator) का/के प्रकार है/हैं
    (b) द्रव
    (d) ये सभी.
    (a) ठोस
    (c) गैस
    उत्तर- ये सभी
  5. निम्न विद्युतरोधी पदार्थों में से कौन-सा पदार्थ ठोस कुचालक के अन्तर्गत आता है?

(a) वल्कैनाइज्ड रबर
(c) हाइड्रोजन
(b) रेजिन
(d) ये सभी
उत्तर- वल्कैनाइज्ड रबर

  1. निम्नलिखित में से द्रव्य नहीं है

(a) लकड़ी
(c) प्रकाश
(b) वायु
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- प्रकाश

23.गैसीय अवस्था में कण
(a) एक निश्चित दिशा में गति करते हैं
(b) एक निश्चित क्रम में रहते हैं
(c) किसी भी दिशा में गति करते हैं
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- किसी भी दिशा में गति करते हैं

24.स्थान घेरता है
(a) गैस
(b) द्रव
(C) ठोस
(d) ये सभी
उत्तर- ये सभी

  1. निम्नलिखित में से कमरे के ताप पर ठोस रहता है
    (a) नाइट्रोजन
    (b) पोटैशियम परमैंगनेट
    (C). ब्रोमीन
    (d) हीलियम
    उत्तर- पोटैशियम परमैंगनेट

26.अधातुओं को तत्व भी कहा जाता है।

(a) ऋणविद्युती
(b) धनविद्युती
(C). उदासीन
(d). इनमें से कोई नहीं
उत्तर- ऋणविद्युती

  1. जिन ठोस पदार्थों के गलने पर उनके आयतन में वृद्धि होती है, उन पदार्थों का गलनांक दाब बढ़ने पर
    (a) घट जाता है
    (b) बढ़ जाता है
    (c) स्थिर रहता है
    (d) न ही बढ़ता और न ही घटता है
    उत्तर-घट जाता है
  2. बर्फ तथा जल हैं

(a) दो विभिन्न तत्व
(b) एक ही यौगिक की विभिन्न अवस्थाएँ
(c) मैटेलॉयड
(d) विभिन्न यौगिक
उत्तर- एक ही यौगिक की विभिन्न अवस्थाएँ

  1. निम्न में से किसका उपयोग मशीनों की वाइण्डिग में स्लाट वेज के रूप में किया जाता है!
    (a). लकड़ी
    (b). अभ्रक
    (c). डामर
    (d). ये सभी

उत्तर- लकड़ी

  1. निम्न में से कौन सा पदार्थ प्राकृतिक विद्युतरोधी पदार्थ नहीं है!
    (a). कांच
    (b). ईपाक्सी
    (c). पी. वी. सी.
    (d). सल्फर हैक्सा फ्लोराइड
    उत्तर- कांच
  2. कांच को निम्न में से किसके साथ मिश्रित नहीं किया जाता है!
    (a). अभ्रक
    (b). सिलिका
    (c). बोरान
    (d). सोडियम

उत्तर- अभ्रक

Electrician theory model paper 2022

Electrician theory important questions 2021 iti exams first year

Employability skills model paper 2021 iti exams

ITI 50+ MOCK TEST

Join telegram

Leave a Comment